गरबा नजदीक तैयारियों की बैठक
रानीवाड़ा. निकटवर्ती चिमनगढ़ में शिव शक्ति गरबा मंडल की बैठक संयोजक गोदाराम चौधरी के सानिध्य में हुई। जिसमें इस वर्ष भी गरबा आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर मंडल के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर हिरालाल, जगाराम, भगराज, दिनेश जोशी, मफतलाल, करण, शिवलाल जोशी, कृष्ण कोदला सहित कई जने उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment