Pages

Tuesday, 27 April 2010

गर्ग समाज सेवा समिति की बैठक आयोजित

रानीवाड़ा! कस्बे के वाल्मिकी आश्रम में रविवार को गर्ग समाज युवा सेवा समिति की मासिक बैठक मसराराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे ंविभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेषकर शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। समिति के सचिव ने समिति का वार्षिक हिसाब किताब का ब्योरा सदस्यों के समक्ष रखा। इस अवसर पर अशोककुमार जालेरा खुर्द, अशोककुमार हीरपुरा, अशोक कैर, सुमेरलाल पूरण, लवजीराम, भंवरलाल रूपावटी, जबराराम कोटड़ा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment