Pages
▼
Tuesday, 19 October 2010
रंजिश में अधेड़ की हत्या
रानीवाड़ा! निकटवर्ती भाटवास में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि भवंर पुत्र जवार राव ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार रात को गांव के पास नागणेशी माता मंदिर में भजन कीर्तन के लिए जा रहे वेनाराम पुत्र जवार और भूर पुत्र देवा पर गांव के पास भाटवास निवासी भूर पुत्र उका, कमलेश पुत्र भूर व बबीदेवी पत्नी भूर राव ने लाठियों व धारियों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रानीवाड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां इनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गुजरात रेफर कर दिया। गुजरात ले जाते समय बीच रास्ते में ही वेनाराम पुत्र जवार की मौत हो गई। गुरुवार सवेरे डीएसपी देवेंद्र शर्मा ने मौके का मुआयना कर मामला धारा 302 के तहत दर्ज कर आरोपियों को दस्तयाब कर दिया है।
No comments:
Post a Comment