Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 29 January 2011

केजीबी का हुआ लोकार्पण

रानीवाड़ा। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय जालेरा कलां एवं कस्बे की सीएचसी में नवनिर्मित प्रसुती वार्ड का आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा एवं विधायक रतन देवासी के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह मंछा है कि ग्रामीण क्षेत्र के आम गरीब तक स्वास्थ्य सेवाएं सरलता एवं सुगमता से उपलब्ध हो सके। इस उद्देश्य को लेकर सरकार दृढ संकल्परत है। क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सालयों में चिकित्सकों के रिक्तपद मार्च के बाद भर दिए जाएंगे। उन्होंनें बताया कि पैरा मेडि़कल स्टाफ की भी प्रत्येक गांव में सुविधा उपलब्ध हो सके, ऐसी व्यवस्था प्रदेश स्तर पर करवाई जा रही है। उन्होंनें बताया कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि को भारत एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी होनी आवश्यक है। उक्त योजनाओं के तहत ्रग्रामीण क्षेत्र तक प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करने का कार्य जनप्रतिनिधि का होता है। जिसमें सरपंच की भूमिका अहम मानी जाती है। उन्होंनें बताया कि बालिका शिक्षा का प्रतिशत जालोर जिले में कम होना दुर्भाग्य पूर्ण है। यह भी जानकारी मिली है कि जिले में अभी तक ७८ हजार बालक विद्यालय में नामांकित नही है।
अत: सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक शिक्षा से वंचित उक्त बालकों को अतिशीघ्र विद्यालय से जोड़े इस कार्य को लेकर विस्तृत योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंनें राजस्थानी लहेजे में संबोधन देते हुए मारवाड़ के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए सम्मान को बरकरार रखते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नही आने दी जाएगी।  इस अवसर पर विधायक रतन देवासी ने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। आज कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का उदघाटन होने से विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को अब विशेष सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी। सभी सुविधाओं से सम्पन्न इस भवन में अतिशीघ्र विधायक कोष से वाटर कुलर एवं आर.ओ. प्लान्ट लगाया जाएगा। उन्होंनें बताया कि जालेरा की तर्ज पर जसवंतपुरा में भी केजीबी का भवन उदघाटन के लिए तैयार है, वहां भी अतिशीघ्र उक्त नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर दिया जाएगा। उन्होंनें बताया कि क्षेत्र की एससी व एसटी वर्ग की बालिकओं के लिए डूंगरी व मेड़ा में अतिशीघ्र छात्रावास स्वीकृत होने जा रहे है। जिससे उक्त पिछड़े वर्ग की बालिकाएं भी अपना शैक्षणिक स्तर सुधार सके। देवासी ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की योजनाओं को लेकर राजनीति नही की जाएगी। जालेरा कलां में भी दो नलकूप स्वीकृत करवाए गए है। जिससे गांव की पूरानी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार की यह मंछा है कि ग्रामीण क्षेत्र मे ंपानी, बिजली, सड़क एवं शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।  इसी उद्देश्य को लेकर आगामी कार्य योजना बनाई गई है।
उन्होंनें बताया कि इस वर्ष अप्रेल माह से क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए लगभग २.५ करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस कार्य को लेकर जलदाय विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की समिति बनाकर विस्तार से कार्य योजना बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्त राउप्रावि में प्रधानाध्यापकों के पद भर दिए गए है, अतिशीघ्र शिक्षकों की नियुक्तिया भी होने जा रही है। उन्होंनें गरीब लोगों की वाजिब मांग का समर्थन करते हुए अतिशीघ्र समाधान करने का वायदा भी किया। इस अवसर पर जालेरा कलां सरपंच रेवाराम भील, जिला परिषद सदस्या ललिता बोहरा, पंचायत समिति सदस्य वागाराम देवासी, प्रधान राधादेवी देवासी, एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। विद्यालय के लिए भूमि दान देने वाली महिला भूरीदेवी राणा का भी मंत्री ने शाल ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया।

दीक्षा तिथी की हुई घोषणा


रानीवाड़ा।
तहसील की दो जैन बालिकाएं दीक्षा ग्रहण करेगी। दीक्षा ग्रहण करने की तिथी की आज जैन आचार्य विजय हेम प्रभसूरीश्वर महाराज ने घोषणा की। समाजसेवी अशोक बोहरा ने बताया कि पंचेरी निवासी कुमारी करीश्मा हस्तीमल चौपड़ा 12 जुन को एवं रानीवाड़ा निवासी प्रिती सोनगरा ०५ जुन को दीक्षा ग्रहण करेगी। बोहरा ने बताया कि दीक्षा महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर दीक्षार्थियों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव में गच्छाधिपति गणिवर्य आचार्य श्री विजय हैम प्रभसूरीश्वर सहित कई साधु-साध्वि भाग लेंगे। दीक्षा महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब यह है कि जैनाचार्य वर्तमान में राधनपुर गुजरात में विराजमान है।

भाजपा ने प्रेस वार्ता बुलाई


रानीवाड़ा।
कस्बे के भाजपा कार्यालय में आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार के दो साल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों को लेकर प्रकाशित पुस्तिका में दर्शाए गए तथ्यों का विरोध किया। भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश खंड़ेलवाल एवं भाजयुमों प्रभारी रतनसिंह कोडि़टा ने संवाददताओं को बताया कि उक्त पुस्तिका में कांग्रेस पार्टी का महिमा मंडन किया गया है। उन्होंने बताया कि दो साल के कार्यकाल के दौरान विधायक के द्वारा ठोस कार्य नही करवाए गए है। कस्बे में सौंदर्यकरण को लेकर अभी तक कोई कार्य शुरू नही करवाए गए है। क्षेत्र में विद्युत व पानी की समस्या गहराती जा रही है। डामर सड़कों की आवागमन के लायक नही रह गई है। इतना ही नही सड़कों पर अभी तक पैच वर्क भी नही किया गया है। भाजपा ने मालवाड़ा चार रास्ते पर खेल मैदान के लिए आरक्षित की गई भूमि का विरोध किया है। उन्होंनें बताया कि खेल प्रतिभाओं को यदि तरासना है, तो प्रत्येक विद्यालय के खेल मैदान को विकसित किया जाए। खंडेलवाल ने विधायक देवासी के द्वारा पोस्टर एवं पुस्तिका का विमोचन को मात्र प्रचार का प्रोपोगंड़ा बताया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती सरनाऊ गांव के लोगों ने मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा सहित विधायक रतन देवासी को ज्ञापन प्रेषित कर गत 22 दिसम्बर को सरनाऊ गांव से नाबालिग दलित बालिका का अपहरण व दुष्कर्म में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य श्रीदेवी मेघवाल ने बताया कि सरनाऊ गांव से गत 22 दिसम्बर को भंवरा पुत्र जामता विश्रोई सहित एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय नाबालिग दलित बालिका का अपहरण कर गुजरात के रमाणा गांव में ले जाया गया था, बाद में पुलिस ने बालिका को उक्त गांव से बरामद भी किया, परंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। इस अवसर पर सरनाऊ गांव के कई लोग भी उपस्थित थे।

लूट का मामला दर्ज


रानीवाड़ा।
कस्बे के सेवाडिय़ा आपेश्वर मंदिर के सामने चिकित्सा विभाग के आवासीय क्वाटर में 27 जनवरी की रात को कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश कर एक व्यक्ति को लूटने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि किशनलाल पुत्र जगमालाराम विश्रोई निवासी बावरला सांचोर हॉल एसटीएस सीएचसी रानीवाड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 जनवरी की रात्री को वह आईटीआई के पास स्थित सरकारी आवास में सो रहा था, तभी रात्री 11.३० बजे कुछ लोगों ने बीमारी का बहाना बनाकर उसे आवास से बाहर बुलाया। दरवाजा खोलते ही पांच व्यक्ति जिनके मुह पर कपड़ा बांधा हुआ था, उन्होंनें आवास के अंदर प्रवेश कर उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंनें चाकू बताकर पांच हजार छ: सौ रूपए छीन लिए तथा उसकी जेब से एटीएम कार्ड लेकर जान की धमकी देने पर पासवर्ड मांगे। उसके द्वारा पासवर्ड बताने पर उनमें से एक व्यक्ति कस्बे के एसबीबीजे के एटीएम में गया और एटीएम से सात सो रूपए नकद निकाल लिए। प्रार्थी ने बताया कि इसी बीच उसने अपने मित्र मनोज को जानकारी भी दी। कुछ समय के बाद मनोज मौके पर पहुंचा, मनोज के द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही पांचों आरोपी वहां से फरार हो गए। इसी दरमियान दो व्यक्तियों की उसने पहचान कर ली, जिनमें से दिनेश पुत्र खंगाराराम विश्रोई निवासी मौखातरा एवं ओमप्रकाश पुत्र हरीराम विश्रोई हॉल आईटीआई में अध्ययनरत छात्र है, पहचान लिया गया। पुलिस ने उक्त मामला आईपीसी की धारा १४३,३२३,३७९ व ४५२ में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Friday 28 January 2011

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

रानीवाड़ा।
पंचायत समिति सभा भवन में आज गुरूवार को कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विधायक रतन देवासी के द्वारा दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों को लेकर प्रकाशित रानीवाड़ा टूडे नामक पुस्तिका एवं विकास कार्यों को लेकर बनाए गए पोस्टरों का विमोचन भी मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार शर्मा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि विधायक रतन देवासी के द्वारा दो वर्षों के दौरान करवाए गए विकास कार्यों को लेकर प्रकाशित की गई इस पुस्तिका का समूचे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के प्रति आम जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंनें बताया कि समूचे प्रदेश में यह इस तरह का पहला प्रयास माना जाता है। उन्होंनें बताया कि यह कार्य सराहनीय है तथा नया रानीवाड़ा के लिए क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं जैसा है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मुख्य धूरी गांव का कार्यकर्ता है। इस धूरी पर ही पूरी कांग्रेस पार्टी टिकी हुई है। कांंग्रेस पार्टी की यह विशेषता है कि सत्ता में आने के बाद भी वह आम कार्यकर्ता से लगातार सम्पर्क बनाए रखती है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन है। पार्टी के पदाधिकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुख दुख में बराबर के भागीदार माने जाते है। अत: इस पार्टी की ग्रास रूट पर पकड़ होने की वजह से ही पार्टी दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। शर्मा ने ऐसे सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित करवाने की बात कही, ताकि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा के नवसंचार हो सके।
इस अवसर पर विधायक देवासी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। आज का कार्यक्रम क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्सव जैसा माना जा सकता है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस सम्मेलन में उपस्थित लोगों की संख्या को देखते हुए लगाया जा सकता है। उन्होंनें बताया कि सत्ता में आने के बाद संगठन की इस प्रथम कडी को कभी दरकिनार नही करना चाहिए। उन्होंनें बताया कि विकास की राह में बाधाए खुब आती है। सरकार के 24 माह के कार्यकाल के दौरान 16 माह आचार सहिंता में होने से विकास प्रभावित हुआ है, परंतु अब विकास करवाने का समय आया है। आज विमोचित हो रही रानीवाड़ा टूडे पुस्तिका में दो सालो के विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया है। इस तरह की पुस्तिका प्रत्येक वर्ष मेंं प्रकाशित की जाएगी, ताकि जनता को जनप्रतिनिधि के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मिलती रहे। उन्होंनें कस्बे में नरेगा योजना के तहत खेल मैदान के नवीनीकरण के कार्य व पैवेलियन बनाने की जानकारी दी। इसी तरह कस्बे के भीनमाल रेल्वे क्रोसिंग से पुलिस थाने तक डिवाईडर एवं फुट टे्रक बनाने का कार्य अतिशीघ्र स्वीकृत करवाने की जानकारी दी। कस्बे के सौंदर्यकरण को लेकर विहंगम सर्वें का कार्य जारी है। सर्वे होने के बाद कस्बे का चहुंमुखी विकास के लिए दानदाताओं सहित राज्य सरकार की आर्थिक मदद से कई प्रोजेक्ट शुरू करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व जिला महासचिव गंगाराम खींचड़, पूर्व प्रधान सुखराम विश्रोई सांचोर, सांचोर प्रधान डॉ. शमशेर अली, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, भीनमाल प्रधान चंदणी देराम विश्रोई, भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा, सांचोर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश मेहता, सरपंच गोदाराम देवासी, समाजसेवी हरजीराम देवासी, ग्रामसेवक भाणाराम बोहरा, जिला परिषद सदस्या सरोज चौधरी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सवाराम पटेल, परसराम ढाका, गणेश देवासी सहित कई जने उपस्थित थे।