रामरसोड़े का हुआ समापन
रानीवाड़ा! जलाराम धाम में चल रहे रामरसोड़े का गुरूवार को समापन हुआ। जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव ने बताया कि संस्था द्वारा गत दो माह से यह राम रसोड़ा संचालित किया जा रहा था। इस दौरान धार्मिक स्थल रामदेवरा, शिकारपुरा, सुंधामाता, क्षेमंकरी माता, ब्रह्मधाम आसोतरा एवं माता राणी भटियाणी जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं को निशुल्क अल्पाहार, भोजन, दवाई एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था प्रदान की गई। समापन समारोह के दौरान निकटतम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर पाताराम प्रजापत, मसरूराम आखराड़, पारसमल जीनगर, कुलदीपसिंह, राहुल वैष्णव, जितेंद्र जोशी, देवाराम राणा, प्रभुराम देवासी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment