Pages

Wednesday, 20 October 2010

स्काउट शिविर का समापन

रानीवाड़ा ! राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड उपसंघ मालवाड़ा के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सिलेश्वर महादेव मंदिर, सिलासन में संपन्न हुआ। शिविर संचालक हंजारीमल माली ने इस दौरान स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, स्टे्रचर सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उकसिंह परमार, पुखराज जीनगर, वरदाराम माली, बुद्धाराम विश्रोई, डॉ. वागाराम सुथार, चौथाराम सोलंकी, मुकेशकुमार सहित कई जनों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment