शिक्षक संघ की बैठक कल
रानीवाड़ा! राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथ जांगु की देख-रेख में कस्बे की राउप्रावि में होगी। ब्लॉक मंत्री ओखाराम देवासी ने बताया कि 30 अप्रेल को संघ के प्रतिनिधियों के साथ बीईईओ की हुई समझौता वार्ता के दौरान हुई वार्ता में संवादहिनता व लंबित कार्यों के प्रति उदासीनता को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष महादेवाराम देवासी, प्रदेश संयुक्त मंत्री भागीरथ करवाड़सरा, जिलाध्यक्ष पूनमाराम सारण, जिला मंत्री लखमाराम चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक नैता जोगाराम सुथार समेत कई जने भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment