Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 17 April 2010

प्रांतीय सम्मेलन ८ मई से

रानीवाड़ा.. राजस्थान ब्राह्मण महासभा का २३वां प्रांतीय सम्मेलन ८ व ९ मई को सरदार शहर (चुरू) में होगा। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी ने बताया कि दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में ब्राह्मण आरक्षण के मुद्दे के अतिरिक्त समाज विकास के अन्य मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की जाएगी।

रोडवेज के किराए में कटौती

रानीवाड़ा. राजस्थान रोडवेज ने सांचौर से जोधपुर जाने वाली बसों में शनिवार से यात्री भाड़े में कमी की है। सांचौर रोडवेज डिपो के बुकिंग प्रभारी मधुसुदन दवे ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा के तहत सांचौर से जोधपुर रूट में ८.३० बजे, ९.३० बजे, १०.०० बजे, १२.४५ बजे, व १४.४५ बजे चलने वाली रोडवेज की बसों में जोधपुर का यात्री किराया १५८ की जगह १३८ रुपए, बालोतरा तक का ९६ की जगह ८४ रुपए, सिणदरी तक का ७० की जगह ६१ रुपए और गुड़ामालानी तक ३६ की जगह ३१ रुपए किया गया है।

सरपंचों को दी महानरेगा की टे्रनिंग

सांचौर! महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वन को लेकर क्षेत्र की पालड़ी ग्राम पंचायत के कमालपुरा गांव में चल रहे महानरेगा कार्य स्थल पर पंचायत समिति के सरपंचों को फिल्ड टे्रनिंग दी गई। ग्रामीण एवं पंचायती राज निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार महानरेगा के तहत होने वाले कार्यों में जानकारी के अभाव में रहने वाली कमी को दूर करने के लिए सरपंचों की दो दिवसीय फिल्ड कार्यशाला हुई। शुक्रवार को कमालपुरा में चल रहे गोचर टे्रचिंग कार्य स्थल पर सरपंचों को विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी नारायणसिंह भाटी व तकनीकी सहायक भगराज विश्नोई ने मस्ट्रोल एन्ट्री,माप प्रक्रिया, कार्य नक्शा, स्वीकृति के अनुसार कार्य निष्पादन, कार्य स्थल पर छाया-पानी, मेडिकल किट सहित अन्य तकनीकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर लेखा सहायक सोनाराम चौधरी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक शोभित आत्रेय, ग्रामसेवक सुनिल विश्नोई, जयकिशन साहु सहित बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद थे।

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

सांचौर! सांचौर के तहत हाड़ेतर गांव के निकट रानीवाड़ा रोड़ पर गुरूवार रात को ट्रक चालक ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दाता निवासी हनुमानाराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई गुरूवार रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाईकिल पर सवार होकर सांचौर से दाता की तरफ जा रहा था तो हाड़ेतर बस स्टंैड के नजदीक रानीवाड़ा से सांचौर की तरफ आ रहे ट्रक ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे हनुमानाराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजन विसनाराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी दाता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।

Friday, 16 April 2010

पहाड़का में पेयजल संकट गहराया

रानीवाड़ा!निकटवर्ती तावीदर गांव के पास तलहटी में स्थित भीलों की ढाणी के नाम से जाना जाने वाले पहाड़का क्षेत्र में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। समाजसेवी कानाराम देवासी ने बताया कि तावीदर के खुले कुएं में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होने के उपरांत पहाड़का के जीएलआर में कार्मिक की मनमानी से पानी का वितरण नहीं करवाया जा रहा है। इस बारे में ग्रामीणों ने कार्मिक सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह क्षेत्र गांव से तीन किलोमीटर दूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में आया हुआ है। जहां आने जाने के लिए सुगम रास्ता भी नहीं है। ऐसी स्थिति में यहां की महिलाओं को तीन किलोमीटर दूर गांव तक आकर पानी ले जाना पड़ रहा है।

जायद में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग

रानीवाड़ा
उपखंड क्षेत्र के किसानों ने जायद की फसल में पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चेणीदान चारण ने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते जायद ऋतु की फसल में इस समय सरकार मात्र चार घंटे किसानों को बिजली आपूर्ति कर रही है, जो बहुत ही कम है। क्षेत्र में भू-जल स्तर रसातल में पहुंच गया है। फिर भी बडग़ांव, धानोल, जाखड़ी, सूरजवाड़ा और रोड़ा सहित कई गांवों में अभी भी प्रचुर मात्रा में कृषि योग्य भू-जल उपलब्ध होने के कारण किसान जायद ऋतु में बाजरे की फसल भारी पैमाने पर बुवाई करते हैं। उन्होंने बताया कि मीटर प्रणाली से किसानों को चार गुना बिल भरने पड़ रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, भंवरदान धूलिया, बाबूराम जाखड़ी, करसन देवासी और करणीदान सहित कई किसान नेता उपस्थित थे।

Thursday, 15 April 2010

जैन को दी श्रद्धांजलि

रानीवाड़ा!कस्बे के युवा व्यवसायी व प्रोपर्टी डीलर मोतीलाल जैन का हृदयाघात से आकस्मिक निधन होने पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जानकारी के मुताबिक बुधवार सवेरे तीन बजे जैन के सीने में दर्द होने पर उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उसे धानेरा रेफर किया गया, परंतु धानेरा में उनकी मौत हो गई। जिसके बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जैन के अंतिम संस्कार में भाग लिया।

ग्रेवल सड़क बनाने की मांग

रानीवाड़ा!गुंदाऊ के ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर कोटड़ा से सरनाऊ वाया मांजूओं की ढाणी, बावरला नाड़ा व कबोली की ढाणी के आम रस्ते पर ग्रेवल सड़क निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सड़क का प्रस्ताव व तकमीना काफी समय पूर्व ग्रामसेवक द्वारा स्वीकृति के लिए भेज दिया गया था, परंतु अभी तक स्वीकृति नही हो पाई है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्या का सामना पड़ रहा है।

Wednesday, 14 April 2010

महंगाई के विरोध में दिल्ली जाएंगे कार्यकर्ता

रानीवाड़ा& महंगाई के विरोध में 21 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में जिले से कई भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि २० अप्रेल को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से महंगाई के विरोध में कार्यकर्ता रवाना होंगे।
पेयजल संकट गहराया
रानीवाड़ा& निकटवर्ती सिलासन के पास मालियों की ढाणी में हैंडपंप के सूख जाने से पेयजल संकट गहरा गया है। समाजसेवी वरदाराम माली ने बताया कि सिलासन से दो किलोमीटर दूर स्थित माली, देवासी, भील व मेघवालों की ढाणियों में सौ से ज्यादा घरों की आबादी है। इनमें पेयजल की आपूर्ति एकमात्र हैडपंप से हुआ करती थी। कुछ दिन पूर्व इस हैडपंप के सूख जाने से अब ढाणियों में पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

राशन विके्रता संघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

रानीवाड़ा
कस्बे के नीलकंठ महादेव मंंदिर में राशन विक्रेता संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा राशन विके्रताओं के प्रति दोहरी नीति के विरोध में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में पंद्रह अप्रेल को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष धुखाराम देवासी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण नियमानुसार किया जा रहा है। वितरण व्यवस्था अभी भी रसद विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में ही हो रही है, फिर नए निर्देशों के तहत अन्य सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय गलत है। बैठक के बाद संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर इंद्रभान, गणपतसिंह, पदमसिंह, माधाराम, वसनाराम, भगवादास, जेरूपाराम , उत्तमचंद, रूपचंद जैन, उमिया शंकर, करणसिंह, गंगासिंह, लक्ष्मणाराम, हड़मतसिंह, शैलेष कुमार, भगवति प्रसाद, किशोर कुमार, बंशीलाल सहित कई डीलर उपस्थित थे।

Monday, 12 April 2010

अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध


रानीवाड़ा
निकटवर्ती लाखावास गांव में चल रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों ने रविवार को खनन स्थल के पास रामदेव मंदिर में बैठक का आयोजन कर तहसीलदार खेताराम सारण को इसके बार में फोन पर जानकारी दी। इस पर तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी को मौके पर भेजकर अवैध खनन को रूकवाया।

जानकारी के मुताबिक गांव के रामदेव मंदिर के पास में कुछ लोगों द्वारा ब्लास्टिंग करवाई जा रही है। जिससे पास में मेघवालों की ढाणी के मकानों में दरारें आ गई हैं। जिस पर ग्रामीणों ने उपसरपंच करणाराम देवासी के नेतृत्व में रामदेव मंदिर में बैठक कर इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तहसीलदार खेताराम ने मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक पितांबर राठी एवं पटवारी भीमाराम घांची को भेजा। ग्रामीणों ने उनके साथ खनन स्थल पर ब्लास्टिंग के निशान व उनकी गहराई तथा उनसे होने वाले पत्थरों की बरसात के रूप में बिखरे पत्थर बताए। इस पर भू निरीक्षक ने मौके पर उपस्थित खननकर्ताओं के प्रतिनिधियों को नोटिस देकर पाबंद किया। इस दौरान उपसरपंच करणाराम देवासी, पुखराज जैन, मांगीलाल जैन, उकाराम मेघवाल, प्रभुराम, नागजीराम, समेलाराम, लच्छाराम, मोवनाराम और छगनाराम सहित कई जने उपस्थित थे

विधायक ने दिए पाइपलाइन के निर्देश

रानीवाड़ा! कस्बे के बडग़ांव रोड पर स्थित भीलों की ढाणी में गत माह से चल रहे पेयजल संकट के निराकरण को लेकर विधायक रतन देवासी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पाईप लाईन बिछाने को लेकर तकमीना बनाने के निर्देश दिए हंै। सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि भीलों की ढाणी में भू-जल स्तर के सूख जाने से इन ढाणियों में पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। यादव ने बताया कि इन ढाणियों में पेयजल के समाधान को लेकर विधायक रतन देवासी ने पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए हंै। साथ ही दो जगह जीएलआर बनाने के लिए कहा गया है।

Sunday, 11 April 2010

आत्मानंद सेवा संस्थान में हुआ शिलान्यास

रानीवाड़ा
स्वामी श्रीआत्मानंद संस्थान में संस्थातप माध्यमिक विद्यालय में चार अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं बड़े हॉल का शनिवार को शिलान्यास किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि स्वामी दंडी देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अशिक्षा मानव जीवन के लिए अभिशाप है, लेकिन शिक्षा मनुष्य जीवन के लिए दर्पण का कार्य करती है। शिक्षा से ही मानव जीवन निखरता है। स्वामी ने कहा कि अन्नदान, कन्यादान, विद्यादान संसार में महत्वपूर्ण व आदर योग्य कहे गए हैं, फिर भी शिक्षादान इन तीनों में बड़ा बताया गया है, क्योंकि संसार में शिक्षा को न तो बांटा जा सकता है न इसकी चोरी की जा सकती है। इतना ही नहीं शिक्षा को जितना खर्च करते हंै उतनी ही उसमें बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने जीवन भर शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया और अपने प्रयासों को मूर्त रूप भी दिया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कबीर संत रमीयादास महाराज ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा होता है तथा व्यक्ति अपने आप को खाली महसूस करता है। शिक्षा से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके विशिष्ट अतिथि बालकदास महाराज और वैराग्यदास महाराज सहित कई संतो ने भी शिक्षित व अशिक्षित प्राणी में अंतर पर विचार व्यक्त किए। संस्थान के अध्यक्ष प्रागाराम पुरोहित ने सभी संतों व आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर माली समाज के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत, सोमता सरपंच मीठालाल पुरोहित, समाजसेवी उमाराम पुरोहित, छोगाराम पुरोहित, आसूराम, तिकमाराम, जीतेंद्रकुमार, आखराड़ के पूर्व सरपंच रेवाराम पुरोहित, करणाराम पुरोहित, मुकेश लखारा, भंवरलाल मेघवाल, चतराराम प्रजापत, कांतिलाल गोयल सहित कई लोग उपस्थित थे।

स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित


रानीवाड़ा. मॉरवेल टी कंपनी के सौजन्य से कस्बे के सेवाडिय़ा आपेश्वर महादेव मंदिर में भाग्यशाली ड्रॉ सहित उपभोक्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर संदीप जैन ने कहा कि मॉरवेल चाय अपनी गुणवत्ता को लेकर विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस मौके ड्रॉ भी खोले गए। बाद में स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर स्थानीय डीलर वरदाराम माली व विजयराज माली ने कंपनी के प्रोडक्ट व विभिन्न स्कीम की ग्राहकों को जानकारी दी।

एनएसयूआई ने स्थापना दिवस मनाया

रानीवाड़ा. एनएसयूआई का ४०वां स्थापना दिवस कस्बे के वाल्मीकि आश्रम में मनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि इस मौके पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कमलेश सुथार, अमृत सियाक, जोगाराम परमार, मंगलाराम, मनोहर जांगू, नरेश गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।