धोराढाल में हैंडपंप खुदवाया
रानीवाड़ा . कस्बे में धोराढाल के गोगा मंदिर में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सरपंच गोदाराम देवासी ने हैडपंप खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। समाजसेवी सज्जनसिंह राव ने बताया कि मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल समस्या गहराई हुई थी। इसके समाधान को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रतन देवासी से हैडपंप स्वीकृत कराने की मांग की थी। विधायक की अनुशंषा पर शनिवार को सरपंच गोदाराम देवासी ने हैडपंप कार्य का शुभारंभ किया। खुदाई के दौरान हैडपंप में मीठा पानी निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। इस अवसर पर ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, लवजीराम जोशी, मुकेश जोशी, प्रतापाराम श्रीमाली, ईश्वरलाल, परखाराम चौधरी, कुलदीपसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment