निकाली मशाल रैली
रानीवाड़ा& कस्बे में हीरो होंडा कंपनी के सौजन्य से कॉमनवैल्थ गैम्स के आयोजन को लेकर मशाल रैली का आयोजन किया गया। कंपनी के स्थानीय डीलर हीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार को हीरो होंडा की 51 मोटरसाइकिलों के साथ दर्जनों चार पहिया वाहनों की रैली को एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने झंडी बताकर रवाना किया। यह रैली कॉमनवैल्थ खेलों में आपसी सौहार्द तथा खेल भावना को विकसित करने को लेकर कंपनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रेमाराम चौधरी, थानाधिकारी दिनेशकुमार, उम्मेदसिंह, जब्बरसिंह, मोटाराम चौधरी, महिपाल चौधरी, राहुल वैष्णव, नारणाराम चौधरी, जगदीश त्रिवेदी, सोनाराम चौधरी सहित कई लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment