Pages
▼
Friday, 10 September 2010
आवासीय विद्यालय के लिए प्रस्ताव भेजे
रानीवाड़ा ! विधानसभा क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में अनाथ, बेघर व असहाय बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करने को लेकर सरकार अतिशीघ्र कस्तुरबा गांधी विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है। एसएसए के बीआरपी भंवरसिंह राव ने बताया कि विधायक रतन देवासी की अनुशंषा पर रानीवाड़ा तहसील के मेड़ा व डूंगरी तथा जसवंतपुरा पंचायत समिति के राजपुरा ग्राम में आवासीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर विभाग को प्रस्ताव प्रेषित कर दिए गए हैं। इसी माह में इन विद्यालयों के लिए किराए पर भवन की व्यवस्था कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेड़ा की प्रस्तावित आवासीय विद्यालय में विषम र्भाैगोलिक परिस्थितियों के क्षेत्र से सौ से एक सौ बीस छात्र-छात्राएं प्रवेश लेगी, इसी तरह डूंगरी में भी ११५ से १५० तक प्रवेश संख्या बढऩे की संभावना जताई जा रही है। विधायक रतन देवासी ने बताया कि सरकार की यह योजना वैकल्पिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के तहत शुरू की गई है।
No comments:
Post a Comment