Pages

Tuesday, 28 September 2010

मोबाइल सेवाएं हुई बाधित

रानीवाड़ा . कस्बे में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा में तकनीकी खराबी के चलते उपभोक्ताओं को परेशान हो रही है। कस्बे के पुराने दूरसंचार कार्यालय में लगे टॉवर की बैटरियां खराब होने से यह समस्या पैदा हुई है। विभाग बैटरियों को बदल नहीं रहा है। ऐसे में जब भी बिजली आपूर्ति ठप होती है, तब दूरसंचार की सेवाएं स्वत: ही बंद हो जाती हंै। इस समस्या के समाधान को लेकर कस्बे के उपभोक्ताओं ने सिरोही डीजीएम सहित विभाग के आला अधिकारियों को पत्र भी लिखे, परंतु कोई समाधान नहीं हो पाया है। टॉवर के साथ लगा हुआ स्वचालित जनरेटर भी लंबे समय से खराब पड़ा है। विभाग की ओर से इसका रख रखाव नहीं हो रहा है।

No comments:

Post a Comment