Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 27 March 2010

शुरू हुआ सेवाडिय़ा पशु मेला

रानीवाड़ा
क्षेत्र का ऐतिहासिक श्रीआपेश्वर पशु मेला सेवाडिय़ा शुक्रवार से रानीवाड़ा के सेवाडिय़ा गांव के ओरण में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख जसवंत कंवर और रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने ध्वजारोहण व बैलों की जोड़ी का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह ने भी भाग लिया।

जिला प्रमुख ने कहा कि इस तरह के पारंपरिक मेलों के आयोजन से पशुपालकों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। मेलें में पशुपालकों व पशुओं के लिए माकुल व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है। विधायक रतन देवासी ने कहा कि यह पशुमेला मारवाड़ व गुजरात के पशुपालकों में अतिलोकप्रिय है। मेलें के इतिहास में पहली बार नया प्रयोग कर संपूर्ण व्यवस्थाओं को ठेके पे दिया गया है, जो कि इस बार सफल रहा है।

इस प्रयोग से पंचायत समिति को चार गुनी आय ज्यादा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्रयास कर इस मेलें को पर्यटन के नक्शेे मे सम्मिलित किया जाएगा, ताकि मेलें में विदेशी पर्यटक भी भाग ले सके। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा तहसील में पेयजल का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। इसके लिए नर्मदा का पेयजल प्रोजेक्ट की वित्त्ीाय स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया गया है, आशा है कि यह प्रोजेक्ट अतिशीघ्र शुरू हो सकेगा। पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह ने कहा कि भारतीय ग्रामीण संस्कृति को जीवित रखने के लिए मेले आवश्यक है। राज्य सरकार पशुपालकों के हितो की रक्षा करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। पशु चिकित्सालयों की स्वीकृति भी हो रही है। इससे पूर्व मेलाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने मेला प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।

उन्होंने मेले के इतिहास की जानकारी देकर मेले से होने वाले फायदों के बारे में बताया। शुभारंभ समारोह में राउप्रावि की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधान राधादेवी देवासी, सेवाडिय़ा मठ के मंहत रतन भारती, एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, तहसीलदार खेताराम सारण, हरजीराम देवासी सहित कई जनों ने भाग लिया। शुभारंभ समारोह के बाद विधायक रतन देवासी ने रानीवाड़ा डेयरी द्वारा संचालित स्टॉल और नशा मुक्ति के लिए शिव सांई सेवा समिति की प्रदर्शनी का फिता काटकर उदï्घाटन किया। मेले में अभी तक छह हजार से भी ज्यादा पशुओं का आवक हो गई है तथा अभी भी पशुओं का आना जारी है। मेले में हरियाणा के अलावा उतर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश तक के व्यापारी पशु खरीदने आते हंै। इसी वजह से मेले में भारी संख्या में स्थानीय पशुपालक अपने पशुओं को बिक्री के लिए लेकर पहुंचते है।

Friday 26 March 2010

सेवाडिय़ा पशु मेले का शुभारंभ आज

रानीवाड़ा
सेवाडिय़ा आपेश्वर पशु मेले का शुभारंभ शुक्रवार को जिला प्रमुख जसवंत कंवर के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता भी भाग लेंगे। मेलाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर साढे बारह बजे मेला कार्यालय में विधिवत रूप से झण्डारोहण कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर बैलों की पूजा की जाएगी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान राधादेवी देवासी व उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा भी भाग लेंगे।

Thursday 25 March 2010

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

लाखावास निवासी एक विवाहिता के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार डाडोकी निवासी रेखाराम भारताराम सरगरा को कल बुधवार को पुलिस ने कस्बें में से गिरफ्तार किया। इसके विरूद्ध पुलिस थानें में धारा ३६६ व ३७६ का मुकदमा दर्ज है। आरोपी की आज भीनमाल के न्यायालय में पेश किया।

मेले की तैयारियां जोरों पर


रानीवाड़ा
पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू होने वाला राज्य स्तरीय आपेश्वर पशु मेला सेवाडिय़ा की तैयारियां शुरू हो गई है। विभाग ने मेला स्थल पर दुकानों के लिए भूखण्ड आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं तिलवाड़ा के पशु मेला समापन के बाद कई दुकानदारों ने अपना सामान लाकर यहां डाल दिया व कुछ ने दुकानें लगाना भी शुरू कर दिया है। मेला अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेले में चिकित्सा, प्रकाश, पानी, स्वच्छता एवं पुलिस का प्रबंध रहेगा। मेले का उद्घाटन भूमि पूजन व झण्डा रोहण के साथ २६ मार्च को जिला प्रमुख जसवंत कंवर व कलक्टर केवलकुमार गुप्ता करेंगे। मेला अधिकारी ने बताया कि मेला स्थल पर भूखण्डों का आवंटन किया जा रहा है, जिसमें कपड़ा बाजार, झूला, चकरी, सर्कस, सिनेमा, मनिहारी, मेन बाजार, चूड़ी, खादी भण्डार व मनोरंजन, हलवाई, लोहा, कसेरा, टेन्ट हाऊस व अन्य दुकानों के लिए भूखण्डों की नीलामी होगी।

अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा : मेले की तैयारियों का बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा, तहसीलदार खेताराम सारण ने पशुपालन विभाग, पंचायत कर्मचारियों के साथ सेवाडिय़ा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला स्थल पर भूखण्डों की नीलामी व दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण के अलावा खाद्य व पेय पदार्थो के नमूने लेने की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उपखण्ड अधिकारी ने मेले के दौरान सीएचसी के चिकित्सक को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबन्द करने को कहा। राजस्व छीजत रोकने, अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी थाना स्थापित करने, पशु चारे की दरों का निर्धारण, पशु मेला क्षेत्र में रोशनी पानी की व्यवस्था, परम्परागत खेलों व पशु प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में निर्देशित किया।

पशु प्रतियोगिताएं : मेले में 2९ व 3० मार्च को उन्नत नस्ल के पशुओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी तथा २ अप्रेल को विजेता पशुपालकों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मेले में 3 वर्ष से कम उम्र के बछड़ों को राज्य के बाहर ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। मेले में संक्रामक रोग से पीडि़त मनुष्य व पशुओं का प्रवेश वर्जित है।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुलिस थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी किशनलाल ने बताया कि भादरूणा तहसील सांचौर निवासी लीलाराम देवजी कलबी ने रिपोर्ट देकर बताया कि दहीपुर निवासी आसु खां पुत्र गाजी खां मोईला मुसलमान ने उससे 44 हजार रुपए में भैंस खरीदी थी। इस सौदे की एवज में आरोपी ने 18 हजार रुपए नकद प्रदान किए थे। शेष राशि मांगने पर आरोपी गाली-गलोज कर राशि देने से मना कर रहा है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

प्राप्ति रसीद जमा करवाने के निर्देश

रानीवाड़ा राउमावि के प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी किशनलाल कोली ने क्षेत्र की समस्त सरकारी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को पत्र लिखकर इंस्पायर्ड योजना के तहत चयनित विद्यार्थिओं को चैक प्रदान कर उनकी प्राप्ति रसीद राउमावि विद्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हंै। कोली ने बताया कि समस्त संस्था प्रधान विद्यार्थियों को चैक का भुगतान निर्धारित प्रारूप में ही करें। इसी तरह प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की गणना की प्रक्रिया चल रही है।

शहीद दिवस मनाया

रानीवाड़ा
कस्बे के एक कॉम्पलेक्स में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में यूथ बिग्रेड की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस नेता हरसन देवासी ने इस अवसर पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के त्याग व आजादी में उनकी अहम भूमिका के बारे में संबोधन दिया। इस अवसर पर प्रकाश विश्नोई, अशोक चौधरी, मसराराम देवासी , शिवलाल, प्रताप भील, गोवाराम राणा ने भी बैठक को संबोधित किया।

नेहरू बिग्रेड की बैठक हुई

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय नेहरू बिग्रेड छात्र संघ की बैठक कस्बे के वाल्मीकि आश्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक साहू की देख-रेख में हुई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार कर नितेश गोस्वामी को केर ग्राम ईकाई का अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में कमलेश सुथार, जोगाराम परमार, दिनेश सियाग, महेंद्र सियाग सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Wednesday 24 March 2010

भाटीप के दो जने गुजरात में गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

रानीवाड़ा।
बनासकांठा पुलिस ने रानीवाड़ा तहसील के भाटीप गांव निवासी दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बनासकांठा पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार तडके पालनपुर के समीप छापी गांव के पास नाकेबंदी के दौरान क्वालिस कार क्रमांक जीजे 6 बीए 7214 को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा, परंतु पुलिस ने पीछा कर कार को दस्तियाब किया। निरीक्षण करने पर उसमें ४५ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर कार को जब्त किया तथा दो आरोपी जिनका नाम पूछने पर सांवलाराम पुत्र माधाराम ढाका व तुलसीराम तेजाजी जाट निवासी भाटीप तहसील रानीवाड़ा होना बताया। दोनों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अवैध शराब के मुख्य स्त्रोतों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दि है। छापी पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर सी.बी. टंडेल ने बताया कि बरामद शुदा माल दौ लाख छ: हजार रूपए का माना गया है।

Tuesday 23 March 2010

नवजीवन योजना के तहत चेक वितरित


रानीवाड़ा &राज्य सरकार द्वारा संचालित नवजीवन योजना के तहत सोमवार को रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर नट बस्ती में प्रशिक्षण प्राप्त 59 व्यक्तियों को 11 लाख 49 हजार रुपयों की राशि के ऋण एवं अनुदान वितरित किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी खीमाराम परमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवजीवन योजना के तहत राष्टï्रीय जागृति संस्था द्वारा अवैध शराब निर्माण में लिप्त परिवारों के सदस्यों के लिए 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाने के बाद सोमवार को रानीवाड़ा की नट बस्ती में ऋण एवं अनुदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रानीवाड़ा के 43 एवं भीनमाल क्षेत्र के 16 व्यक्तियों को ऋण एवं अनुदान के चेक वितरित किए गए, जिसमें 6 लाख 29 हजार रुपयों के ऋण एवं 5 लाख 20 हजार रुपयों की अनुदान राशि सम्मिलित है। समारोह को स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी खीमाराम परमार, एसडीएम कैलाशचंद शर्मा व संस्था के प्रेसीडेंट भभूतराम सोलंकी ने भी भाग लिया।

विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज

रानीवाड़ा & पुलिस थाने में एक युवक द्वारा विवाहिता को शादी की नीयत से भगा ले जाने और दो माह तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सोमवार को दर्ज हुआ है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि लाखावा निवासी एक विवाहिता ने आखरडा निवासी रेखाराम पुत्र भारताराम सरगरा के खिलाफ दो माह तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व हो रखी थी। पति-पत्नी में आपसी अनबन के कारण वह पीहर में ही रह रही थी। इस दौरान आरोपी उसे शादी की नीयत से भगाकर ले गया और दो माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। भगाकर ले जाने में आरोपी सहित छह-सात जने और शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।

कैसे मिलेगा बालिका शिक्षा को बढ़ावा


बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला कर बेटियों को शिक्षा से जोडऩे की कवायद में जुटी है, लेकिन कई स्थानों पर सरकारी योजनाएं पूरी तरह से मूर्त रूप नहीं ले पा रही है तो कई स्थान पर सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग हो रहा है।

तहसील क्षेत्र के पिछड़े समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चलाया जा रहा है। इस विद्यालय में बालिकाओं के करियर के प्रति खिलवाड़ हो रहा है। जालेरा के नाम से स्वीकृत व रानीवाड़ा कस्बे में कुछ वर्ष पूर्व खोले गए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन और भौतिक सुविधाओं का टोटा है। इस आवासीय विद्यालय में सात कर्मचारियों का स्टाफ हैं। इनमें अध्यापक तो केवल चार ही हैं, बाकी एक कुक, सहायिका तथा एक चौकीदार है। चालू सत्र में विद्यालय में ९0 बालिकाओं का नामांकन था, लेकिन आठवीं की परीक्षा होने के बाद ५० बालिकाएं ही विद्यालय में है।

दो शिक्षिका दोनों डेपुटेशन पर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्तमान में एक प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक है। प्रधानाध्यापक है, जो शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन का कार्य भी देखती है। ये दोनों टीचर डेपुटेशन पर लगाई गई हैं। अन्य दो संविदा पर हैं। पर हॉस्टल व क्लास रूम एक ही जालेरा कल्लां में स्वीकृत इस विद्यालय का भवन निर्माणाधीन होने की वजह से फिलहाल यह विद्यालय रानीवाड़ा कस्बे में किराए के मकान में चल रहा है। विद्यालय की हालत काफी खस्ताहाल है। फिलहाल हॉस्टल व क्लास रूम एक ही जगह बना रखा है। दिन में बालिकाओं को यहां लगे तख्तों पर व नीचे बैठाकर पढ़ाई करवाई जाती है तथा रात में बालिकाएं इन्हीं कमरों में सोती हैं।

धूल चाट रही सिलाई मशीनें

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढऩे वाली बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय बजट से सिलाई मशीन मंगवाई गई थी, लेकिन सिलाई प्रशिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से मशीनें अनुपयोगी साबित हो रही हैं। मशीनों को विद्यालय में आए हुए एक माह से ज्यादा का समय हो गया है।

कंप्यूटर बने कबाड़

विद्यालय का भवन किराए पर होने से सामान दुर्दशा का शिकार हो रहा है। भवन में पर्याप्त स्थान व देखभाल के अभाव में काफी परेशानी हो रही है। यही कारण है कि कंप्यूटर सहित सोलर प्लेट, इनवर्टर, खेल सामग्री, आलमारी व पलंग कबाड़ बनते जा रहे हैं। जालेरा में भवन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का शिक्षण प्रभावित हो रहा है।

ञ्चविद्यालय का नया भवन जालेरा कल्लां में तैयार हो रहा है। किराए के भवन में कमियों को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। कम्प्यूटर व टेलरिंग अध्यापक की नियुक्ति भी शीघ्र करवाई जाएगी।

- तेजाराम विश्नोर्ई, बीआरसीएफ, एसएसए रानीवाड़ा

Monday 22 March 2010

पेयजल मुहैया करवाने की मांग

रानीवाड़ा
कस्बे की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान को लेकर सरपंच गोदाराम देवासी ने विधायक को पत्र प्रेषित किया है। देवासी ने बताया कि उपखंड मुख्यालय व सघन आबादी होने की वजह से कस्बे में इन दिनों पेयजल की कमी से लोग परेशान हैं। कस्बे की आबादी के लिए जलदाय विभाग ने दो ओवर हैड टेंक की व्यवस्था कर रखी है, जिसमें भाटवास पेयजल स्कीम से पानी की आपूर्ति हो रही है। पेयजल के अन्य स्रोत देवपुरा, आमपुरा इन दिनों सूख गए हैं, जिससे कस्बे की संपूर्ण आबादी भाटवास पेयजल स्कीम के भरोसे है। उन्होंने बताया कि एक ओवर हैड टेंक की स्वीकृति सांचौर बाईपास पर करने की मांग की है। इस कार्य के लिए उन्होंने विधायक देवासी को पत्र लिखकर निवेदन किया है।

सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु


रानीवाड़ा& कस्बे में शनिवार रात को इंद्रा कॉलोनी में महेश्वरी निवास पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा एवं साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज सहित श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। कस्बे में प्रबुद्ध नागरिकों के एक मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को मानवता के कल्याण के लिए रामचरित मानस के मंगलकारी पंचम सोपान सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल पर सैकड़ों पुरुष व महिला ने दोहे एवं चोपाइयों का लाभ लिया। सुंदरकांड के वाचन में बीईईओ तोलाराम राणा, साक्षरता सहायक चमनाराम देवासी, बाबुदास वैष्णव, कृपाल महेश्वरी, तरूण लोढ़ा, चंदूलाल त्रिवेदी, किशोर जोशी, महेंद्रप्रताप, पोपट बोहरा, भाणाराम श्रीमाली, दरगाराम अवस्थी, राहुल वैष्णव के साथ ग्रामीणजन, समाजसेवी समेत महिलाओं ने भाग लिया।

Sunday 21 March 2010

समस्याओं के निराकरण की मांग

रानीवाड़ा.राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा ने बीईईओ कार्यालय में लंबित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि ब्लॉक पोषाहार राशि पिछले चार माह से नहीं मिली है, इसके अलावा शिक्षकों की सर्विस बुकों का संधारण भी पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। नवनियुक्त अध्यापकों व प्रबोधकों की सर्विस बुक भी अभी तक नहीं बनाई गई है। साथ ही अध्यापकों का परिवीक्षा काल हटाना, चयनित वेतनमान व पेंशन प्रकरणों का निपटारा, पीडी मद के अध्यापकों का पांच प्रतिशत डीए एरियर, चयनित वेतनमान एरियर भुगतान व एसटीसी अध्यापकों के परिवीक्षा काल एरियर के भुगतान की मांग की गई है।

प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू

रानीवाड़ा & स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य किशनालाल कोली ने बताया कि राजस्थान स्टेट की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विद्यालय में पहुंच चुके हैं। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा पांच अप्रैल से तथा माध्यमिक परीक्षा ८ अप्रैल से शुरू होगी। नव पंजीकृत एवं पूकर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र प्रभारी भगराज विश्नोई से सुबह ११ से २ बजे तक प्राप्त किया जा सकेंगे।

सफेद मूसली ने बदली तकदीर


गुमानसिंह राव
रानीवाड़ा
सुणतर क्षेत्र के एक किसान ने कुछ वर्ष पूर्व १०० किलो उत्पादन के साथ सफेद मूसली की खेती शुरू की। अब वह २० क्विंटल तक ऊपज ले रहे हैं। धानोल निवासी प्रगतिशील किसान बाबूलाल चौधरी ने क्षेत्र के दूसरे किसानों के लिए एक मिसाल कायम की है।
आलू की भांति मेढ़ों पर सफेद मूसली की बुवाई बरसात से पहले की जाती है जाड़े में निराई-गुड़ाई के बाद करीब ९ माह के बाद गर्मी में पत्तियां सूख जाने पर उत्पादन लिया जाता है। अब क्षेत्रीय किसानों का रुझान आयुर्वेद से संबंधित जड़ीबूटियों की खेती की तरफ बढ़ रहा है। बाबूलाल का कहना है कि वर्ष 200६ में नागौर जिले के लाडनूं से वे 20 किलो सफेद मूसली का रोप लाकर रोपा था। हर वर्ष वे इसमें बढ़ोतरी करते गए। मौजूदा समय में पांच बीघा खेत में २० क्विंटल सफेद मूसली की खेती हो रही है। क्लोरो फाइटम बोरिबेलियम के वैज्ञानिक नाम वाले इस सफेद मूसली को भारत में शक्तिवर्धक के रूप में पहचान मिली है। यहां की सफेद मूसली की मांग विदेशों में अत्यधिक है, लेकिन सफेद मूसली का उत्पादन कर रहे क्षेत्र के किसानों को अभी कुछ अड़चने आ रही हैं। सरकार द्वारा सफेद मूसली की खेती को बढ़ावा नहीं दिया गया और न ही इसके लिए कोई बाजार ही निर्धारित किया गया है। शेष & पेज 9 पर
चौधरी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व सफेद मूसली के बीज की कीमत छह सौ रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब इसका दाम बढ़कर 16 सौ रुपए प्रति किलो हो गया है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि परख कर अच्छे बीज की रोपाई की जाए तो प्रति बीघे चार क्विंटल सफेद मूसली की पैदावार की जा सकती है। इससे एक तरफ जहां परम्परागत कृषि को छोड़कर किसान औषधीय पौधों की खेती की ओर आकृष्ट होने लगे हैं, वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे युवक भी, जो अभी तक खेती-किसानी के कार्य को केवल कम पढ़े-लिखे लोगों का व्यवसाय मानते थे, औषधीय पौधों की खेती अपनाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं।
यह है घटक
सफेद मूसली में कार्बोहाईड्रेट्स 42 प्रतिशत, प्रोटीन 8 से 9 प्रतिशत, सैपोजिन्स 2 से 17 प्रतिशत, रेशा 3 से 4 प्रतिशत, एल्कलोंयड्स 25, विटामिन ए, बी, डी तथा ई, ग्लूकोसइड्स, अमीनो अम्ल स्टरयोरड्स आदि और खनिज लवण 7 से 15 प्रतिशत तक पाए जाते हैं। सैपोजिन्स की मात्रा के आधार पर ही इसका मूल्य निर्धारण होता है।
क्या है फायदा
मात्र 6 से 8 माह में प्रति एकड़ एक से दो लाख रुपए का शुद्ध लाभ देने वाली और कोई फसल नहीं है। इसकी किसी प्रकार की प्रोसेसिंग करने की आवश्यकता नहीं, कोई मशीन लगाने की जरूरत नहीं। इसे किसान सीधे उखाड़ कर, छील कर तथा सुखा कर बेच सकते हैं। सफेद मूसली के लिए व्यापक बाजार उपलब्ध है। इसलिए इसकी खेती रोजगार का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराती है। मौसम में परिवर्तन से इस पर कोई असर नहीं पड़ता। सफेद मूसली की खेती पूरे राजस्थान में की जा सकती है।
अनुकूल है वातावरण
सफेद मूसली के उत्पादन के लिए उष्ण व उपोष्ण कटिबन्धीय जलवायु की आवश्यकता होती है यही कारण है कि यह अरावली की पहाङियों में विशेष रूप पाई जाती है चूंकि यह कठोर प्रकृति का पौधा है इसलिए इसे विभिन्न प्रकार की जलवायु में उगाया जा सकता है। मूसली की फसल में प्राय: कोई विशेष बीमारी नहीं देखी गयी है अत: इसमें किसी प्रकार के कीटनाशकों का उपयोग करने की कोई जरूरत नहीं है। इसका प्रमुख कारण यह है कि पौधे का कन्द भूमि में नीचे रहता है। इस फसल पर किन्ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, पाला, और कुहासा आदि का प्रभाव नहीं हो पाता। वैसे यह पैाधा किसी प्रकार की बीमारी या प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव मुक्त है।
औषधीय उपयोग
सफेद मूसली शक्तिवर्धक, मेधावर्धक, प्रसवोपरान्त शारीरिक क्षतिपूर्ति, हृदय दुर्बलता, टॉनिक स्वरूप, बुढ़ापे में कमजोरी दूर करने वाली प्रसिद्ध औषधि, प्रजनन क्षमता में वृद्धि के लिए उपयोगी, माताओं में दूध बढ़ाने के लिए भी उपयोगी है। सफेद मूसली को 'दूसरी शिलाजीतÓ की संज्ञा दी जाती है, चीन, उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले पौधे जिन्सेंग का विकल्प माना गया है विदेशों में इससे कैलांग जैसे फ्लेक्स बनाए जाते हैं जिनका पौष्टिक नाश्ते के रूप में उपयोग किया जाता है।
विपणन की व्यवस्था
धानोल में कार्य लाडनूं औषधीय पादप एंड प्रौसेसिंग सहकारी समिति के द्वारा हो रहा है। समिति के प्रबंध निदेशक विजेंद्र विश्रोई ने बताया कि समिति किसान को ५०० सौ रुपए प्रति किग्रा के अनुसार बीज उपलब्ध करवाती है तथा ५०० सौ रुपए के हिसाब से गीली मूसली किसान से खरीद करती है। इस तरह किसान को चार गुनी आय होती है। कम जमीन में ज्यादा पैदावार होने से क्षेत्र में यह फसल लोकप्रिय होती जा रही है।