Pages

Tuesday, 20 July 2010

सर्वेयर्स का प्रशिक्षण कल

रानीवाड़ा.(20.07.2010) भारत साक्षर २०१२ अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे करने के लिए नियुक्त सर्वेयर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से समिति सभाभवन में होगा। बीईईओ तोलाराम राणा ने बताया कि सर्वेयर्स की नियुक्ति एसडीएम के निर्देशानुसार की गई है। बुधवार सुबह १० बजे रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, आजोदर, जोड़वास, धानोल, बडग़ांव, जाखडी, दहीपुर, गांग, जालेरा खुर्द, मालवाड़ा, आखराड़, सूरजवाड़ा, सिलासन, कागमाला, चितरोडी एवं दोपहर २ बजे से सेवाड़ा, कोटड़ा, करवाड़ा, दांतवाड़ा, मेड़ा, रतनपुर, धामसीन, रोपसी, वणधर, कूड़ा, चाटवाड़ा, कोड़का, करड़ा के सर्वेयर्स का प्रशिक्षण रखा गया है।

No comments:

Post a Comment