भंडारा कल
रानीवाड़ा ! निकटवर्ती जेतपुरा गांव की धरणीधर गोशाला में ब्रह्मलीन संत विश्वश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराज का भंडारा रविवार को आयोजित होने जा रहा है। मंहत रेवानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम के तहत शनिवार रात भजन संध्या व रविवार को ब्रह्म भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर रामकृष्णानंद ब्रह्मचारी अमरकंठक, गोपालानंद ब्रह्मचारी बैलखा, मोरारी चैतन्य ब्रह्मचारी नाभा पंजाब, गोविंदनंद ब्रह्मचारी मुंबई, अचुत्यानंद ब्रह्मचारी जुनागढ़, आनंद चैतन्य ब्रह्मचारी बागडिय़ा पंजाब, कैलाशानंद ब्रह्मचारी हरिद्वार, जयदेव स्वयरूप ब्रह्मचारी नायका, दिव्य स्वरूप ब्रह्मचारी गुजरात व संतोषानंद ब्रह्मचारी चंडीखोड़ उड़ीसा सहित कई संत महात्मा भाग लेंगे
No comments:
Post a Comment