Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 5 August 2011

गरीबों को आवास ऐतिहासिक योजना


रानीवाड़ा
प्रदेश में पुन: बीपीएल सर्वे होने जा रहा है। इस बार बीपीएल से वंचित रहे गरीब परिवारों को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री का यह मानना है कि प्रदेश का कोई गरीब मकान से वंचित न रहे। इसको लेकर सरकार ने हुडको से ऋण लेकर गरीब के आवास की योजना शुरू की है। यह बात विधायक रतन देवासी ने गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में मुख्यमंत्री ग्रामीणी बीपीएल आवास योजना के तहत आवंटियों को आदेश पत्र वितरण समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में 1४०० गरीब परिवारों को आवास निर्माण के लिए ५०-५० हजार रूपए सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवाए जा रहे है। अब प्रत्येक परिवार कल से ही अपने मकान का निर्माण शुरू करवा सकता है। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार शौचालय निर्माण के लिए ३२०० रूपए का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। देवासी ने इस योजना को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा तहसील में नर्मदा का पानी पेयजल के लिए लाने के लिए पूर्व सरकार ने योजना बनाई थी। यह बात शत प्रतिशत गलत है। अब 400 करोड़ की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। आशा है कि इसी सत्र में सरकार इस योजना को हरी झंडी दे देगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख जसवंत कंवर ने कहा कि राज्य सरकार के गरीबों के प्रति संवेदनशील हैं। पूर्व विधायक समरजीतसिंह ने कांग्रेस सरकार को गरीब वर्ग का हितेशी बताया। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यप्रकाश ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांचौर प्रधान डॉ. शमसेर अली ने विधायक देवासी द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना कर आभार जताया। पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए बिजली का बील न बढ़ाकर एतिहासीक कदम उठाया है। जिला कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता ने कहा कि चयनित परिवारों के आवास के लिए राशि बंैक में जमा करवा दी गई है। इस अवसर पर जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा, प्रधान राधादेवी देवासी, तहसीलदार खेताराम सारण, एसडीएम शैलेन्द्र देवड़ा, पीआरओ कुलदीपसिंह राठौड़, नर्मदा पेयजल योजना के अधीक्षण अभियंता अशोक चावला, पीएचडी अधिशाषी अभियंता बी.एल.सुथार, सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता लाभचंद जीनगर, विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा, जिला परिषद सदस्या ललिता बोहरा और ग्रामसेवक भाणाराम बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

नीम हकीम से इलाज युवक की मौत

 
रानीवाड़ा
कस्बे के सांचौर फाटक के सामने एक क्लिनिक में इलाज करवाने गए एक युवक की दवाई का रीएक्सन होने से मौत हो गई। यह क्लिनिक एक नीम हकीम की थी जो घटना के बाद से मौके से फरार है।
घटना के बाद मृतक के समाज के सैकड़ों लोगों ने क्लिनिक का घेराव कर नीम हकीम को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए और शव नहीं उठाया। देर रात तक शव क्लिनिक में ही रखा रहा। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजन नहीं माने।
जानकारी के अनुसार मफाराम पुत्र अमराजी मेघवाल निवासी सिंगावास ने गुरुवार शाम को पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके 21 वर्षीय पुत्र हरीश को बुखार आने के कारण 3 अगस्त बुधवार को सांचौर फाटक के सामने भावेश पटेल के यहां इलाज के लिए भर्ती करवाया था। इलाज के बाद रात को घर पर हरीश की तबके पास लेकर आए।
जहां पटेल ने बताया कि उसे कोई दवाई से रीएक्सन हुआ है। हालत बिगडऩे पर उसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉ. हरीश जीनगर ने मरीज की गंभीर देखते हुए आगे रेफर करने की सलाह दी। ईलाज के लिए धानेरा जाते समय हरीश की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के पिता ने लापरवाही पूर्वक इलाज कर उसके पुत्र की मौत का आरोप लगाया। घटना के बाद मेघवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने सांचौर रेलवे फाटक के पास जमा होकर भावेश पटेल को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान शव भी उसके क्लिनिक पर रखा रहा। सूचना के बाद मौके पर थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने पहुंच कर लोगों को समझाइश की, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े और शव नहीं उठाया। इसके बाद भीनमाल से उपाधीक्षक जयपालसिंह यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। समाचार लिखने तक मृतक का शव क्लिनिक में ही रखा हुआ था।

Wednesday 3 August 2011

हुक्का पानी बंद करने के आरोप में 22 जने गिरफ्तार

रानीवाड़ा
हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत करने के आरोप में पुलिस ने 22 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि रणछोड़ाराम पुत्र गेमाजी नाई निवासी रानीवाड़ा कलां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक सामाजिक मामले में उनके पूरे परिवार को समाज के 22 पंचों ने बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करवा दिया। मामले की पुलिस ने जांच की तथा आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने मंगलवार को बचनाराम, जैसा राम, मफाराम, धुखाराम, गणेशाराम, बाबूराम, रामाराम, नारणाराम, प्रतापराम, करमीराम, ताराराम, कालूराम, अर्जुनराम, शंकरा राम, धुखाराम, हंसाराम, ओखा राम, बाबूराम, बाबूराम, रूपा राम व बाबूराम को धारा 146, 184, 120 बी के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।