Pages

Saturday, 17 July 2010

नोडल अधिकारियों की बैठक 19 को

रानीवाड़ा ! शैक्षणिक गतिविधियों पर मोनिटरिंग को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक 19 जुलाई को पंचायत समिति सभा भवन में होगी। बीईईओ तोलाराम राणा ने बताया कि सातवीं कक्षा के सामान्य वर्ग के ऐसे छात्र-छात्रा जिन्होंने ७० प्रतिशत एवं एससी एसटी वर्ग में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, उनकी सूची बैठक में लानी आवश्यक है। इसी तरह एससी, एसटी, ओबीसी एवं अस्वच्छता का कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची, जुलाई 2010 की अध्यापक उपस्थिति एवं नामांकन सूचना, गत वर्ष की राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम में प्राप्त गेहूं, चावल एवं प्राप्त राशि की सूचना, 1 अप्रेल 2010 को विद्यालय में अवशष गेहूं, चावल एवं राशि की सूचना व एमडीएम में हैल्पर की सूचना निर्धारित प्रपत्र में संस्थाप्रधान एवं पोषाहार प्रभारी के मोबाइल नंबर व नाम सहित कार्यालय में जमा करानी आवश्यक है। सही समय पर उक्त जानकारी संकलित करवाने पर अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment