Pages

Friday, 17 September 2010

सीआरसीएफ होंगे मुक्त

रानीवाड़ा ! सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक रानीवाड़ा में लगे समस्त सीआरसीएफ को जिला परियोजना समन्वयक ने मूल विभाग में भेजने को लेकर कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीआरपी भवंरसिंह राव ने बताया कि शासन उपसचिव प्राथमिक शिक्षा के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक श्यामसुदंर सोलंकी ने निर्देश जारी कर रानीवाड़ा ब्लॉक में शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सीआरसीएफ को मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए हैं। राव ने बताया कि इस तरह रानीवाड़ा ब्लॉक के वणधर में कार्यरत लाधुराम खिलेरी, जाखड़ी के दिनेश पुरोहित, धामसीन के भगवतसिंह, गांग के जालाराम परिहार, कागमाला चेतन कुमार विश्रोई, मालवाड़ा के भाखराराम विश्रोई, करड़ा के हंजाराम राणा एवं रानीवाड़ा खुर्द के मेवाराम देवासी को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त करने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment