Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 23 August 2011

रेल के आगे कूदा, फिर भी बच गई जान

रानीवाड़ा! आत्महत्या के प्रयास से मालगाड़ी के आगे कूदे एक युवक की जान बच गई। मालगाड़ी के १० डिब्बे ऊपर से गुजर जाने के बावजूद युवक को खरोंच नहीं आई। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती बडग़ांव के पास वगतापुरा निवासी श्रवण पुत्र जलाल खां ने आत्महत्या की मंशा को लेकर समदड़ी से भीलड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी और मालगाड़ी ऊपर से गुजरने लगी। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने बे्रक लगा दिए। तब तक उसके ऊपर से करीब १० डिब्बे गुजर चुके थे, लेकिन श्रवण के शरीर पर कोई खरोच तक नहीं आई। उसे रेलवे कर्मचारियों ने सकुशल मालगाड़ी के नीचे से निकालकर परिजनों को सौंपा।