कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रानीवाड़ा! कलेक्टर के.के. गुप्ता ने पंचायत समिति परिसर में निर्माणाधीन राजीवगांधी आईटी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा व सहायक अभियंता विमलेश राठौड़ से भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी लेकर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में समिति कार्यालय में बैठक का आयोजन कर महानरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक के बाद गुप्ता खोडेश्वर महादेव मंदिर के दर्शनार्थ जाविया पहुंचे, वहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर झरनों का अवलोकन किया। इस दौरान तहसीलदार खेताराम सारण, बीडीओ ओमप्रकाश शर्मा सहित कई जने उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment