यूथ कांग्रेस के चुनाव संपन्न
रानीवाड़ा !(10.09.2010) यूथ कांग्रेस के चुनावों के चौथे दिन गुरुवार को 9 ग्राम पंचायतों की इकाइयों के चुनाव हुए। एईओ परसराम ढाका ने बताया कि रानीवाड़ा खुर्द में नामांकन पत्र जमा नहीं होने से वहां चुनाव नहीं करवाया गया। आत्मानंद सेवा संस्थान में चल रहे चुनावी दौर में आज पूरे दिन लोगों का लवाजमा रहा। शुक्रवार को सरनाऊ, दाता, सांकड़ एवं नैनोल ग्राम पंचायतोंं के चुनाव करवाए जाएंगे। एआरओ मृगेश मेहता के साथ जिला उपाध्यक्ष गणेश देवासी, हरजीराम मारूवाड़ा, जिला महासचिव गंगाराम खींचड़, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पुरोहित, सर्जनसिंहऔर पुनमाराम सहित कई कार्यकर्ता चुनावों में सहयोग कर रहे है।
No comments:
Post a Comment