Pages

Sunday, 1 August 2010

विद्यालयों का निरीक्षण किया

रानीवाड़ा ! भारत साक्षर सर्वे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रधान राधादेवी देवासी व बीईईओ तोलाराम राणा ने कई विद्यालयों को निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, प्रधान ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमपुरा, आजोदर, बडग़ांव व राबाउमावि बडग़ांव का निरीक्षण किया। इस दौरान पोषाहार कार्यक्रम व शिक्षण व्यवस्था सहित विभिन्न गतिविधियों के दौरान कमी पाई जाने पर संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मामा कॉलोनी बडग़ाव के अध्यापक पारसमल पुरोहित के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केंद्र आमपुरा व आजोदर का भी निरीक्षण किया। वहीं सर्वेयर्स को समय पर सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment