Pages

Tuesday, 20 July 2010

योग शिविर शुरू

रानीवाड़ा. निकटवर्ती सांकड़ गांव में सोमवार से पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई जालोर के तत्वावधान में योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला संयोजक भागीरथ कुमार ने योग व प्राणायाम के अभ्यास करवाए। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह ने बताया कि इस दौरान आगामी १९ सितंबर को जालोर में प्रस्तावित बाबा रामदेव के कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment