Pages

Saturday, 17 July 2010

परिवार नियोजन शिविर आयोजित

रानीवाड़ा!(17.07.2010) कस्बे की सीएचसी में शुक्रवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक सीएमओ डॉ. आत्माराम चौहान ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में सर्जन डॉ. प्रेमराज परमार ने ९५ महिलाओ एवं २ पुरूषों की नसबंदी की गई। विश्व जनसंख्या सप्ताह के तहत अभी तक ब्लॉक में ११० नसबंदी के ऑपरेशन किए गए है। शिविर में लक्ष्मीचंद, नरपतराम और महावीरसिंह सहित कई जनों ने सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment