बैठक में सम्मान समारोह को लेकर चर्चा
रानीवाड़ा!आंजणा प्रतिभावान समाज समारोह कमेटी की बैठक रविवार को आंजणा छात्रावास में हुई। संयोजन हिंदूराम ने बताया कि सम्मान समारोह 1 नवंबर को चौधरी छात्रावास में महंत लहर भारती महाराज सूरजकुंड बडग़ांव के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आज बैठक में सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्व सम्मति से निर्णय लेकर प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। कक्षा 8 में ७५ प्रतिशत, छात्रा वर्ग में ७० प्रतिशत, कक्षा 10वीं व 12वीं में छात्र वर्ग में 65 प्रतिशत एवं छात्रा वर्ग में 60 प्रतिशत अंक को न्यूनतम पात्रता माना है। बैठक का संचालन पूंजाराम चौधरी ने किया।
No comments:
Post a Comment