Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 19 February 2010

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को किया घर बदर


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती बडग़ांव की एक विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर घर बदर करने की घटना का बडग़ांव क्षेत्र के लोगों में रोष देखा जा रहा है। लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र पे्रषित कर विवाहिता के साथ न्याय करने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बडग़ांव के प्रतिष्ठित व्यवसायी भूपेशकुमार माली की पुत्री दरिया की शादी दो वर्ष पूर्व निकट के जेतपुरा गांव में विनोदकुमार पुत्र भूरमल माली से सामाजिक रीति-रिवाज पूर्वक हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद दरिया के ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग की दो लाख रूपए लाने का दबाव देने पर दरिया के पिता भूपेशकुमार ने वह राशि विनोदकुमार को दी, परंतु उसके बाद बार-बार दहेज के रूप में अतिरिक्त राशि की मांग होने पर दरिया के पीहर पक्ष ने राशि देने से मना कर दिया। बाद में दरिया के पति विनोदकुमार, सासु अमीयादेवी, ससुर भूरमल, ननद दरिया ने उसके साथ शारीरिक यातनाएं देना शुरू कर दिया। बाद में उसे घर बदर कर बडग़ांव भेज दिया। चुंकि भूपेशकुमार वर्तमान में अहमदाबाद में व्यवसाय कर रहे है। अत: उन्होंने अहमदाबाद के न्यायालय में दरिया के साथ दहेज की मांग को लेकर प्रताडऩा करने का मामला दर्ज करवाया है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष देखा जा रहा है। बडग़ांव व्यापार मंडल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूराम चौधरी, उपसरपंच शब्बीर हुसैन बोहरा ने दहेज के लोभियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्थानीय विधायक रतन देवासी को भी पत्र प्रेषित कर निवेदन किया है। बड़ंगाव व्यापार संघ ने सात दिवस के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नही करने पर गुजरात कूच करने की चेतावनी दी है।

पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती मालवाड़ा की संघवी कंकुबाई वरधीचंद गौरी गौशाला जीवदया में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आज शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हुआ। मुख्य अतिथि रायंचद मेहता इस इवसर पर कहा कि मूक पशुओं का दर्द समझ कर इस प्रकार के शिविरों के द्वारा उनकी स्वास्थ्य सेवा करने से मन को शांति का अनुभव होता है। समाज सेवी वस्तुपाल जैन ने चिकित्सा शिविर में निशुल्क सेवाएं देने पर चिकित्सकों का आभार जताया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश पटेल ने बताया कि शिविर में २५४१ पशुओं का इलाज किया गया। जिनमें से कई पशुओं की शल्य चिकित्सा भी की गई। गौशाला अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल ने शिविर के आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। समापन समारोह का संचालन मुकेश खंडेलवाल ने किया।

राधा की हुई ताज-पोशी


रानीवाड़ा।
रानीवाड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमति राधादेवी देवासी ने शुक्रवार को पंचायत समिति में प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने बधाई दी। प्रधान पद के लिए कार्यग्रहण में कार्यवाहक विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने औपचारिकता पूरी कराई। देवासी ने क्षेत्र में विकास व कांग्रेस पार्टी के निर्देशों पर भरोसा जताया तथा मंत्रोच्चारण के साथ पदभार ग्रहण किया। स्थानीय विधायक रतन देवासी ने भी उन्हें माला पहनाकर श्रीमति देवासी का स्वागत किया। कार्यवाहक बीडीओं वर्मा ने प्रधान को गुलदस्ता प्रदान कर शुभकामनांए दी। जेईएन विमलेश राठौड़ ने प्रधान का शाल ओढाकर सम्मान किया। जिला उपप्रमुख मूलाराम भील को साफा व जिला परिषद सदस्या ललीता बोहरा को शाल ओढाकर अभिनंदन किया। उधर रानीवाड़ा पंचायत समिति की ३० ग्राम पंचायतों में डेढ़ दर्जन के करीब ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी पंचायत समिति में प्रधान कार्यभार ग्रहण समारोह में भाग लिया। इसको लेकर पंचायत समिति में दिनभर भीड़भाड़ का माहौल रहा। उधर गांग ग्राम पंचायत के सरपंच भूराराम मेघवाल ने भी पदभार शुक्रवार को ग्रहण कर लिया। इनका अनेक स्थानों पर माला व शॅाल भेंटकर स्वागत किया।

एक्स-रे मशीन का हुआ लोकार्पण


रानीवाड़ा।
राज्य सरकार की मंशानुसार प्रत्येक गांव के गरीब तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के संदर्भ में रानीवाड़ा मुख्यालय की सीएचसी में आज एक्स-रे की सुविधा शुरू की जा रही है। साथ ही भविष्य में ब्लड बैंक की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिसकी तैयारियां की जा चुकी है। यह बात स्थानीय विधायक रतन देवासी ने आज सीएचसी में एक्स-रे मशीन के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि जननी सहायता योजना के तहत प्रसुता महिलाओं को दिए जाने वाली राहत राशि की ग्रामीण क्षेत्र से शिकायतें ज्यादा आ रही है। जिन पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति सरकारी कर्मचारी को संवेदनशील होकर कार्य करना है। इन योजनाओं में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देवासी ने कहा कि सीएचसी में छ: चिकित्सक पदों पर नियुक्तिया दी गई है। जिसमें कई विशेषज्ञ चिकित्सक भी सेवाएं दे रहे है। इन सेवाओं को आम जन तक प्रसारित करने के लिए जन प्रतिनिधिओं की भागीदारी आवश्यक है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशनसिंह ने कहा कि सीएचसी की जमीन में कुछ भाग रेल्वे का आ रहा है। अत: हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ९ लाख रूपए रेल्वे में जमा कराना आवश्यक है। इसके लिए जन भागीदारी या विधायक कोष से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा ब्लॉक में सभी रिक्त पद पर नियुक्तिया की जा चुकी है।
ब्लॉक सीएमओं डॉ. ए.आर. चौहान ने बताया कि सीएचसी ने गत वर्ष नसबंदी में लक्ष्य से ज्यादा कार्य कर प्रदेश में अहम भूमिका निभाई थी। जिसकी बदौलत एक्स-रे मशीन के लिए राशि राज्य सरकार ने आवंटित की थी। आज एक्स-रे मशीन के लोकार्पण से बीपीएल, वरिष्ठ नागरीक सहित विधवा महिलाओं को निशुल्क सेवा का लाभ मिल सकेगा। सामान्य वर्ग के मरीजों को रियायती दर पर यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक में कार्यरत समस्त एएनएम, जीएनएम, समस्त चिकित्सकों सहित प्रधान राधादेवी, उपप्रमुख मूलाराम भील, डॉ. वासुदेव लोढा, डॉ. हरीश जीनगर, डॉ. रघुनाथ, डॉ. भूपेश विश्रोई, डॉ. मांगीलाल विश्रोई, जिला परिषद सदस्या ललीता बोहरा सहित कई लोगों ने भाग लिया।

सरपंचों ने संभाला पदभार

रानीवाड़ा
निकटवर्ती आजोदर ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच सीतादेवी भील ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपसरपंच मोहनकंवर, पूर्व सरपंच तगाराम घांची, रघुवीरसिंह देवड़ा, चंदुलाल ग्राम सेवक, सरदारसिंह झाला, लवजीराम जोशी, कालूराम घांची, मोतीराम चौधरी, लखाराम पटवारी सहित कई जने मौजूद थे।

भवनों का उद्घाटन आज

रानीवाड़ा!विधायक रतन देवासी शुक्रवार को कस्बें में नवनिर्मित भवनों का उदï्घाटन कर लोकार्पित करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अंबालाल जीनगर ने बताया कि सवेरे 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित भवन व एक्स-रे मशीन का उदï्घाटन विधायक देवासी करेंगे। नवनिर्मित भवन पर ८० लाख रूपए व्यय किए गए है। इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण होने से एक छत के नीचे समस्त प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार 11 बजें सांचोर बाई पास सड़क मार्ग पर सरकारी चारा डिपों का उदï्घाटन भी किया जाएगा। इस डिपों का संचालन कल्याण ग्राम सेवा सहकारी समिति मालवाड़ा के द्वारा किया जा रहा है।

Thursday 18 February 2010

नेहरू ब्रिगेड की बैठक संपन्न

रानीवाड़ा
कस्बे में मंगलवार को अखिल भारतीय नेहरू बिग्रेड छात्रसंघ की बैठक हुई, जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन कर महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष पद पर दिनेश सियाग, उपाध्यक्ष गोपाल सारण, प्रवक्ता दिनेश राहड़, सचिव पद पर सोहन जांगु को मनोनित किया गया। अध्यक्षता अशोक साहु ने की।

वात्सल्यधाम का किया निरीक्षण

रानीवाड़ा!कस्बे में आत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम का मंगलवार को आईजी मौरिसबाबू ने निरीक्षण किया। इस मौके संस्थान के अध्यक्ष प्रागाराम पुरोहित ने बाबू का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में बाबू ने वात्सल्यधाम में अध्ययन कर रहेे अनाथ बालकों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नन्हें बालकों में ही ईश्वर का निवास होता है, इनकी सेवा से ही जीवन सफल होता है। इस अवसर पर मोहनलाल वाड़ा, देवराज, बाबुलाल और रमेश पुरोहित भी मौजूद थे।

Tuesday 16 February 2010

सालों से बसी कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव

रानीवाड़ा
कस्बे में सांचौर बाईपास की नई बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का टोटा होने से कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती में न तो प्राथमिक स्तर का कोई विद्यालय है और ना ही सड़क व विद्युत सुविधा उपलब्ध है।
नई कॉलोनी में आवश्यक सुविधाएं नहीं होने के कारण कॉलोनीवासी काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। कॉलोनी को बसे कई साल बीत जाने के बाद भी यहां पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। इन रास्तों पर भी जगह-जगह बबूल की घनी झाडिय़ां होने की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार कॉलोनी में नाली व्यवस्था भी नहीं है। गौरतलब है कि यहां मध्यम वर्ग के करीब सौ परिवार निवास करते हैं। कॉलोनी के निवासी लीलाराम माली ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के लिए कॉलोनी वासी लंबे समय से तरस रहे हैं।

माहेश्वरी समाज की जिला बैठक २१ को

रानीवाड़ा! जालोर-सिरोही माहेश्वरी जिला महासभा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कस्बे के आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिय़ा में २१ फरवरी सवेरे ११ बजे होगी। जिला मंत्री महानंद शारदा ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयशंकर राठी का अभिनंदन किया जाएगा। जिला मुख्यालय जालोर में छात्रावास व सुंधामाता पर्वत पर धर्मशाला के निर्माण करवाने को चर्चा की जाएगी। साथ ही तहसील स्तर पर युवा व महिला संगठन का विस्तार करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में दोनों जिले के सभी स्वजाति बंधु आवश्यक रूप से भाग लेंगे।

Monday 15 February 2010

वैलेंटाइन-डे का किया विरोध

रानीवाड़ा! वैलेंटाईन डे के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर व ग्रीटिंग कार्ड जलाकर कड़ा रोष प्रकट किया। इस मौके नगरमंत्री लक्ष्मणाराम चौधरी ने कहा कि विदेशों में मनाए जाने वाले इस दिन का सभी को विरोध करना चाहिए। इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, हैप्पी बोहरा, जितेंद्रसिंह वाघेला, दिलीप सोनी, सुरेश, चंदनसिंह डाभी, जयंतिलाल चौधरी, नरेंद्र चौधरी, छैलसिंह राव सहित कई कार्यकर्ता ने भी कड़ा रोष प्रकट किया।

चिकित्सा शिविर कल से

रानीवाड़ा! निकटवर्ती मालवाड़ा ग्राम के कंकुबाई वरधीचंद संघवी गौरी गौशाला जीवदया में नि:शुल्क विशाल पशु शल्य चिकित्सा एवां बांझपन निवारण शिविर आचार्य यशोवर्म सुरिश्वर महाराज आदि समुदाय एवं मुन्नी देवरत्न विजय महाराज तथा ललीता बेन बाबूलाल परिवार के सौजन्य से १६ फरवरी से १८ फरवरी तक तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय पशु शिविर में पशुपालन विभाग जालोर के सहयोग से विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

चारा डिपो का उदï्घाटन

रानीवाड़ा& कुड़ा ग्राम में रविवार को चारा डिपों का उद्घाटन किया गया। कुड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक कालूराम वाणिका ने बताया कि चारा डिपों का उदï्घाटन प्रात: तहसीलदार खेताराम सारण ने फिता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सरपंच गणेशाराम देवासी, पटवारी लेहराराम सुंदेशा, ग्राम सेवक समेत कई गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश

रानीवाड़ा
चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. एम.आर. परमार का सामुदायिक स्वास्थय केंद्र रानीवाड़ा में पहुंचने पर स्वागत किया गया। डॉ. वासुदेव लोढ़ा व डॉ. गजेंद्रसिंह देवल ने साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एन.आर.एच.एम. मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. लोकेश तिवारी ने माल्यापर्ण किया। स्वागत के बाद डॉ. परमार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक कराने तथा परिवार कल्याण में शतï् प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. भूपेंद्र विश्रोई, डॉ. रघुनंदन, डॉ. बहादुर मीणा समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे। वहीं माली समाज सेवा संस्थान द्वारा चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एम.आर. परमार के रानीवाड़ा पहुंचने पर साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. परमार विगत दिनों पदोन्नती द्वारा संयुक्त निदेशक बने हैं। इस दौरान किरणकुमार माली, ओमजी माली, वरधाराम माली, दीपाराम, मालाराम, भलाराम समेत कई समाज बंधु उपस्थित थे।

उप जिला प्रमुख का किया सम्मान

रानीवाड़ा
राजस्थान भील महासभा द्वारा नव निर्वाचित उपजिला प्रमुख मूलाराम मीणा का सम्मान किया गया। प्रदेश महासचिव भाखराराम राणा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नरसिंग पढिय़ार द्वारा उपजिला प्रमुख का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा महासभा के दल में बीईईओ तोलाराम राणा, प्र.अ. हुकमाराम राणा, जयकिशन राणा, पूर्व सरपंच कोड़का दीपाराम भील, छगनाराम भील, अध्यापक हंजाराम, राजाराम आदि समाज बंधुओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने समाज के विकास, शिक्षा को बढा़वा देने, कुरीतियों को मिटाकर समाज में एकता पर बल देने की बात कही। नवनिर्वाचित उपजिला प्रमुख मूलाराम राणा ने समाज बंधुओं को सहयोग करने का आश्वासन देकर समाज हित में सरकारी योजनाओं के सफल संचालन एवं अमल में लाने की बात कही। राजस्थान भील महासभा की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक रतनदेवासी व कांग्रेस नेता को भील समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार प्रकट किया गया। भील समाज के इस सम्मान समारोह में समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कार्यकारिणी घोषित

रानीवाड़ा
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा की मासिक बैठक उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। उपशाखा मंत्री ओखाराम देवासी ने बताया कि इस बैठक में कार्यकारिणी में पारसाराम राणा को उपसभाध्यक्ष, हनुमानारा भाटीप को उच्च प्राथमिक प्रतिनिधि, रामप्यारी विश्नोई को महिला प्रतिनिधि, भागीरथ सारण को प्राथमिक प्रतिनिधि, किशनाराम को शारीरिक शिक्षा तथा मालाराम को संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि मनोनित किया गया। बैठक में आगामी १९ से २० फरवरी को जयपुर में होने वाले प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में ५० शिक्षकों के भाग लेने का निर्णय किया गया। साथ ही पोषाहार राशि उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में खींयाराम चौधरी, किशनाराम, चमनाराम, कैलाश, रूगनाथ दांतवाड़ा, सांवलाराम, भागीरथराम, मोहनलाल व किशनाराम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Sunday 14 February 2010

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कल से

रानीवाड़ा।
निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द में श्रीआंई माताजी व रामसा पीर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू होगा। महोत्सव के संयोजक कांतिलाल गोयल ने बताया कि रानीवाड़ा खुर्द कस्बे के गोयल वास में नवनिर्मित मंदिर में कल १५ फरवरी को प्रात १० से १२.३० के बीच दोनों मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी। इससे पहले सुबह ४ से 7 बजे हवन व बाद में चढ़ावा का कार्यक्रम रखा गया है। आज रविवार को भजन संध्या व वरघोड़े का आयोजन रखा गया है।

डीपीसी की सूची हुई प्रकाशित

रानीवाड़ा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा जालोर से वित्तिय वेतन श्रृंखला सामान्य अध्यापक एवं अध्यापिका के वर्ष २००८-०९ तथा २००९-१० की डीपीसी के लिए तृतीय वेतन श्रृंखला अध्यापकों की अस्थाई पात्रता सूची प्रकाशित की गई है। इस वेतन श्रृंखला की प्रति बीईईओं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है, यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो तत्काल कार्यालय का मय दस्तावेजों के सुचित करे। किसी का नाम नही जुड़ा है तो भी आवेदन कर सकते है। बीईईओं तोलाराम राणा ने बताया कि पात्रता सूची कार्यालय समय में किसी भी कार्य दिवस को देखी जा सकती है।