Pages

Friday, 17 September 2010

चौथे दिन भी बंद रहा स्कूल

रानीवाड़ा
निकटवर्ती आजोदर की राउप्रावि के प्रधानाध्यापक का तबादला प्रकरण दिनो-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को चौथे दिन भी विद्यालय में अध्ययन कार्य नहीं हो पाया। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध दर्ज किया। गुरुवार को इन आंदोलनरत विद्यार्थियों को एसडीएम सहित थानाधिकारी ने भी समझाने की कोशिश की, परंतु तबादला रद्द करने की जिद पर उन्होंने विरोध जारी रखा। इस मामले में सवेरे 11 बजे विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने विद्यालय के बाहर शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुतला जलाया। इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षामंत्री को पत्र प्रेषित कर प्रधानाध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग की है। इस घटना को लेकर विधायक रतन देवासी ने बताया कि अन्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी व समायोजन को लेकर नियमानुसार, जनहित में पारदर्शिता रखकर तबादले किए गए हैं। किसी जाति विशेष को लक्ष्य बनाकर एक भी तबादला नहीं किया गया है। तबादलों को लेकर कुछ लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है।

No comments:

Post a Comment