Pages

Sunday, 1 August 2010

आदेश वापस लेने की मांग

रानीवाड़ा ! स्थानीय राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई ने ज्ञापन में सरकारी विद्यालयों में एसडीएमसी के स्थान पर एसएमसी के गठन के आदेश का विरोध दर्ज करवाया है तथा इन आदेशों को वापस लेने की मांग की है। विश्रोई ने बताया कि हाल राज्य सरकार ने ऐसे आदेश जारी किए है। इसके अलावा शिक्षक स्थानांतरण जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा से न करके अनिल बोर्दिया समिति की सिफारिश के अनुसार करने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को भेज गया। इस अवसर पर महादेवाराम देवासी, भागीरथराम कड़वासरा, ओखाराम देवासी, रूगनाथ जांगू, राजेंद्र साहृ व भेराराम गोदारा सहित कई शिक्षक 
उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment