Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 1 May 2010

पोशाकों का हुआ वितरण

रानीवाड़ा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सिंगावास की राउप्रावि में गुरूवार को सरपंच गंगादेवी चौधरी के सानिध्य में पोशाक वितरित की गई। प्रधानाध्यापक अर्जुनलाल सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की बालिकाओं को स्कूली पोशाकें वितरीत की गई। साथ ही शिक्षक पुरूस्कार के रूप में चयनित मथुराराम गोयल को सम्मानित किया गया। संकुल प्रभारी दिनेश पुरोहित ने सर्व शिक्षा अभियान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में केराराम चौधरी, वार्डपंच रणछोड़ाराम, दीपाराम, दौलाराम, कालाराम, वेलाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

बीएलसीसी बैठक संपन्न

रानीवाड़ा& पंचायत समिति सभा भवन में गुरूवार को विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बीएलसीसी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि एसजीएसवाई के तहत राज्य सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति होने पर सभी बैंकर्स का धन्यवाद दिया। एसजीएसवाई प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बैठक में विस्तृत रूप से समीक्षा पढ़कर सुनाई।

जनगणना कार्यक्रम घोषित

रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र में जनगणना २०११ में लगाए गए प्रगणक, सुपरवाईजर, रिजर्व प्रगणक एवं सुपर वाईजरों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। तहसील जनगणना अधिकारी खेताराम सारण ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 3 से 6 मई, द्वितीय ११ से १२ मई को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण राउमावि बडग़ांव, राउमावि जाखड़ी, राउमावि मालवाड़ा, रामावि सिलासन, राउप्रावि करवाड़ा, राउमावि करड़ा व राउप्रावि कुड़ा में विभिन्न चरणों में प्रगणकों को दिया जाएगा।

Thursday 29 April 2010

युवक के साथ मारपीट, किया अपहरण

रानीवाड़ा। आपसी रंजिश के चलते रानीवाड़ा (जालोर) के एक युवक का बुधवार सवेरे दिन दहाड़े कुछ लोगों ने काठाड़ी रेलवे फाटक के समीप मारपीट कर अपहरण कर लिया। करीब साढ़े तीन घण्टे बाद धनवा (सिणधरी) चौराहे पर अपहरणकर्ता गंभीर घायल युवक को केम्पर जीप में फैंककर फरार हो गए।

इस दौरान पुलिस ने जालोर, सिरोही, सिणधरी, समदड़ी थानो से सम्पर्क कर तत्काल नाकाबन्दी करवाई। गम्भीर घायल को सिवाना पुलिस ने नाहटा अस्पताल बालोतरा दाखिल करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सिवाना थानाघिकारी गणपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमरापुरा निवासी कानाराम पुत्र वीराराम बुधवार सवेरे मुंसिफ न्यायालय सिवाना में पेशी करवाकर जीप से अपने गांव जा रहा था। सवेरे 9.30 बजे काठाड़ी रेलवे फाटक के समीप पप्पूसिंह, महेन्द्रसिंह वगैरह चार निवासी वडवज गांव ने जीप को ओवरटेक कर कानाराम व उसके साथ आए युवको से मारपीट कर कानाराम को अगवा कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबन्दी करवाई।

लम्बी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 1 बजे धनवा (सिणधरी) के पास गंभीर घायल कानाराम चौधरी को पुलिस ने बरामद कर नाहटा अस्पताल बालोतरा में दाखिल करवाया।आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Wednesday 28 April 2010

आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त

रानीवाड़ा।
स्थानीय बिजलीघर के आगे गत तीन दिनों से भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को डिस्काम के अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता द्वारा किसानों की ग्यारह सूत्रीय मांगों पर दिए आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। धरनास्थल पर चली चार घंटे की लम्बी समझाइश वार्ता के दौरान कई बार आक्रोशित किसान अधिकारियों से उलझते रहे। विशेषकर कृषि विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिलों में गड़बडियां एवं विद्युत सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं करवाने के चलते किसानों ने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
डिस्काम के अधिशासी अभियन्ता आशाराम जांगीड़, सहायक अभियन्ता तरूण खत्री एवं किसान संघ के अध्यक्ष सेणीदान चारण, विभाग अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, उपाध्यक्ष रामलाल साहू, मंत्री मालमसिंह पूरण के मध्य हुई चार घंटे तक समझाइश वार्ता के दौरान अधिकारियों ने किसानों को नियमित छ: घण्टे विद्युत आपूर्ति देने एवं विद्युत बिलो में गड़बडियों सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया तथा जले हुए ट्रांसफार्मर किसानों को 72 घंटे में उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलावाया।
नए कनेक्शन के लिए शीघ्र विद्युत सामग्री मुख्यालय पर उपलब्ध करवाने के लिए ठेकेदार को पाबन्द करने का भरोसा दिलवाया। किसानों की मांग के मुताबिक विजिलेंस टीम के सर्वे का पुनर्मूल्याकंन करने का आश्वासन दिया।

Tuesday 27 April 2010

दहेज हत्या का मामला दर्ज

रानीवाड़ा।
पुलिस थाने में दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि रूपावटी खुर्द निवासी श्रीमति जसीबेन रामाजी मेघवाल हॉल अहमदाबाद ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुत्री संगीता की शादी १२ वर्ष पूर्व रतनपुर निवासी खीमाराम पुत्र हकमाजी मेघवाल के साथ हुई थी। शादी के बाद लगातार हकमाराम व उसके माता-पिता दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते रहे। बीच-बीच में समाज के पंचों के द्वारा आपसी समझाईस करने पर कुछ दिन उन्होंने परेशान करना छोड दिया, परंतु गत कुछ दिनों से पुन: उसको पीहर से पैसे लाने के लिए दबाव बनाया। गत २५ अप्रेल को हकमाराम ने अपने माता व पिता के सहयोग से संगीता का गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में उसे कुए में डाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट आईपीसी की धारा ३०२, ४९८ ए व १२० बी के तहत दर्ज कर जांच के लिए भीनमाल उपाधीक्षक देवेंद्र शर्मा को प्रेषित कर दिया है।

शिक्षक संघ का धरना ४ को

रानीवाड़ा।
विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर राजस्थान प्रगतिशिल शिक्षक संघ 4 मई को ंबीईईओं कार्यालय के सामने धरना देगा। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्रोई ने बताया कि बीईईओं कार्यालय में लंबे समय से शिक्षक समस्याए लंबित पडी है। उनके समाधान को लेकर संघ व बीईईओं के बीच कई वार्ताए हुई, परंतु कोई समाधान नही हो पा रहा है। इसलिए संघ ने यह निर्णय लिया कि चार मई को पंचायत समिति के सामने धरना दिया जाएगा। उन्होंने धरने में समस्त सदस्यों को आवश्यक रूप से भाग लेने का आह्वान किया। आज बीईईओं को दिए ज्ञापन के समय भागीरथ कडवासरा, केसाराम गोदारा, खीयाराम चौधरी, लखमाराम चौधरी, किसनाराम खीचड, ओखाराम देवासी, सांवलाराम देवासी, भागीरथ सारण सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित थे।

धरना जारी

रानीवाड़ा।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसान दो दिन से कृषि विद्युत आपूर्ति व अन्य समस्याओं को लेकर डिस्काम कार्यालय के सामने धरना दे रहे है। तहसील अध्यक्ष सेणीदान चारण ने बताया कि आज दूसरे दिन सहायक अभियंता तरूण खत्री से किसानों के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई, परंतु मांगे नही मानने पर किसानों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस समय जायद की फसल चरम पर है, किसानों को राज्य सरकार मात्र ३ से ४ घंटे विद्युत आपूर्ति कर रही है, जबकि किसानों को सात घंटे विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है। उन्होंने कृषि कनेक्शनों के विद्युत भार की जांच करवाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। सुपर ट्रांसफार्मर व स्पॉर्ट बिलिंग को लेकर भी किसानों को भारी समस्याए देखने को मिल रही है।

शिक्षा मंदिरों का होगा एकीकरण

रानीवाड़ा।
शिक्षक एवं छात्रानुपात को संतुलित करने के लिए अब क्षेत्र में स्कूलों का एकीकरण होगा। राज्य सरकार के आदेश के बाद इन दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारी इस कवायद में जुटे है। इससे जहां प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी वहीं नामांकन भी बढ़ेगा। इसके तहत एक राजस्व ग्राम में एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों का एकीकरण किया जाएगा।
ऐसा होगा स्वरूप:- एक राजस्व ग्राम में एक किलोमीटर के दायरे में यदि तीन प्राथमिक विद्यालय संचालित है तो उन्हें एक विद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा। वहीं एक मिडिल स्कूल व एक सैकंडरी स्कूल जिनमें छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा संचालित होती है, उन्हें एक कर दिया जाएगा।

समिति का गठन:- ब्लॉक स्तर पर इस प्रक्रिया के तहत समिति गठित की गई है। सम्बंधित उपखंड अधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे वहीं बीईईओ पदेन सचिव, सैकंडरी सेटअप में सीनियर सैकंडरी स्कूल के संस्था प्रधान इसके नोडल अधिकारी होंगे।

प्रक्रिया केवल ग्राम स्तर तक:- स्कूलों के एकीकरण की प्रक्रिया में राजस्व गांव ही सम्मिलित होंगे। शहरी क्षेत्र इसमें शामिल नहीं किए गए है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में दो ऐसे विद्यालय है जिनका एकीकरण किया जा सकता है। विभाग के अनुसार कस्बे की नट कॉलोनी व मदागण नाड़ी को चिन्हित किया गया है। परंतु मदागण नाड़ी की राउप्रावि में पिछड़े वर्ग के विद्र्यािर्थयों की तादात ज्यादा होने से विधायक रतन देवासी ने एकीकरण नही करने को लेकर विभाग को चि_ी भेजी है। नट कॉलोनी की राउप्रावि में आठवीं बोर्ड का परिणाम शून्य रहा है।

इनका कहना:-
एक राजस्व ग्राम के अन्तर्गत एक किलोमीटर के दायरे में ऐसे विद्यालय चिन्हित किए गए है। इनका प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। एक सप्ताह पूर्व ही इसके लिए आदेश मिले है।
- तोलाराम राणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रानीवाड़ा।

क्षेत्र में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से

रानीवाड़ा।
उपखंड़ के जंगली क्षेत्रों में मैसेनरी पत्थरों का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। जिला स्तर पर गठित टास्कफोर्स इस पर अंकुश लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है। क्षेत्र के करवाड़ा, दांतवाड़ा, चाटवाड़ा, पाल, करड़ा व सांतरू में व्यापक पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन प्रतिदिन हो रहा है। पत्थर माफिया प्रतिदिन हजारों रुपये की उगाही अवैध रूप से कर रहे है। समस्या को लेकर आज लीजधारकों एवं रायल्टी व सेलटैक्स के ठेकेदारों ने अवैध खनन को रोकने को लेकर जिला कलक्टर व एसडीएम को ज्ञापन दिए है।

लीजधारक हुए बेरोजगार:- प्रतिदिन 50 से 60 शक्तिमान ट्रक व इतने ही टै्रक्टर अवैध पत्थरों का परिवहन एवं बिक्री किया जाता है। दूसरी ओर जो सही लीजधारी है उनके व्यवसाय पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है। सरकारी राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही जंगल को भी काफी क्षति पहुंचायी जा रही है। रायल्टी व सेलटैक्स का ठेका भी इस वर्ष एक करोड़ पांच लाख में उठा है। ऐसी स्थिति में इतनी राशि को वसूलना ठेकेदारों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। अवैध खननकर्ता से ठेकेदार नियमानुसार कर वसूल नही कर सकता है। ऐसी बाध्यताएं उनके लिए मुसिबत बनती जा रही है।

नही रूक रहा अवैध खनन:- रायल्टी हो या हो ऊपरी कमाई का मामला, खनिज विभाग का कोई सानी नहीं। दबंगों द्वारा अवैध खनन लगातार जारी है। शिकायतें हुईं पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई। उधर खनिज अधिकारी इसे वैध करार देते हुए कोई शिकायत न आने का दम्भ भर हरे है। अव्वल तो ये कि इन माफियाओं का सूचनातंत्र काफी मजबूत है। जब भी कभी वन प्रशासन द्वारा छापामारी की योजना बनती है तो सूचना लीक हो जाती है और छापामारी से पहले माफियाओं तक खबर पहुंच जाती है। सो, जेसीबी, ट्रक एवं उत्खनन से संबंधित अन्य उपकरण माफियाओं द्वारा हटा लिये जाते है। छापामारी में वन प्रशासन को कुछ भी हाथ नहीं लगता। इन दिनों वन विभाग स्टॉफ की कमी से भी परेशान है।

हरियाली हुई गायब:- अतीत में इस ऐतिहासिक क्षेत्र में 6 हजार तालाबों और नदियों के कारण हरियाली से भरपूर रहने वाला यह क्षेत्र अब उजाड़ क्षेत्र बनने को मजबूर है। रानीवाड़ा खुर्द अपने गर्भ में बेशकीमती पत्थरों- ग्रेनाइट छुपाये हुए है। इन बहुमूल्य कीमती पत्थरों की विश्व व्यापार मंडी में अलग पहचान है। ग्रेनाइट पत्थर की एक-एक शिलाखण्ड को एक लाख रुपये तक में खरीदने के लिए व्यापारियों में होड़ लगी रहती है। ग्रेनाइट तक निकालने के लिए पूरे गारवाया पहाड़ में विशाल गड्ढे उभर आये है। वन भूमि से हरे वृक्ष काट कर राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने का सिलसिला चल रहा है। इससे जहां एक ओर वन समाप्त हो रहे है, वही जंगली जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।

टैक्स की दर:- ठेकदार भवंरसिंह शेखावत ने बताया कि नियमानुसार सरकारी दर के अनुसार एक ट्रैक्टर पत्थर के परिवहन पर ६० रूपए रायल्टी, ३४ रूपए सेलटैक्स, बजरी ढुलाई करने पर ७० रायल्टी व ३० रूपए सेलटैक्स के वसूले जाते है। इसी तरह हॉफ बॉडी ट्रक से १५० रूपए रायल्टी व ६८ रूपए सेलटैक्स की दर है।
बहरहाल, वन विभाग में अधिकतर पद रिक्त रहने के कारण पत्थर के अवैध खनन पर अंकुश लगाने और सरकारी राजस्व के हो रहे दोहन रोकने में वन विभाग ने अपने हाथ खड़े कर दिये है। क्षेत्र में प्राकृतिक सम्पदा भरी पड़ी हुयी है। जमीन के ऊपर पहाड़ की श्रृंखला है तो पहाड़ पर भरपूर वन संपदा है। पत्थर के अवैध खनन होने सरकारी राजस्व का लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं हो पाया है।

निजी बस संचालक हुए परेशान, बस सेवा प्रभावित

रानीवाड़ा।
तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वाहनों के संचालन की अनदेखी से निजी बसों में यात्रियों का टोटा है, जिसके चलते आर्थिक हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। परेशान अनेक बस मालिकों ने धन्धा समेट लिया है, वहीं कई बस मालिकों ने मार्गो पर बसें कम कर दी हैं।
रानीवाड़ा से झाब, धूबडिय़ा वाया सेवाड़ा, रतनपुर वाया जाखड़ी व जसवंतपुरा वाया बडग़ांव मार्ग की तो हालात यह है कि प्राइवेट जीपें, टेम्पो, ट्रैक्टर आदि जिस मार्ग पर चलते हैं, उस मार्ग की सवारियां लेकर प्राइवेट वाहन के आगे चलते है जिससे निजी बसों में तो यात्री भार कम हुआ ही, लगेज भी कम हो गया है। इसके चलते करड़ा मार्ग पर बस मालिक ने फेरे कम कर लिए तथा मेड़ा, गोलवाड़ा मार्ग पर बस मालिकों ने सेवाएं पूरी तरह बंद कर ली।

आवागमन के साधन नहीं:- अवैध वाहनों के संचालन के चलते रानीवाड़ा से सिलासन वाया तावीदर मार्ग पर एक भी बस सुविधा का साधन नहीं है। इस मार्ग पर पूर्व में दिन में कई बार बसें चलती थी, लेकिन आर्थिक संकट के चलते ये बस सेवाएं ठप पड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में धड़ल्ले से चलने वाले अवैध वाहनों पर परिवहन विभाग का कोई अंकुश नहीं है। विभाग के अधिकारी अगर ध्यान दें तो अवैध वाहनों का संचालन बंद हो।

समय पर नहीं चलती निजी बसे:- प्राइवेट बस मालिक भी यात्रियो के लोभ के चलते अपने मन माने समय से चलते है। इस कारण यात्री जो साधन जल्दी मिल जाए उसमें बैठकर जाना पसंद करता है, वैसे भी निजी बसें परिवहन विभाग के तय समय से घण्टे भर बाद गन्तव्य पर पहुंचती है। रानीवाड़ा से झाब वाया करड़ा के ६५ किलोमीटर मार्ग को तय करने में बस को चार घण्टे से अधिक समय लगता है जिससे आज की इस भागदौड़ की जिन्दगी में लोगों को जल्दी पहुंचने के चक्कर में वह अन्य वाहनो का उपयोग करना पड़ता है।

पुरानी बसें कबाड़ में:- प्राइवेट बस मालिक परिवहन विभाग के बढ़ते टैक्स, स्टाफ का भत्ता, खर्च, वेतन वं डीजल खर्चे, बढ़ते तेल के भाव व अवैध वाहन संचालन निजी बस मालिकों के लिए कोढ़ में खाज का कार्य करता है। इसके चलते घाटे की भरपाई करने के लिए अनेक बस मालिक संख्या घटाने लगे है। पुरानी बसों को बेचकर नई मॉडल की बसे खरीद रहे है। जो कि डीजल का ऐवरेज पुरानी बसों से ज्यादा देती है।

इनका कहना:-
प्राइवेट बसें बिना परिवहन विभाग की मदद के चलाना मुश्किल है, विभाग को अवैध आपरेटर्स के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
- मनोहरसिंह गहलोत, नीलम बस सर्विस रानीवाड़ा।
प्राइवेट बस सेवा से आम जनता का कई प्रकार की सहूलियत होती है, ग्रामीण कम दर पर सुरक्षित यात्रा करता है। सामान का परिवहन भी आसानी से करता है। सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन को आगे आना चाहिए।
- मेदाराम चौधरी, पूर्व सरपंच, गांग।

रानीवाड़ा में भी अवैध कनेक्शनों पर गाज

रानीवाड़ा।
तहसील में पेयजल स्रोतों पर किए गए अवैध जल कनेक्शनों को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में ६५ अवैध जल कनेक्शन विच्छेद किए गए। क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जलदाय विभाग की ओर से अवैध जल कनेक्शन वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक १00 से अधिक अवैध कनेक्शन काटे जा चुके है, वहीं अवैध कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है। उपखण्ड क्षेत्र में 5 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें राजस्व, जलदाय व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि गांवों में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करवाने को लेकर शुरू किए गए इस अभियान के तहत लाखावास लाईन में १५, सांतरू स्कीम में १३, मौखातरा स्कीम में १९,आखराड़ में २, रानीवाड़ा कस्बे में ५ एवं गोलवाड़ा स्कीम में १० जनों के अवैध नल कनेक्शन को विच्छेद किया गया। इस अभियान से कई सूखे जीएलआर में पानी आने लगा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र रानीवाड़ा कस्बे में अवैध बूस्टर पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर शुरू

रानीवाड़ा & नरेगा योजनान्तर्गत दो दिवसीय सरपंचों का टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में शुरू हुआ, जिसमें उप जिला प्रमुख मूलाराम ने नरेगा योजना में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी। जिला परिषद अधिशासी अभियंता ने उपस्थित सरपंचों को नरेगा के बारे में मुख्य जानकारी प्रदान की।

बीईईओ ने दिए निर्देश

रानीवाड़ा! बीईईओ तोलाराम राणा ने ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्मिकों को अपने समूह की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के लिए प्रस्ताव प्रपत्र एवं माह अपै्रल की उपस्थिति भरकर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस प्रपत्रों की सहायता से वेतन संबंधी कार्य समय पर पूरा हो सकेगा।

सुचारू बिजली आपूर्ति की मांग

रानीवाड़ा
भारतीय किसान संघ ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर सुचारु बिजली आपूर्ति की मांग की है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चेणीदान ने ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि वर्तमान में किसानों को जायद फसल की बुआई के लिए ३ से 4 घंटे बिजली मिलती है तथा पहले यह 7 घंटे मिलती थी। किसानों ने बताया कि विद्युत की आपूर्ति कम होने के कारण फसले सुख रही हैं तथा फसलों को बचाने के लिए कम से कम ७ घंटे बिजली जरूरी है। संघ के विभाग अध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व १५ अप्रेल को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। इसलिए मजबूरन २६ अप्रेल को विद्युत निगम कार्यालय के सामने अनश्चितकालिन धरना दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर शुरू

रानीवाड़ा. पंचायत समिति के सभाभवन में शनिवार से दो दिवसीय ग्राम रोजगार सहायकों का टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी महानरेगा योजना के तहत ग्राम रोजगार सहायकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

चौधरी की जयंती मनाई

रानीवाड़ा. निकटवर्ती गांग में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी धर्माराम चौधरी की ५६वीं जयंती उनकी समाधि पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी समाधि स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने भाग लिया एवं वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी, पूर्व उपप्रधान प्रेमाराम चौधरी, किशनाराम बागडवा, दहीपुर सरपंच केराराम चौधरी, भीखाराम चौधरी, दानाराम चौधरी सहित कई व्यक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

युवक ने की आत्महत्या

रानीवाड़ा. निकटवर्ती धामसीन में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि धामसीन निवासी जोईताभाई पुत्र जवानराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई जंयतीलाल (२५) का मानसिक संतुलन पिछले कुछ दिनों से सही नहीं था। शनिवार सवेरे उसने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

गर्ग समाज सेवा समिति की बैठक आयोजित

रानीवाड़ा! कस्बे के वाल्मिकी आश्रम में रविवार को गर्ग समाज युवा सेवा समिति की मासिक बैठक मसराराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे ंविभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेषकर शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। समिति के सचिव ने समिति का वार्षिक हिसाब किताब का ब्योरा सदस्यों के समक्ष रखा। इस अवसर पर अशोककुमार जालेरा खुर्द, अशोककुमार हीरपुरा, अशोक कैर, सुमेरलाल पूरण, लवजीराम, भंवरलाल रूपावटी, जबराराम कोटड़ा आदि उपस्थित थे।

शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

रानीवाड़ा
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक राउप्रावि रानीवाड़ा कला में उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। उपखाशा मंत्री ओखाराम देवासी ने बताया कि इस बैठक में जिला महासमिति अधिवेशन के लिए सदस्यों का मनोनयन, एसीपी प्रकरण, बीएड अध्यापकों का परिवीक्षा काल हटाना, वेतन का समय पर भुगतान, सर्विस बुकों का संधारण, लंबित विभिन्न पेंशन प्रकरण, टीए व मेडिकल का भुगतान, छठा वेतन आयोग के शेष रहे फिक्शेसन, विद्यार्थी मित्रों का मानदेय, समर्पित अवकाश का नकद भुगतान, 8 प्रतिशत डीए एरियर तथा सर्व शिक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर बीईईओ रानीवाड़ा कार्यालय के समक्ष 4 मई को धरना देने का नोटिस देने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर भागीरथराम करवासड़ा, खीयाराम चौधरी, केसाराम गोदारा, लखमाराम चौधरी, देवाराम चौधरी, किशनाराम खिंचड, लाधुराम खिलेरी, मालाराम जाणी, भागीरथ सारण, रूगनाथ राम दांतवाड़ा, पारसाराम पुरोहित, केसाराम पुनिया, प्रभाराम, मलाराम, भीखाराम चौधरी, भगराज सारण सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।