Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 14 August 2010

पक्के निर्माण स्थगित करने का लिया प्रस्ताव

रानीवाड़ा
बीएसआर दरों में संशोधन को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति के सरपंचों व ग्रामसेवकों की बैठक जलारामधाम में गणेशाराम देवासी की अध्यक्षता में हुई। संघ के जिला मंत्री भाणाराम श्रीमाली ने बताया कि ग्रामीण कार्य निर्देशिक २००७ की दर से जिले में समस्त कार्यों का तकमीना तैयार करवाया जा रहा है, जबकि वर्तमान में बढ़ती महंगाई के चलते ग्राम पंचायत निर्माण कार्य पुरानी दरों से करवाने में असक्षम है। ग्रामसेवक अनिलकुमार ने प्रस्ताव पेश कर बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में सर्वाधिक बरसात होने से नरेगा के तहत निर्मित ग्रेवल सड़के, एनीकट व बांध क्षतिग्रस्त हुए हंै। उनके मरम्मत को लेकर अतिरिक्त बजट आवंटन करने की मांग उठाई गई। सिलासन सरपंच झमका कंवर ने नए राशन कार्ड बनवाने को लेकर राज्य सरकार पत्र लिखने का प्रस्ताव पेश किया। सेवाड़ा सरपंच हिम्मतसिंह सोलंकी ने बीपीएल सर्वे को पुन: करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए बीपीएल सर्वें में कई पात्र व्यक्ति वंचित रहे हंै। बडग़ांव सरपंच बाबूराम चौधरी ने बीएसआर दरों में संशोधन नही होने तक पक्के निर्माण कार्य बंद करने का प्रस्ताव बैठक में रखा। जिसका ध्वनिमत से सभी सरपंचों व ग्रामसेवकों ने समर्थन किया। बैठक में सरपंच व ग्रामसेवकों की संयुक्त बैठक निर्धारित तिथि पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रानीवाड़ा सरंपच गोदाराम देवासी ने निर्माण सामग्री की दूरी के हिसाब से ही कार्य का तकमीना ...शेष पेज 13 पर

बनाया जाने की बात कही, क्योंकि सामग्री की उपलब्धता दूरी अनुसार तय होने पर ग्राम पंचायत में आपूर्ति को लेकर समस्याओं का समाधान स्वत: ही जाएगा। ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति स्तर पर समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन से वार्तालाप करने को लेकर एक बारह सदस्य की कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें गोदाराम देवासीं, गणेशाराम देवासी, हिम्मतसिंह सोलंकी, बाबूराम चौधरी, बलवंत पुरोहित, भूराराम मेघवाल, भाणाराम ग्रामसेवक, ओमप्रकाश माली, ललीत कुमार दवे, किशनलाल प्रजापत, मांगाराम देवासी व रेवाराम भील को सम्मलित किया गया है। बाद में स्नेह मिलन समारोह को लेकर १६ अगस्त खोडेश्वर महादेव मंदिर में कार्यक्रम रखने को लेकर सहमति हुई।

आवंटन रद्द करने की मांग

रानीवाड़ा ! मालवाड़ा चार रास्ते के पास की पड़त जमीन को कलेक्टर द्वारा खेल विभाग के नाम आवंटित करने का विरोध शुरू हो गया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य किरणकुमार माली के नेतृत्व में कई गांव के लोगों ने इस आवंटन को रद्द करवाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। माली ने बताया कि फतापुरा, दौलपुरा, आखराड़, वाड़ा, कोटड़ा, डेरडी, तेजावास सहित कई गांवों के मवेशी इस भूमि पर चरते हंै। भूमि का आंवटन हो जाने से पशु पालकों के सामने चारे का संकट हो जाएगा। इस अवसर पर दीपाराम, लीलाराम, जैसाराम, जोईताराम सुथार, राणाराम माली, मसराराम गहलोत, भोमाराम हिरागर, त्रिकमगिरी गोस्वामी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Wednesday 11 August 2010

सिंचाई विभाग ने चेकला बांध का तकमीना बनाया

रानीवाड़ा
गत सप्ताह विधानसभा क्षेत्र के चेकला बांध का अतिवृष्ट्रि से हुए नुकसान का आंकलन लेने के लिए आज विधायक रतन देवासी के साथ सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सहित वन विभाग के जिला उपवन सरंक्षक मौके पर पहुंचे। निरीक्षण की टीम ने बांध के चारों तरफ अवलोकन कर बांध को पूर्णतया मरम्मत कर पानी के सरंक्षण को लेकर तकमीना बनाया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मेघराज ने बताया कि चेकला बांध की मरम्मत को लेकर ४.७७ लाख का तकमीना बनाकर विभाग के अधिशाषी अभीयंता जालोर को भेज दिया गया है। जिला कलेक्टर इस कार्य को स्वीकृत कर अतिशीघ्र कार्य शुरू करने का आदेश देंगे। अधिशाषी अभियंता राजकुमार चौधरी ने बताया कि चेकला बांध के मरम्मत का कार्य को लेकर बनाया गया तकमीना जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया है। अतिशीघ्र स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू किया जाएगा।
गौरतलब यह है कि इस बांध के क्षतिग्रस्त होने से आस-पास के दर्जनों गांवों के किसान रबी की फसल से वंचित रहेंगे। बांध में पानी के भण्ड़ारण ने कृषि कुंए पानी से लबालब भरे रहते है। अब ऐसी स्थिति नही रहने से किसान चिंतित नजर आ रहे है।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान प्रधान दीपाराम भील, उपप्रधान दरगाराम देवासी, सहायक अभियंता रमेश शर्मा, डीएफओ आर.एन. मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

खोडेश्वर पर पहुंचे पर्यटक




 रानीवाड़ा
सावन में रिमझिम-रिमझिम फुहारों के बीच चारों ओर हरीतिमा से आच्छादित पहाडिय़ों पर इन दिनों पर्यटर आने लगे हैं। रविवार को छुट्टि का दिन होने से क्षेत्र के पहाड़ों और झरनों पर लोगों की अच्छी भीड़ उमड़ी।

पर्यटकों की यह जोरदार आवजाही सुंधांचल के खोडेश्वर महादेव तीर्थ पर देखी गई। जहां दिन भर मेला सा लगा रहा। इतना ही नहीं यहां प्रकृति को नजदीक से देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। इस मंदिर के चारों और पहाड़ों पर इन दिनों प्राकृतिक छटा की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। कई नयनाभिराम झरने बारिश की फुहारों के साथ ही परवान चढऩे लगे हंै। 

जाविया ब्लाक के लगायत सुंधा पर्वत के झरने तक सभी जीवंत हो उठे है। इकोप्वाइंट से खोडेश्वर घाटी का विहंगम नजारा और बादलों की ओट में छुपे पहाड़ों को देखना बेहद नयनाभिराम है। ये सभी स्थल घने वृक्षों से 
घिरे है और जंगल में है। पर्वतीय घाट की चट्टानों से सर्पीले आकार में बहते पानी से निकलने वाली संगीतमय ध्वनि तो अच्छी लगती ही है साथ ही दृश्य भी मनोरम हो चला है। सुंधामाताजी के झरने की तरह खोडेश्वर घाट का जल प्रपात दूर से ही आकर्षित करने लगा है।

चारों ओर खुशनुमा माहौल

रिमझिम फुहारों का मनभावन मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे खुशनुमा माहौल में ऐसा कौन शख्स होगा जो अपने घर में कैद होकर बैठना चाहेगा। बारिश की झड़ी जहां हर व्यक्ति को पानी में भीगने का आनंद लेने के लिए उकसा रही है, वहीं मन-मयूर भी प्रकृति के निकट पहुंचकर उसकी सुंदर छटा में खो जाने को अधीर व लालायित है। भीगे मौसम में जब प्रकृति ने हरियाली की मोहक चूनर ओढ़ ली है तब आसपास के प्राकृतिक, धार्मिक और पुरा-महत्व के रमणीय स्थल सैर-सपाटे की दावत देकर अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है।

बैठक कल

 रानीवाड़ा
पंचायतीराज विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की बीएसआर दर में संशोधित कराने की मांग को लेकर 12 अगस्त को पंचायत समिति के समस्त सरपंच व ग्रामसेवकों की बैठक का आयोजन जलाराम धाम में रखा गया है। ग्रामसेवक संघ के सचिव मांगाराम देवासी ने बताया कि जालोर जिले के अलावा अन्य जिलों में बीएसआर दरों में सरकार ने बदलाव कर सरपंचों को राहत प्रदान की है, परंतु जिले में अभी तक 4 साल पुरानी बीएसआर दरंे लागू हैं।

बिजली गिरने से भैंस की मौत

रानीवाड़ा!
निकटवर्ती धानोल में मंगलवार दोपहर एक कृषि कुएं पर बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। बगदाराम घांची ने बताया कि दोपहर 12 बजे बारिश के साथ अचानक मफाराम हिंदूजी कलबी के खेत पर बिजली गिर पड़ी। इससे उसकी भैंस की मौत हो गई।

युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

रानीवाड़ा !कस्बे के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में सोमवार शाम को युवक कांग्रेस का स्थापना दिवस विधायक रतन देवासी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर देवासी ने संगठन के बारे में बताया। कार्यक्रम को महासचिव गंगाराम खींचड, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने भी संबोधित किया। बैठक में युवा अध्यक्ष कृष्णकुमार पुरोहित, भूराराम, बलदेव राणा, देवाराम विश्नोई, हरचंद, लाखाराम मेघवाल, करमीराम, ईश्वरसिंह, अंबालाल चितारा सहित कई लोग उपस्थित थे।

इंद्रा कॉलोनी में पेयजल संकट गहराया

रानीवाड़ा! कस्बे की इंद्रा कॉलोनी में कई दिनों से पेयजल संकट है। समाजसेवी केवलचंद जीनगर ने बताया कि कॉलोनी में चार दिन से एक बार पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर उन्होंने विभाग को कई बार मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

Sunday 8 August 2010

राम रसोड़े का शुभारंभ कल

रानीवाड़ा।
उपखंड मुख्यालय पर स्थित जलाराम धाम में रामदेवरा समेत अनेक धार्मिक स्थलों पर जाने वाले पेदल जातरूओं के लिए रामरसोडे का शुभारंभ कल सोमवार 9 अगस्त को विधायक रतन देवासी के हाथो से किया जाएगा। जय जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेवरा, सुंधामाता, माता राणी भटियाणी जसोल, शिकारपुरा आश्रम, आशापुरीमाता मोदरान, क्षेमकरी माता बगस्थलीमाता भीनमाल, खेतेश्वर धाम आसोतरा आदि धार्मिक स्थलों पर पैदल जाने वाले जातरूओं के लिए समिति द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था, नाश्ता, चाय, प्राथमिक उपचार के साथ ही रात्री विश्राम की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इस दौरान कई तरह की धार्मिक गतिविधिया, भजन, सुदंरकांड के पाठ के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐंगे। राम रसोड़े के सफल संचालन को लेकर धाम से जुड़े अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सौंपी गई है।

विद्यालय में हुआ वृक्षा रोपण

रानीवाड़ा।
कस्बे की राउमावि में हरित राजस्थान अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रधानार्चाय किशनलाल कोली ने वृक्षा रोपण के इस अभियान की शुरूआत आज पर्यावरण सरंक्षण संदेश के साथ की। पौधारोपण के बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग से वृक्षा रोपण का महत्व बढ गया है। वृक्ष हमारे जीवन के आधार है। इनके बिना मानव जीवन की कल्पना व्यर्थ है। उन्होंने अमृतादेवी विश्रोई के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रत्येक स्वंय सेवक को घर पर एक-एक वृक्ष लगाने की अपील है। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में आज विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर राजेंद्रसिंह देवड़ा, दानाराम चौधरी, अशोककुमार, किशनाराम विश्रोई, रतनाराम, दिनेशकुमार, शेरसिंह, लालाराम सहित कई जनों से सहयोग प्रदान किया।

एबीवीपी सदस्यता अभियान जोरो पर

रानीवाड़ा।
तहसील क्षेत्र में एबीवीपी का सदस्यता अभियान जोरो पर चल रहा है। तहसील प्रमुख नरपत सोनी ने बताया कि इस बार सदस्यता अभियान को कस्बे सहित समूचे तहसील क्षेत्र में विस्तारित किया गया है। जिसके तहत बडग़ांव, मालवाड़ा, जाखड़ी, रतनपुर सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों सदस्य बनाए गए है। सदस्यता अभियान में नगरध्यक्ष लक्ष्मणसिंह देवड़ा, नगर मंत्री लक्ष्मणाराम चौधरी सहित पदाधिकारी सक्रिय सहयोग दे रहे है।

अध्यापकों की कमी

रानीवाड़ा।
निकटवर्ती मेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति रामकंवर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर रामावि मेड़ा में स्टाफ की कमी की ओर ध्यान आकृषित किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेड़ा के सरकारी विद्यालयों के क्रमोंन्नत कर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया है, परंतु स्टाफ की व्यवस्था नही होने से विद्यार्थिओं का अध्ययन चोपट हो रहा है। इस विद्यालय में मात्र दो शिक्षक कार्यरत है। नोडल केंद्र होने के कारण सूचनाओं के संकलन का कार्य भी इन अध्यापकों के ऊपर होने के कारण अध्ययन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंंने स्टाफ लगाने को लेकर विधायक रतन देवासी को भी पत्र प्रेषित किया है।

छात्र संघ चुनाव की हलचल हुई शुरू

रानीवाड़ा।
छात्र संघ चुनावों की हलचल रानीवाड़ा कस्बे में भी शुरू हो गई है। चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एम.एल. मेघवाल ने बताया कि स्थानीय श्री रघुनाथ विश्रोई मैमोरियल कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में मतदान करने के लिए 14 अगस्त से पूर्व महाविद्यालय की फीस अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने सभी संकायों के छात्र संघ चुनावों के लिए मतदाता बनने के लिए सम्पूर्ण फिस जमा होना जरूरी बताया। मतदाता सूची को अंतिम रूप १६ अगस्त को दिया जाएगा।

बोर्ड फार्म उपलब्ध

रानीवाड़ा।
कस्बे की राउमावि के प्रधानाचार्य व नॉडल अधिकारी किशनलाल कोली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवी व बारहवी कक्षा के बोर्ड फार्म विद्यालय में उपलब्ध हो गए है। क्षेत्र की समस्त रामावि व राउमावि के संस्था प्रधान स्थानीय नॉडल केंद्र से फार्म प्राप्त कर सकते है।

पेयजल संकट गहराया

रानीवाड़ा।
निकटवर्ती राउप्रावि डूंगरी भाखरी में पन्द्रह दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। प्रधानाध्यापक प्रेमसिंह ने बताया कि विद्यालय में स्थित हैडपंप तकनिकी खराबी से खराब होने की वजह से पेयजल संकट पैदा हुआ है। साथ ही जलदाय विभाग के द्वारा जीएलआर में भी जलापूर्ति नही हो रही है। जिससे विद्यार्थिओं के साथ ग्रामीणों को भी पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है। उन्होंने एसडीएम को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का निवेदन किया है।

मॉ-बेटी सम्मेलन 11 को

रानीवाड़ा।
सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा मॉडल क्लस्टर विद्यालयों में आयोजित होने वाले मॉ-बेटी सम्मेलन अब 11 व 12 अगस्त को आयोजित किए जाऐंगे। बीईईओं तोलाराम राणा ने बताया कि पूर्व निर्धारित 10 अगस्त के दिन अवकाश होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। बीआरपी भंवरसिंह राव ने बताया कि समस्त सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त को साधारण सभा की बैठक कर एसएमसी का गठन अनिवार्य रूप से किया जाना है। आरपी गोरखाराम सुथार ने बताया कि शिक्षा मित्र केंद्रों के लिए जिन विद्यालयों के प्रस्ताव नही भेेजे गए है, वे अविलंब रूप से विस्तृत जानकारी के साथ सर्व शिक्षा कार्यालय में  जमा करावे।