Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 6 March 2010

किसान की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर


रानीवाड़ा निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुंदाऊ की कबूली की ढाणी में किसान परिवार में जन्मी वादु विश्नोई की प्रतिभा काबिले तारीफ है। वादु ने स्कूली शिक्षा के दौरान खो-खो खेल प्रतियोगिता में कई कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र सहित जिले के खो-खो प्रेमियों का दिल जीता है। सांकड़ गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययन के दौरान उसने सर्व प्रथम दयालपुरा में आयोजित जिला स्तरीय, बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय व कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले समेत राज्य को गौरवान्वित किया। इसी तरह नवम कक्षा में अध्ययन के दौरान भीनमाल में आयोजित जिला स्तरीय, सांगरिया हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय एवं लुधियाना पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। खो-खो खेल प्रेमियों के लिए वादु का नाम जाना-पहचाना नाम है।

विश्नोई ने बताया कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहन नहीं मिलने से खेल जगत को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिले में इन बिखरी हुई प्रतिभाओं की पहचान जौहरी ही कर सकता है। खेल जगत को ऐसे जौहरी पुरूषों की आवश्यकता है। उनकी हार्दिक इच्छा है कि जिले में खो-खो गेम्स के लिए आवश्यक संसाधन व प्रशिक्षक की व्यवस्था राज्य सरकार करें, ताकि इन प्रतिभाओं को ऊंचा मुकाम हासिल हो सके।

- गुमानसिंह राव

Friday 5 March 2010

करवाड़ा गांव में चारा डिपो नहीं खुलने से पशुपालक परेशान

करड़ा !निकटवर्ती करवाड़ा गांव में काफी समय गुजर जाने पर भी प्रशासन द्वारा अभी तक चारा डिपो नही खेला गया है। इस वर्ष अकाल पडऩे से क्षेत्र के पशुपालकों को नाममात्र भी चारा नसीब नही हुआ है।
इसके चलते पशुपालकों को चारे के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा चारा डिपो खोलने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जबकि करवाड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति है। चारे के अभाव में पशुपालक मनमाने दाम पर चारा खरीदकर अपने पशुओं का बचाने में लगे हुए हैं। समय रहते चारे की व्यवस्था नहीं हुई तो पशुपालकों को अपने पशुओं को भगवान भरोसे छोडऩे को मजबूर होना पड़ेगा।

कुतर के भाव आसमान पर

चारे के अभाव में कुतर के भावों में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते गांवों में रेत मिली कुतर के भाव प्रतिकिलों सात से आठ रूपया हो गया है। ऐसे में अब पशुपालकों के समक्ष अपने पशुओं को संभालना परेशानी भरा हो गया है। वे इन्हेंं छोडऩे को मजबूर हो रहे हैं।

-पशुपालक पिछले दो -तीन माह से चारे के लिए मारे -मारे घूम रहे हैं, लेकिन चारा नहीं मिल रहा है जिसके चलते चारे के लिए पशुपालकों का पलायन जारी है। वहीं चारे व पानी के अभाव में अब पशुधन को बचाना चुनौती बनी हुई है।

-रतनाराम जाट व केसाराम देवासी, पशुपालक, करवाड़ा

-चारे की समस्या के चलते पशुधन काल कलवित हो रहा है। अभी भी अगर चारे का डिपो खोला जाये तो पशुपालकों को चारे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

-मानीदेवी,अध्यक्ष, जीएसएस, करवाड़ा

दूरसंचार सेवाए ठप

रानीवाड़ा !निकटवर्ती बडग़ांव ग्रामपंचायत में पखवाड़े भर से बीएसएनएल की लैंड लाईन सेवा ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपसरपंच शब्बीर हुसैन बोहरा ने बताया कि लैंड लाईन की सेवा दुरस्त करने को लेकर उन्होंने कई बार लिखित व मौखिक रूप से दूर संचार अधिकारी रानीवाड़ा को सूचित किया, परंतु सेवाए बहाल नही हो पा रही है। दूर संचार कार्यालय ने बताया कि बडग़ांव एक्सचेंज में तकनीकी खराबी के चलते सेवाए प्रभावित हो रही है।

वार्डसभा आज

रानीवाड़ा! कस्बे की ग्राम पंचायत में वार्ड सभा का आयोजन सरपंच गोदाराम की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया जाएगा। वार्ड सभा में कस्बे के विभिन्न मौहल्लों की समस्याओंं व उनके समाधान के बारे में चर्चा की जाएगी। कस्बें की रोशनी, सफाई, यातायात, अवैध कब्जों सहित पंचायत की भूमि की पैमाईश करने के विषय पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिए जाएगें।

बैठक संपन्न

रानीवाड़ा &कस्बे के रामदेव मंदिर में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक रानीवाड़ा प्रभारी अर्जुनराम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सदस्यता ग्रहण करने वाले नए कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। इस अवसर पर सांचोर प्रभारी लक्ष्मण कालमा, जालोर प्रभारी अमराराम ने भी भाग लिया।

छात्रा को मिला इंस्पायर्ड अवार्ड

रानीवाड़ा!निकटवर्ती संतोष विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय जाखड़ी की छात्रा लक्ष्मी कुमारी चौधरी को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंसपायर्ड अवार्ड दिया गया है। छात्रा को पांच हजार रूपए का चैक एवं प्रशस्ति पत्र संस्था प्रधान गिरधारीसिंह के द्वारा प्रदान किया गया।

किसानों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

रानीवाड़ा! क्षेत्र के किसानों ने विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सेणीदान चारण ने बताया कि किसानों को जायद की फसल के लिए आठ घंटे कृषि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को विद्युत बील फ्लेट रेट या मीटर प्रणाली को एच्छिक की जाए। ताकि किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक भार से गुजरना ना पड़े। फसली बीमा योजना के तहत जिन किसनों की खरीफ की फसल में नुकसान हुआ था। उनकों फसली बीमा अविलंब दिलाया जाए। किसानों की समस्या का समाधान नही होने पर किसान को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा।

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

रानीवाड़ा निकटवर्ती ग्राम मालवाड़ा के श्री पीथाराम आश्रम २८ फरवरी को मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक गोवाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष ने ललित डाबी का प्रथम प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने पर समिति का अभिनंदन किया गया एवं सभी का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर आगामी ७ से ८ मार्च को होने वाले पीथारामजी के वार्षिक मेले में सहयोग करने की सदस्यों से अपील की गई। इस मौके पर चेतनपुरी महाराज, कांतिलाल वाघेला, जगदीश पंचाल, धुखाराम डाबी, पोपटलाल वाघेला, हंसाराम परमार, पांचाराम, कृष्ण चौहान, राकेश भाटीया, लक्ष्मण वाघेला समेत समाज के कई लोगों ने भाग लिया।

Sunday 28 February 2010

अध्यापकों को दिए निर्देश

रानीवाड़ा. बीईईओ Tolaराम राणा ने अकाल राहत के अंतर्गत विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराने वाले एसडीएमसी अध्यापकों को जल्द से जल्द पारित सुदा मस्टररोल प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। जिससे शौचालयों पर लगे मजदूरों को समय पर भुगतान किया जा सके। उन्होंने बतााय कि समय पर मजदूरों को भुगतान नहीं करने पर समस्त जिम्मेदारी एसडीएमसी की रहेगी।

परीक्षाएं ३ से

रानीवाड़ा. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति के निर्देशानुसार इस वर्ष होने वाली स्नातक २०१० की मुख्य परीक्षा का केंद्र श्री रघुनाथ विश्रोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा में रहेगा। सहायक केंद्राधीक्षक एम.एल. मेघवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र भीनमाल होगा एवं नियमित विद्यार्थिओं की परीक्षाएं स्थानीय कॉलेज मे 3 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र कार्यालय समय में कॉलेज से प्राप्त किए जा सकते हैं।