Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 21 September 2010

बाबा रामदेव ने किया पौधरोपण

रानीवाड़ा

योग ऋषि बाबा रामदेव ने रानीवाड़ा प्रवास के दौरान जलारामधाम में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण व संवद्र्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रतन देवासी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पंचवटी योजना के रूप में पांच औषधीय पौधे लगाने की योजना सराहनीय है। उन्होंने पंचवटी के बारे में ग्रामीण को शास्त्र सम्मत जानकारी देकर उनके उपयोग व लाभ के बारे में बताया। विधायक देवासी ने बाबा रामदेव के हरित राजस्थान योजना में सहयोग करने पर आभार जताया। इससे पूर्व जय जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष राव सज्जनसिंह ने बाबा रामदेव का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। विधायक देवासी ने शाल ओढ़ाकर एवं सरपंच गोदाराम देवासी ने श्रीफल भेंट कर जलाराम धाम में उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, भीनमाल एसडीएम शेलेंद्र देवड़ा, तहसीलदार खेताराम सारण, हरजीराम मारूवाड़ा, मंछाराम परिहार, करमीराम भील, डॉ. अनिल सेम्यूल, गंगाराम खीचड़, अंबालाल चितारा, हरेश देवासी, टीपी सिंह, जितेंद्र जोशी, भूराराम थूर, ओमप्रकाश वैष्णव, शेतानसिंह बोरली, आसूराम सैन, पाताराम प्रजापत सहित कई जने उपस्थित थे।

भाजपा नेताओं की डीआरएम से मुलाकात

रानीवाड़ा

समदड़ी-भीलड़ी रेलवे टै्रक पर यात्री गाड़ी शुरू करवाने की मांग को लेकर जिला भाजपा ने जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि बुधवार को जोधपुर मंडल रेल कार्यालय के सामने दिया जाने वाला जिला भाजपा का धरना रेल प्रबंधक के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। 

जैन ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक जी.सी. अग्रवाल से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उनके निवास पर मुलाकात कर ब्रॉडगेज ट्रेक पर अतिशीघ्र यात्री गाड़ी शुरू करवाने के साथ जालोर मुख्यालय के पास स्थित जागनाथ स्टेशन पर ड्राइपोर्ट बनाने, भीनमाल जसवंतपुरा रोड पर फुट ब्रिज, भीनमाल रेलवे स्टेशन के बाइपास सड़क, रानीवाड़ा, बिशनगढ़ में रेलवे क्रोसिंग पर ऑवरब्रिज, बाकरा, मोदरान व बागरा पर लंबी दूरी की टे्रनों का ठहराव सुनिश्चित करने, सेवाडिय़ा गांव के पास मानव रहित फाटक पर स्वचालित फाटक लगवाने, सांचौर में आरक्षण केंद्र खोलने एवं लंबी दूरी की टे्रनों को जालोर, भीनमाल व रानीवाड़ा में ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर अपनी मांगे उठाई। 

रेल प्रबंधक ने सभी मांगों का यथासंभव हल निकालने का आश्वासन दिया। अग्रवाल ने बताया कि यात्री गाड़ी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। यात्री गाड़ी को लेकर रेलवे ने संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कर दी हंै। 

दिल्ली से निर्देश मिलते ही यात्री गाड़ी शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, शंकरसिंह राजपुरोहित, नारायणसिंह देवल, प्रतापसिंह गुंदाऊ, धुखाराम पुरोहित, गुमानसिंह राव, मुरारदान चारण, मगसिंह सिराणा, रमेश पुरोहित, प्रताप पुरोहित, भीखाराम चौधरी, किरणकुमार माली, जेठमल जैन, चुन्नीलाल, देवेंद्र देवल, गिरधर कंवर, महेंद्रसिंह झाब, वालाराम चौधरी, जब्बरसिंह तूरा, ईश्वरसिंह थूंबा, खेमराज देसाई, ओटरमल परमार, भारताराम देवासी व दुर्गाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं

रानीवाड़ा

गुंदाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन समस्याओं को लेकर समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विधायक रतन देवासी ने ग्रामीणों से रूबरू होकर विभागवार समस्याओं की जानकारी ली तथा मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करवाकर लोगों को राहत प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुंदाऊ ग्राम पंचायत के अंतर्गत सात गांवों में पानी की समस्या का स्थाई समाधान समाप्त करने को लेकर अतिशीघ्र नलकूप की स्कीम स्वीकृत करवाई जाएगी। उस नलकूप की स्कीम से सभी गांवों को पाइपलाइन से जोड़कर पेयजल की समस्या का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लोगों को इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने चाहिए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विधायक ने पौधा लगाकर गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सहायता समीक्षा समिति के सदस्य परसराम ढाका, गंगाराम खिचड़, गणेश देवासी, मंडल संयोजक सरजनसिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष कपूरनाथ, सचिव पूनमाराम सुथार, अशोक सोनी, भंवरलाल व सरूपाराम सहित कई जने उपस्थित थे।

रबी अभियान शुरू, शिवर में योजनाओं की जानकारी दी

रानीवाड़ा

कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत चितरोड़ी व रोपसी में सोमवार को रबी अभियान का शुभारंभ सरपंच कमलदेवी मेघवाल व कालूराम मेघवाल की देख रेख में किया गया। इस मौके सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने कृषि विभाग व उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कृषि यंत्र थ्रेसर, शीड फर्टीलाइजर ड्रिल व जल होद के अनुदान के बारे में बताया। उद्यान विभाग की फव्वारा, बूंद-बूंद व माइक्रो फव्वारा योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए रबी सीजन की विभिन्न फसलों की कृषि विधियों के बारे में किसानों को बताया। बाद में दोनों पंचायतों में महिला कृषकों को ३०-३० राई के मिनी किट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए। मंगलवार को वणधर व चाटवाड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


सुकल नदी में बढ़ रहा है बहाव

रानीवाड़ा ? तहसील क्षेत्र में बारहमासी सुकल नदी में पानी की आवक मानसून की विदाई के बावजूद दिनों दिन बढ़ रही है। नदी क्षेत्र में चारों तरफ हरियाली छाई नजर आ रही है। सुंधापर्वत के पीछे से निकलने वाली इस नदी में अक्सर बरसात के मौसम के बाद पानी की आवक बढ़ती है। इससे नदी क्षेत्र के दोनों ओर आए कृषि कुओं में पानी के जल स्तर में इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि जिले में एक मात्र बारहमासी नदी होने के कारण इस नदी का काफी महत्व है। कैर, सूरजवाड़ा, रोड़ा व बडग़ांव के पास बहने वाली इस नदी में इन दिनों बहते पानी को देखने के लिए काफी तादाद में लोग रोजाना आते हंै।

नशा त्यागने का दिलाया संकल्प


रानीवाड़ा मानव शरीर में त्रिदोष से कई बीमारियां पैदा होती हंै। इन बीमारियों का इलाज हम सभी घर पर ही बिना अर्थ का नुकसान किए कर सकते हंै। यह बात योग ऋषि बाबा रामदेव ने कस्बे के खेल मैदान में आयोजित स्वाभिमान भारत अभियान की आम सभा में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में ऐलोवीरा, गिरोहसत्व, तुलसी व आंवला के पेड़ लगाने से घर का माहौल पवित्र व सुखमय हो सकता है। बाबा ने कहा कि लौकी का ज्यूस पीने से शरीर निरोगी होता है। उन्होंने सभी को गाय का दूध पीने की सलाह दी। गाय के दूध से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों में मानसिक विकार दूर होते हैं तथा स्मरण शक्ति पुष्ट होती है। आज समग्र देश की जनता एक वर्ष में बीमारियों पर करोड़ों रूपए खर्च कर रही है।

स्वाभिमान अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत की जनता को निरोगी बनाना है। एक ऐसा भारत जिसका प्रत्येक नागरीक स्वस्थ व आर्थिक रूप से सक्षम बने। इस मंशा को लेकर इस अभियान को समग्र राष्ट्र में चलाया जा रहा है। आम सभा में बाबा ने सभी जनों को नशा त्यागने को लेकर शपथ भी दिलाई। उन्होंने स्वदेशी अपनाओ का नारा लगाकर इस पर अमल करने की बात कही। बाबा ने विदेश की बैंकों में जमा काले धन को पुन: भारत में लाने के लिए राष्ट्र में जनजागृति कराने के लिए सभी जनों से सहयोग देने की अपील की। उन्होंनें कहा कि काला धन आने के बाद भारत के गांव में बसने वाला एक व्यक्ति भी आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेगा।

इससे पूर्व बाबा के रानीवाड़ा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक रतन देवासी ने शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर एवं सरपंच गोदाराम देवासी ने श्रीफल भेंट कर बाबा का स्वागत किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. जीसी डागा, दानदाता लेहरचंद जैन, एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, तहसीलदार खेताराम सारण, पूर्व सरपंच लखमाराम चौधरी, प्रेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी, हरजीराम देवासी, गंगाराम खींचड़, परसराम ढाका, मंछाराम परिहार, सज्जनसिंह राव, राहुल वैष्णव, शेतानसिंह राव, अमृत जोशी, पारसमल जीनगर, आसूराम सैन व गणेश देवासी सहित कई जने उपस्थित थे।

सुरों की सरिता में बहे श्रद्धालु

रानीवाड़ा
कस्बे के रामदेव मंदिर में जलझूलनी एकादशी को लेकर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। कलाकार जोगभारती एंड पार्टी की ओर से देर रात तक एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान काफी देर तक श्रोता जमे रहे। कई कलाकारों ने भजनों के साथ नृत्य कर संध्या में उपस्थित लोगों को रोमांचित किया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, सज्जनसिंह राव, बलवंतसिंह डाभी, हड़मतसिंह व प्रकाशसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।