Pages

Tuesday, 28 September 2010

फिर भी दो दिन में मिल रहा है पानी

रानीवाड़ा& उपखंड मुख्यालय के वाशिंदों को अच्छी बारिश होने तथा कुओं में पर्याप्त पानी के बावजूद अपर्याप्त पेयजल मिल रहा है। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने बताया कि बारहमासी सुकळ नदी क्षेत्र में बने जलदाय विभाग के कुओं में भरपूर पानी होने के बावजूद अनियमित रूप से बिजली कटौती से कस्बे में पर्याप्त पानी का वितरण नहीं किया जा रहा है। नलकूप में भरपूर पानी होने के बावजूद दो दिन के अंतराल पर जलापूर्ति की जा रही है, वह भी मात्र बीस मिनट। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए हैण्डपंपों व कृषि कुओं के चक्कर काटने को विवश होना पड़ रहा है। देवल ने बताया कि जलदाय विभाग के कुप्रबंधन के चलते लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment