Pages

Wednesday, 8 September 2010

घी के भावों में कमी

रानीवाड़ा& जालोर-सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संचालित जसमूल डेयरी ने बुधवार को घी के भावों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई है। डेयरी के प्रबंध निदेशक एम.एल. गरवा ने बताया कि जसमूल घी के टीन पैक के भाव में प्रतिलीटर १५ रुपए की कमी की गई है। इसी तरह टीन पैक घी के भाव ३७५० की जगह ३५२५ रुपए किए गए हैं। गरवा ने बताया कि यह भाव सिर्फ टीन पैक पर ही लागू होंगे, अन्य पैकिंग की दरें यथावत रहेगी।

No comments:

Post a Comment