Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 10 July 2010

शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण

रानीवाड़ा! क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान दानदाताओं के सहयोग से शिक्षण सामग्री का वितरण भी करवाया जा रहा है। मालवाड़ा के राजकीय लाधाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में दानदाता वस्तुपाल जैन की ओर से एसडीएम कैलाशंचद्र शर्मा ने पांच सौ ज्यादा छात्र-छात्राओं को निशुल्क उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया। एसडीएम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियोंं में उत्साह की वृद्धि होती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान हेमराज गोदारा ने किया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिवाली काबा, परखाराम भील, डॉ. मांगीलाल विश्नोई, मफाराम मेघवाल, रेखाराम चौधरी, मोहनलाल त्रिगर, नागजीराम भील, वगतसिंह और शंकरलाल पुरोहित सहित कई लोगों ने भाग लिया। इसी प्रकार निकटवर्ती राप्रावि ऊंट का धोरा में सरपंच दिवालीदेवी राणा व अन्य जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक मगनलाल भाट ने बताया कि दानदाता वस्तुपाल जैन व सुजानाराम राणा द्वारा कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

जांच की मांग

रानीवाड़ा ! करवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच गणपतसिंह ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर करवाड़ा गांव में चार दिन पूर्व हुई बरसात से क्षतिग्रस्त एनीकट के निर्माण कार्य की जांच करने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इस एनीकट के बह जाने से काफी खेतों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

बीईईओ ने दिए निर्देश

रानीवाड़ा! ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तौलाराम राणा ने समस्त नॉडल अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर अनामांकित व ड्राप आउट बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए शिक्षा मित्र केंद्र, आवासीय ब्रिज कोर्स एवं गैर आवासीय ब्रिज कोर्स संचालित करने के प्रस्ताव 15 जुलाई से पूर्व बीईईओ कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रेषित करने को कहा है।

विरोध के स्वर

रानीवाड़ा& निकटवर्ती पूरण गांव के राउप्रावि इंद्रा कॉलोनी में चल रही कक्षा छह से आठ को निकटवर्ती रामावि में समायोजन करने को लेकर विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर एकीकरण का विरोध जताया है। सरपंच राजीदेवी ने बताया कि दोनों विद्यालयों के मध्य दूरी एक किमी से ज्यादा होने के बाद कुछ लोगों ने जान-बूझकर इन कक्षाओं का समायोजन करवाया है।, जिससे इंद्रा कॉलोनी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विज्ञान संकाय शुरू

रानीवाड़ा ! मालवाड़ा कस्बे के राउमावि में विज्ञान संकाय खुलने से अभिभावकों ने विधायक रतन देवासी का आभार जताया है। प्रधानाचार्य पुखराज जीनगर ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष २०१०-११ में विज्ञान संकाय में प्रवेश शुुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जीव विज्ञान में जो विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 15 जुलाई पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करवा दें।

बैठक सम्पन्न

रानीवाड़ा
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2010 के तहत सीटीएस का प्रशिक्षण गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सर्वेयर व सुपरवाइजरों को सर्वे कार्य के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। प्रशिक्षण में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, बीईईओ तोलाराम राणा, एडीपीसी श्यामसुंदर सोलंकी ने प्रशिक्षण में भाग लेकर कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीआरसीएफ झालाराम परिहार ने संभागियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर भंवरसिंह राव, गोरखाराम सुथार, भगवतसिंह रायथल, चमनाराम देवासी, बाबूलाल विश्नोई, खीयाराम विश्नोई, दीपक विश्नोई सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

Friday 9 July 2010

गोधाम पथमेड़ा का होगा स्थानांतरण


रानीवाड़ा
गो सेवा, गो संवर्धन व गो संरक्षण के क्षेत्र में समूचे देश में प्रसिद्ध गोधाम पथमेड़ा का मुख्य कार्यालय अब सांचौर के पथमेड़ा गांव से सिरोही जिले के केसुआ गांव में स्थानांतरित होने जा रहा है। अब गोधाम द्वारा देश में संचालित सैकड़ों गोशालाओं की मॉनिंटरिंग केसुआ में नवनिर्मित अभिनव ब्रज मंडल से होगी। इसी के साथ यहां पल रहा गोवंश भी केसुआ ले जाया जाएगा। 

पथमेड़ा में केवल बीमारू गायें रहेंगी। यह निर्णय गोधाम पथमेड़ा के ट्रस्टियों की बैठक में सर्वसम्मति व ध्वनिमत से लिया गया। धाम के संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज की निश्रा में आयोजित इस बैठक में कई संत-महात्मा सहित ट्रस्टीगणों ने भाग लिया। इस निर्णय के बाद जिले के गोभक्तों को भी सदमा लगा है। पथमेड़ा में स्थित मुख्यालय के कारण जालोर को देश भर में अलग पहचान मिली थी और यह एक राष्ट्रीय केंद्र बन गया था।

संचालन अब केसुआ से : पथमेड़ा गोशाला का मुख्यालय अब सिरोही जिले के केसूआ में होगा। इसके लिए अभिनव ब्रज मंडल बनाया गया है। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य केशाराम सुथार ने सिरोही जिले के केसुआ में नवनिर्मित अभिनव ब्रज मंडल में गोधाम पथमेड़ा का मुख्यालय स्थानांतरण करने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर सभी सदस्यों ने एक राय होकर प्रस्ताव पारित किया। 

केवलराम पुरोहित ने गोधाम पथमेड़ा के समस्त गोवंश के रखरखाव को लेकर केसुआ में छाया-पानी की व्यवस्था करने की बात कही। भाखराराम विश्नोई ने गोधाम पथमेड़ा द्वारा संचालित समस्त शाखाओं की सम्पूर्ण व्यवस्था, निर्देशन एवं अन्य कार्यों की देख-रेख के लिए अभिनव मंडल से ही कराने की बात कही।

कैसा है अभिनव ब्रज मंडल

सिरोही जिले की मंडार उपतहसील के केसुआ गांव के पास सुंधामाता पर्वत के पीछे स्थित धोरों में इस संस्था को स्थापित किया गया है। इस संस्था का शिलान्यास 2002 में महाराज श्री के करकमलों से किया गया था। परिसर में हजारों की तादाद में औषधिय पौधों के साथ प्रचुर मात्रा में गोवंश के लिए चारा उत्पादन करवाया जा रहा है। संस्था ने दानदाताओं के सहयोग से यहां विशाल बांध का निर्माण करवाया है। इसी परिसर में एक माध्यमिक विद्यालय भी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें उच्च श्रेणी की परंपरागत वैदिक शिक्षा के साथ तकनीकि शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। भव्य भवनों को पुरातन शैली के साथ निर्मित किया गया है। संत महात्माओं के लिए स्थाई कुटीरों का निर्माण भी किया गया है। इस ब्रज मंडल को देखकर बाबा रामदेव भी प्रसन्न हुए थे। अभिनव ब्रज मंडल को स्थापित करने में गत पांच वर्षों से देखरेख करने वाले सुमनसुलभ ब्रह्मचारी ने बताया कि जालोर जिले के धूलिया से लगाकर सिरोही जिले के केसुआ गांव तक सुंधामाता पर्वत के पिछवाड़े में स्थित हजारों बीघा बंजर धोरों में गोवंश के सवंर्धन व संरक्षण का कार्य करने के लिए एक वृहत कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही कामधेनू विश्वविद्यालय की रूपरेखा बनाकर स्वीकृति के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन को भेजा गया है। बैठक में आय व्यय का ब्योरा देते हुए सीए गुप्ता ने बताया कि संस्था पर अभी विभिन्न संस्थाओं की आठ करोड़ की देनदारी है। इस देनदारी को कम करने को लेकर सदस्यों में चर्चा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य ज्ञानांनद महाराज, प्रबंध निदेशक गोविंद ब्रह्मचारी, सुमनसुलभ ब्रह्मचारी, मनसुख ब्रह्मचारी, भाखराराम विश्रोई, केवलराम पुरोहित, प्रवीणकुमार, मेघराज, घेवरचंद, केसाराम सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

जुओं से है परेशान

गोशाला को स्थानांतरित करने का यह निर्णय गोधाम में पनप रही जुओं के कारण लिया गया है। गोधाम के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनम राजपुरोहित ने बताया कि पथमेड़ा में संचालित गोशालाओं में जुएं पनपने लगी हैं। इससे गायों को परेशानी हो रही है। बैठक में पथमेड़ा में संचालित गोशालाओं में पल रहे गोवंश के बाड़ों में राक्षसी जुओं की अत्यधिक मात्रा पैदा होने पर चिंता जताई गई। इन जुओं से निजात पाने के लिए गोवंश को अतिशीघ्र अभिनव ब्रज मंडल केसुआ में नवनिर्मित गोशाला में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। गोधाम पथमेड़ा में तीन वर्ष तक गायों के बाड़ों में चारा उगाने का निर्णय लिया गया, ताकि जुओं से निजात मिल सके। इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।

पथमेड़ा की पवित्रता रहेगी बरकरार

सांचौर तहसील में गोधाम द्वारा संचालित केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए सीमित प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति को लेकर गणपतलाल सुथार ने प्रस्ताव पेश किए। वर्तमान में संचालित गोधाम पथमेड़ा की पवित्रता एवं परिसम्पत्तियों की सुरक्षा को लेकर मेघराज मोदी ने प्रस्ताव पेश कर कहा कि आनंदवन पथमेड़ा में एक साधक व दो कर्मचारी सहित सामान्य कार्यालय यथावत रखने की बात पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इसी प्रकार पथमेड़ा में संचालित गोधाम पथमेड़ा में बीमार गोवंश की सेवा को लेकर चल रही धनवंतरी गोशाला को यथावत रखने पर भी सभी सदस्यों ने सहमति जताई। वरिष्ठ सदस्य गुमानसिंह राव ने गोधाम परिसर में संत सेवा केंद्र व देव आराधना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था यथावत रखने की बात पर भी सभी सदस्यों ने सहमति जताई। ट्रस्टी मंछाराम परिहार ने केसुआ में भूमि समतलीकरण के लिए एल एंड टी कंपनी का बुलडोजर क्रय करने का प्रस्ताव पेश किया।

दुधारू गोवंश होगा वितरित

गोधाम में पल रही सैकड़ों की तादाद में दूधारू गोवंश को गो प्रेमियों को वितरण करने को लेकर जानकीप्रसाद गुप्ता ने प्रस्ताव पेश किया। सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर राय प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्था द्वारा संचालित गो रस डेयरी भंडार के सदस्यों को ही प्राथमिकता के तौर पर निशुल्क दुधारू गोवंश देने का निर्णय लिया गया।

गो भक्तों के लिए सदमा

गोधाम से जुड़े सांचौर तहसील के हजारों गो भक्त मुख्यालय परिवर्तन को लेकर सदमे की स्थिति में हैं। संस्था के इस निर्णय से अब गोधाम की सम्पूर्ण व्यवस्था का संचालन केसुआ स्थित अभिनव ब्रज मंडल से होगा। लगभग सत्रह वर्षों से गो सेवा में कार्य कर रहे गोधाम पथमेड़ा का नाम सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। प्रबंध निदेशक गोविंद ब्रह्मचारी के अनुसार जुलाई माह के अंत तक मुख्यालय पूर्ण रूप से स्थानांतरित हो जाएगा। संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज का आगामी चातुर्मास अभिनव ब्रज मंडल में ही आयोजित किया जाएगा।

Thursday 8 July 2010

चिकित्सा कर्मियों ने दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा
कस्बे में संदीप लोढ़ा की मौत के मामले में बुधवार को ब्लॉक सीएमओ डॉ. एआर चौहान की अध्यक्षता में चिकित्सा कर्मियों की बैठक हुई। इसमें सबसे पहले लोढ़ा के असामायिक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में सभी ने एसडीएम कार्यालय में जाकर संदीप लोढ़ा की संदिग्ध मौत में लिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान डॉ. एआर चौहान, डॉ. हरीश जीनगर, डॉ. रघुनंदन विश्नोई, डॉ. गजेंद्रसिंह देवल, डॉ. लोकेश तिवारी सहित रमेश चंद्र, लक्ष्मीचंद, बाबुलाल चौधरी, अरविद कुमार, सुरेंद्र जोशी, कैलाश रावल, नरपतदान चारण और नीतिन वैष्णव सहित कई चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

Wednesday 7 July 2010

अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू

रानीवाड़ा।
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत चल रहे सीटीएस प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाईजर एवं सर्वेयर के विरूद्ध बीईईओं तोलाराम राणा ने कडी कार्रवाई शुरू कर दी है। नॉडल अधिकारी किशनलाल कोली ने बताया कि ३ से 7 जुलाई तक चलने वाले सीटीएस प्रशिक्षण शिविर में ५ व 6 जुलाई को नो कर्मचारियों ने अनुपस्थिति दर्ज करवाई। उक्त कर्मचारी ठाकराराम करडा, अनीता चाटवाड़ा, मुकेश सिलासन, सुधीर चारा, हरचंद दुधवट, जयकिशन सेवाडिया, नरसाराम डोडवाडिया, बाबुलाल धामसीन, मोहब्बतसिंह धामसीन, हीरसिंह खाखरीया, शांतिलाल वगतापुरा, चेलाराम रामपुरा, अशोक जोडवास, अमीराम जोशी धामसीन, सुरेशाकुमार रानीवाड़ा खुर्द के विरूद्ध राजस्थान सीसीए नियम १९५८ की धारा 17 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बैठक सम्पन्न

रानीवाड़ा।
कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसर की बैठक तहसील संयोजक राजेश त्रिवेदी की देख रेख में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम संदीप लोढ़ा के असामयिक मौत होने पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धाजंली प्रकट की गई। बाद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री को संदीप लोढ़ा की मौत में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। सहसंयोजक नंदकिशोर जोशी ने पुलिस की धीमी पडताल पर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने की चैतावनी दी। इस अवसर पर श्रवण जीनगर, रमेश गीगल, देवीचंद जीनगर, कृष्ण पुरोहित, सतीश त्रिवेदी, अखाराम चौधरी, करणाराम प्रजापत, निरजंन वैष्णव सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

जलाशय हुए लबालब

रानीवाड़ा।
उपखंड क्षेत्र में कल रात्री को मध्यम दर्जे की बरसात होने से कई नदी व नालों में पानी बहने के समाचार मिले है। दर्जनों एनीकट, नाडे व नाडिया पानी से लबालब भर गए है। जलाशयों की भौतिक स्थिति को देखने के लिए आज एसडीएम कैलाशंचद्र शर्मा ने कई गांवों का निरीक्षण किया। जालेरा कलां के एनीकट का निरीक्षण करने पर एनीकट लबालब होना पाया गया। साईड की दीवारों से पानी के लीकेज होने पर उन्होंने बीडीओं को तुरंत तकनिकी टीम वहां भेजकर लीकेज दूरस्त करने के निर्देश दिए। यह एनीकट सोमवार रात्री को बरसात से ऑवरफ्लो हुआ था। इसके भर जाने से किसानों के कृषि कुओं में भूजल चार्ज होने की आशा जगी है। शर्मा ने प्रधान राधादेवी के साथ जालेरा खुर्द के सापलाई बांध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर ऑवरफ्लो की जानकारी लेकर पानी निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बांध में इस समय साढे छ: फूट पानी आने की जानकारी दी गई।
इसी तरह अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे है। उपखंड के ग्रामीण क्षैत्र से आ रही खबरों के अनुसार मेडा का नाला भी कल रात्री को तीन घंटे तक चला। सिलासन व तावीदर बांध में भी पानी आने के समचार मिले है। लंबे समय से सुखी पड़ी जेतपुरा की सुकल नदी में भी पानी बहने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि जेतपुरा बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। सूरजवाड़ा के पास भी बहने वाली नदी में पानी की आवक शुरू होने से किसानों को राहत महसूस हुई है। मौखातरा गांव के नाले में कल रात्री को पानी की तेज आवक होने से भीलों की ढाणी में पानी घुस जाने से जन जीवन प्रभावित होने के समाचार मिले है। प्रशासन को जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पटवारी को मौके पर भेजकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर बाढ बचाव की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। सेवाड़ा के पास बने एनीकट में पानी ऑवरफ्लों होने से साईड में बनी मिट्टी की दीवार पानी में बह जाने के समाचार मिले है। विकास अधिकारी ने आज सेवाड़ा में भी तकनिकी टीम भेजकर एनीकट को दूरस्त करने की तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार सेवाड़ा में मंगलवार शाम को ग्राम पंचायत ने जेसीबी लगाकर साईड की दीवारों को दूरस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है।
तहसील सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर १५८ मिमी बरसात दर्ज की गई है। अच्छी बरसात होने से किसानों के साथ व्यापारियों को भी सकुन मिला है। आज मंगलवार को भी क्षैत्र में तेज गर्मी व उमस के चलते लोगों को देर रात्री को अच्छी बरसात होने की आशा है।

Monday 5 July 2010

किसने दिया देश को बंधक बनाने का हक

पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ विपक्ष के व्यापक भारत बंद के कारण पूरे देश में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अनिवार्य सेवाओं पर भी बंद का असर दिख रहा है। बसों-ट्रेनों को भी रोका जा रहा है, तोड़फोड़ हो रही है। लोग परेशान हैं, विशेषकर निचला तबका, उस पर दोहरी मार पड़ रही है। महंगाई से पहले ही त्रस्त था, ऊपर से ऐसा बंद, दिहाड़ी पर असर डालता है। आम आदमी के नाम पर किए गए बंद का सबसे ज्यादा नुकसान इसी आम आदमी को ही झेलना पड़ रहा है। मुंबई की सड़कों से बंद के एक दिन पहले ही ऑटो और टैक्सियां गायब हो गई थीं। दिल्ली में मेट्रो के पहिए भी ठहर गए हैं। एयरपोर्टों पर मौजूद यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में ट्रेनें नहीं चलने दी जा रही हैं। प्लेटफार्म पर सैकड़ों की संख्या में लोग इंतजार में बैठे हुए हैं। किसी मां को अपने बेटे के आने का इंतजार है। किसी का कोई जरूरी इंटरव्यू था। कोई बेटा अपने गंभीर पिता के इलाज करवाने की जद्दोजहद में लगा है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ तकरीबन समूचे विपक्षी दलों की एकजुटता के बावजूद यूपीए सरकार ने कीमतें घटाने से इनकार कर दिया है। लोग क्या करें। कहां जाएं। इससे भी बड़ा प्रश्न है कि आखिर देश को बंधक बनाने का हक कैसे किसी को मिल सकता है।

1. क्या आपको नहीं लगता कि आवश्यक सेवाओं को वास्तविक रूप में बंद से मु्क्त रखा जाना चाहिए।

2. सरकार ने लोगों से वादा किया था, सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। लेकिन हालात बता रहे हैं कि सरकार की बात सिर्फ लचर आश्वासन ही बनकर रह गई है। 

3. क्या व्यापक बंद ही किसी समस्या का हल है। क्या अपनी बात रखने के लिए कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता है। 

4. सबसे बड़ा प्रश्न क्या पार्टियों को लोगों के नाम पर इस तरह के बंद का हक होना चाहिए।

आप भी डिस्कशन बोर्ड में भाग लीजिए। अपनी राय अन्य व्यूअर्स से शेयर कीजिए।

एसपी को दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा! संदीप लोढ़ा की संदिग्धावस्था में हुई मौत में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पंचायत समिति सदस्य पूरणसिंह देवड़ा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि मौत हुए 10 दिन बित जाने के बाद अभी तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।

रायका ने ली बैठक

रानीवाड़ा ! पशु पालन कल्याण बोर्ड के सदस्य व संयुक्त आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मेहराराम रायका ने मारूवाड़ा में रेबारी समाज को संबोधित कर कहा कि समाज में संगठन आवश्यक है। मेहराराम ने कहा कि आरक्षण मिलने के बाद रेबारी समाज के लोग भी उच्च पदस्थ अधिकारी बन सकेंगे। इस अवसर पर उनके साथ रेबारी समाज के काफी लोग भी उपस्थित थे।

निरोगधाम का हुआ उद्घाटन

रानीवाड़ा ! मालवाड़ा में रविवार को निरोगधाम का उद्घाटन एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नियमित जीवन जीने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है। कस्बे के दानदाताओं के सौजन्य से शुरू हुए निरोगधाम से मानव सेवा का प्रतिफल मिल सकेगा। इस अवसर पर डॉ. जी.सी. डागा, प्रागाराम पुरोहित, शांतिलाल जैन, डॉ. मनोज सक्सेना, डॉ. जीवराज शाह, मुकेश खंडेलवाल सहित कई जने उपस्थित थे।

Sunday 4 July 2010

पेयजल को लेकर अनैक कार्य स्वीकृत

4July! रानीवाड़ा।
क्षैत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर एसएफसी योजना के तहत विधायक की अनुशंषा पर कई कार्य स्वीकृत हुए है। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वणधर ग्राम पंचायत में १७२५०० रूपए की लागत से हिमता भील की ढाणी के पास जीएलआर व पाईप लाईन, गांग गांव में १६५००० रूपए की लागत से धुखाराम समरथाजी की ढाणी पर हैडपंप मय सिंगलफैस मोटर कार्य, डूंगरी में ९७००० की लागत से रामदेव मंदिर के पास हैडपंप कार्य व ८५५०० रूपए की लागत से मामाजी की भील भाखरी स्कूल को पाईप लाईन से जोडने का कार्य, ११७००० रूपए की लागत से जोडवास गांव में रेबारियों का वास में हैडपंप निर्माण कार्य, जाखडी में १०७००० रूपए की लागत से बाधनाड़ा कोलियों की ढाणी पर हैडपंप निर्माण एवं १२३००० की लागत से रेबारियों का गोलियों में जीएलआर निर्माण व पाईप लाईन, रानीवाड़ा कलां में 101000 की लागत से पोमाभील की ढाणी तक पाईप, 10000 की लागत से बडगांव पडवा तक पाईप लाईन, 30000 की लागत से सुजाणादेवासी की ढाणी में पाईप लाईन कार्य, 123000 की लागत से लसाराम सरूपाजी देवासी की ढाणी के पास जीएलआर व पाईप लाईन व 117000 की लागत से गोगाजी मंदिर के पास हैडपंप, चाटवाड़ा में 111000 की लागत से खाटोणा की ढाणी में पाईप लाईन व 121000 की लागत से सुथारों की ढाणी में पाईप लाईन, कोडका में 80000 की लागत से पीएचईडी बुस्टर के पास जीएलआर, 106000 की लागत से बाबरा ओखा की ढाणी में पाईप फिटिंग, रतनपुर में 117000 की लागत से माताजी मंदिर के पास हैडपंप व 117000 की लागत से रातडों की ढाणी मैत्रीवाड़ा में हैडपंप, आखराड़ में ९७००० की लागत से रेबारियों की ढाणी में हैडपंप व भील बस्ति दौलपुरा में हैडपंप, दांतवाड़ा में 1४३००० की लागत से उदा महाराज भील की समाधी तक पाईप लाईन, सिलासन में 1५१००० की लागत से पाड़ावी में हैडपंप व सिंगल फैस मोटर, करवाड़ा में १०७००० की लागत से वरिंगाराम की ढाणी में जीएलआर व पाईप लाईन एवं रानीवाड़ा खुर्द में जलाराम धाम के पास हैडपंप निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

अब बालिकाए भी विज्ञान पढ सकेगी

4July! रानीवाड़ा।
कस्बे की रामावि बालिका विद्यालय में इस वर्ष से विज्ञान संकाय शुरू होने से ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक दसवीं के बाद बालिकाओं को विज्ञान संकाय में प्रवेश दिलाने के लिए निजी स्कूलों की ओर जाना पडता था। विधायक देवासी के प्रयासों से विज्ञान संकाय शुरू होने से अब सरकारी विद्यालय की बालिकाए भी विज्ञान विषय का अध्ययन कर सकेगी। प्रधानाचार्य श्रीमति सोहनी विश्रोई ने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष में बालिका विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

सीटीएस को लेकर कार्यशाला शुरू

4July! रानीवाड़ा।
अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत सर्वेयर तथा सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आज पंचायत समिति सभा भवन में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा व प्रधान राधादेवी देवासी के सानिध्य में शुरू हुआ। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिसर जयपुर के उप निदेशक डॉ. गोविंदसिंह ने सीटीएस की प्रस्तावना एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्यामसुदंर सोलंकी ने ० से १८ वर्ष तक के बालक बालिकाओं के सर्वें में बालकों की वर्तमान स्थिति, ड्रॉप आउट व अनामांकित बालकों को सूचीबद्ध कर शिक्षा से जोडने पर जोर दिया। एसडीएम शर्मा ने सीटीएस सर्वें को लेकर प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से करने की बात कही। संदर्भ व्यक्ति धर्मदान चारण व चुन्नीलाल ने प्रशिक्षण मॉडल के आधार पर निर्धारित प्रपत्र की पूर्ति, सर्वेयर, सुपरवाईजर के दायित्व, समयबद्ध कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बीईईओं तोलाराम राणा, आरपी भंवरसिंह राव, गोरखाराम सुथार, चमनाराम देवासी, सीआरसीएफ लाधुराम, भगवतसिंह, दिनेश पुरोहित, झालाराम परिहार, बाबूलाल, नरेश पातलिया, मानाराम सहित कई जने उपस्थित थे।

मेहबाबा जमी पर उतरे, लोगों को मिली राहत

4July 2010. रानीवाड़ा।
उपखंड़ के कई हिस्सों में शक्रवार को दिनभर की तपिश व उमस के बाद रात्रि को आसमान से कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी के रूप में राहत बरसी। परगना क्षेत्र के मेड़ा व गोलवाड़ा में कई बरसाती नालों में पानी चला। बारिश के बाद मौसम खुशगवार होने से दिनभर की गर्मी व उमस से त्रस्त लोगों ने राहत का अहसास किया। हालांकि सुबह से ही आसमान में बादल छितराए रहने तथा उमस के कहर से बारिश के आसार तो कई बार बने, लेकिन बारिश का दौर रात्रि ११ बजे से शुरू हुआ। दिनभर से जी उकता देने वाली गर्मी व उमस से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। रात्रि ११ बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काली घटाएं मंडरानी शुरू हो गई। शीतल बयार चलने के साथ ही घनघोर घटाओं से चारों ओर अंधकार छा गया। अचानक शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक चला। मानसून की बारिश होने की उम्मीदें हरी हो गई। करड़ा में बूंदाबांदी से सड़के गीली हो गई, लेकिन यह दौर कुछ मिनट ही चला। रानीवाड़ा तहसील के कई इलाकों, बडग़ांव, धानोल, जाखड़ी, रानीवाड़ा खुर्द, डुंगरी, धामसीन, आखराड़, मौखातरा, कोटड़ा, रतनपुर समेत कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। कस्बे में तो देखते ही देखते सड़कों पर पानी चलना शुरू हो गया।

कस्बा बंद करने की चैतावनी, संदीप की मौत का राज गहराया

रानीवाड़ा।
गत दिनों कस्बे में संदिग्धावस्था में हुई संदीप लोढ़ा की मौत में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज शनिवार को कस्बावासियों ने पुलिसथाने में आकर थानाधिकारी दिनेशकुमार को ज्ञापन दिया। जिला परिषद सदस्य नरेंद्र विश्रोई ने बताया कि २४ जून को तड़के अज्ञात लोगों ने संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा बाद में उसके शव को उसके मकान के सामने खाली प्लॉट में डालकर चले गए थे। उन्होंने बताया कि १० दिनों के बाद भी पुलिस के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नही होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। डा. किशन जोशी ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन में मौत का राज नही खोला तो लोग सड़कों पर उतर कर कस्बा बंद करवाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर श्यामलाल जोशी, श्रवणकुमार सोनी, शिवलाल चौधरी, रविश्ंाकर, राहुल वैष्णव, कैलाश माहेश्वरी, तुलजाराम, बाबुलाल वैष्णव, महेंद्र भाटी, भावेश माहेश्वरी, रमेश गीगल, मोइनुद्दीन मिस्त्री, पवन माहेश्वरी सहित कई जनें उपस्थित थे।
दूसरी ओर थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि पुलिस संदीप लोढा प्रकरण की जांच के लिए सबुत इकठ्ठे कर रही है। अतिशीघ्र लोढा की संदिग्ध मौत में लिप्त आरोपियों को टे्रस कर लिया जाएगा।
बहरहाल, कस्बे में दस दिन पूर्व की घटना को लेकर अभी भी सस्पेंश बरकरार है। मृतक के घर पर लोगों का अभी भी तांता लगा हुआ है। परिजनों ने पुलिस थाने में धारा ३०२ के तहत हत्या का मामला दर्ज करवाया हुआ है।