Pages
▼
Wednesday, 8 September 2010
चिकित्सक बढ़ाने की मांग
रानीवाड़ा& पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल टीमों की सुविधा शुरू करने और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की। देवल ने कहा कि रानीवाड़ा, मालवाड़ा, करड़ा, सूरजवाड़ा, रोड़ा, कैर, बडग़ांव, जसवंतपुरा क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप फैला है। मलेरिया व वायरल बुखार से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं चिकित्सा विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। गांवों व ढाणियों में मलेरिया व मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बावजूद डीडीटी छिड़काव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्ष 1991 व 1998 में इसी तरह बीमारियों का प्रकोप बढ़ा था, तब राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के लिए गांव व ढाणियों में मोबाइल सेवाएं प्रदान की थी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कमेटी बनाकर पंचायत स्तर पर मोबाइल टीमों के साथ बीमारियों की जांच करवाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment