Pages

Wednesday, 18 August 2010

शिक्षकों के रिक्त पद को लेकर दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा
निकटवर्ती सिलासन के रामावि में शिक्षक की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 
समाजसेवी उकसिंह परमार ने बताया कि नव क्रमोन्नत रामावि में वर्तमान में 3 अध्यापक कार्यरत हंैं, जिसमें दसवीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हंै। लगभग 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हंै। मात्र 3 शिक्षक होने की वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इसमें से एक शिक्षक को तो भारत साक्षरता कार्यक्रम में लगा रखा है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में लग रहा है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र शिक्षकों के रिक्त पद भरने का निवेदन किया है। इस अवसर पर वरदाराम माली, बगदाराम, हीरसिंह, सादूलाराम, नागजी, भोमाराम भील, कांतिलाल, सांवलाराम संत, शंकराराम, सोनाजी, करणाराम लुहार, मूलाजी मेघवाल, मानसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment