Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 10 September 2010

यूथ कांग्रेस के चुनाव संपन्न

रानीवाड़ा !(10.09.2010) यूथ कांग्रेस के चुनावों के चौथे दिन गुरुवार को 9 ग्राम पंचायतों की इकाइयों के चुनाव हुए। एईओ परसराम ढाका ने बताया कि रानीवाड़ा खुर्द में नामांकन पत्र जमा नहीं होने से वहां चुनाव नहीं करवाया गया। आत्मानंद सेवा संस्थान में चल रहे चुनावी दौर में आज पूरे दिन लोगों का लवाजमा रहा। शुक्रवार को सरनाऊ, दाता, सांकड़ एवं नैनोल ग्राम पंचायतोंं के चुनाव करवाए जाएंगे। एआरओ मृगेश मेहता के साथ जिला उपाध्यक्ष गणेश देवासी, हरजीराम मारूवाड़ा, जिला महासचिव गंगाराम खींचड़, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पुरोहित, सर्जनसिंहऔर पुनमाराम सहित कई कार्यकर्ता चुनावों में सहयोग कर रहे है।

आवासीय विद्यालय के लिए प्रस्ताव भेजे

रानीवाड़ा ! विधानसभा क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में अनाथ, बेघर व असहाय बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करने को लेकर सरकार अतिशीघ्र कस्तुरबा गांधी विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है। एसएसए के बीआरपी भंवरसिंह राव ने बताया कि विधायक रतन देवासी की अनुशंषा पर रानीवाड़ा तहसील के मेड़ा व डूंगरी तथा जसवंतपुरा पंचायत समिति के राजपुरा ग्राम में आवासीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर विभाग को प्रस्ताव प्रेषित कर दिए गए हैं। इसी माह में इन विद्यालयों के लिए किराए पर भवन की व्यवस्था कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेड़ा की प्रस्तावित आवासीय विद्यालय में विषम र्भाैगोलिक परिस्थितियों के क्षेत्र से सौ से एक सौ बीस छात्र-छात्राएं प्रवेश लेगी, इसी तरह डूंगरी में भी ११५ से १५० तक प्रवेश संख्या बढऩे की संभावना जताई जा रही है। विधायक रतन देवासी ने बताया कि सरकार की यह योजना वैकल्पिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के तहत शुरू की गई है।

Wednesday 8 September 2010

जसवंतपुरा-रामसीन सड़क कार्य स्वीकृत, विधायक का जताया आभार

रानीवाड़ा।
कई बरसों से जर्जर सड़क रामसीन जसवंतपुरा के नवीनीकरण का कार्य विधायक रतनदेवासी की अनुशंषा पर स्वीकृत हो गया है। लोगों ने विधायक का आभार जताया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता अमृत वर्मा ने बताया कि नाबार्ड योजना के तहत स्वीकृत इस सड़क का कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागीय नियमों के तहत कोई भी सड़क एक बार बनने के बाद १० वर्षो के बाद ही पुन: बनाई जा सकती है परंतु इस सड़क के पूर्व में ही क्षतिग्रस्त होने को लेकर नया कार्य स्वीकृत नही हो रहा था। विधायक रतन देवासी के प्रयासों से इसको नाबार्ड योजना के तहत १०७ लाख रूपए स्वीकृत कराए है। फिलहाल किमी ५ से १६ तक का कार्य ही स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शेष सड़क के कार्य हरित सड़क योजना के तहत तकमिना बनाए जा रहे है।
साथ ही कोडि़टा तीन रास्ते से गजीपुरा गांव के २ किमी सड़क के निर्माण के लिए भी १९.५१ लाख स्वीकृत किए गए है। यह मार्ग भी बरसों से जर्जर हालात में था।

इनका कहना:-

जसवंतपुरा को जोडऩे वाली यह सड़क मुख्य है, बरसों से हालात खराब होने से लोग परेशान थे। तकनीकी कारणों से इसका निर्माण खटाई में पड़ा था। काफी प्रयासों के बाद कार्य को स्वीकृत कराया गया है।

- रतन देवासी, विधायक रानीवाड़ा।  

मतदान में दिखाया उत्साह


रानीवाड़ा
क्षेत्र के गांव-गांव में नेता बनने की होड़ युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। युवक कांग्रेस की कमेटियों के चुनाव में जहां प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हंै, वहीं मतदाताओं का जोश भी देखते बन रहा है। युवतियां भी इस कड़ी में पीछे नहीं हैं। क्षेत्र में सोमवार से गुरुवार तक चलने वाले इस चुनावों में रानीवाड़ा विधानसभा की ४९ ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ४९ ग्राम पंचायतों में सावीदर, चांदूर, पावली व रानीवाड़ा खुर्द में नामांकन नही आने से वहां पर चुनाव नही करवाए जा रहे है। क्षेत्र में सर्वाधिक नामांकन कोटड़ा से 12, गुंदाऊ से 11, सरनाऊ से 11 व करवाड़ा से 10 दर्ज किए गए है। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल ९३२० में यूथ कांग्रेस के पंजीकृत सदस्य हंै। इन चुनावों के परिणाम वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इनके लिए होगा चुनाव : फिलहाल युवक कांग्रेस के प्रथम फेज के चुनाव हो रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित पांच-पांच लोगों की कमेटी बनेगी। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व तीन जनरल सेकट्री (अजाजजा, ओबीसी व महिला) चुने जाएंगे।

अंतिम समय तक मशक्कत

उपखंड मुख्यालय पर स्वामी आत्मानंद सेवा संस्थान में सुबह से लेकर शाम चार बजे तक युवा मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। हालत यह थी कि निर्धारित समय शाम चार बजे समाप्त होने के बाद भी बाहर सौ से अधिक युवाओं की भीड़ थी। बाद में लाइन में खड़े सभी मतदाताओं को एक-एक पर्ची देकर अंदर किया और फिर मुख्य द्वार बंद कर दिया। यहां ४९ ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। अन्य चुनावों की तरह इसमें भी मतदाता पहचान पत्र को लेकर कई बार उलझन व टकराव की स्थिति आई। राशन कार्ड व मार्कशीट के साथ अधिकांश युवा मतदान करने आए। निर्धारित समय के बाद मतदाताओं के अलावा कोई व्यक्ति वोट नहीं दे, इसके लिए लाइनिंग के लिए एकबारगी रस्सियों का सहारा भी लिया गया।

इनका कहना

यूथ कांग्रेस की ग्रामीण इकाई के चुनावों में कम से कम 20 प्रतिशत मतदान करवाना अनिवार्य है। इससे कम मतदान होने पर वह चुनाव रद्द माना जाएगा। प्रत्याशी को कम से कम दो वोट लेना आवश्यक है। चुनाव रद्द होने पर दोबारा चुनाव नहीं करवाए जाएंगे।

-प्रणय शुक्ला, लोकसभा प्रभारी, जालोर-सिरोही

गूंजे रामापीर के जयकारे

रानीवाड़ा! लोक देवता बाबा रामदेव को धोक लगाकर घर परिवार के कल्याण की कामना करने के लिए जिले से जातरुओं की पैदल यात्राएं शुरू हो गई हंै। जगह-जगह से जातरुओं के जत्थे रामदेवरा के लिए रवाना होने लगे हैं। जातरूओं में बाबा रामदेव के प्रति आस्था और विश्वास उनके उत्साह के साथ देखते बनता है। रास्ते में कई जगहों पर बाबा रामदेव के जयकारों की गूंज सुनाई देती है। किसी के हाथ में सफेद रेशमी वस्त्र से बनी ध्वजा तो किसी के हाथ में गोटे व रंगीन सतरंगी वस्त्रों से बनी ध्वजा दिखाई देती है। कस्बे से भी मंगलवार को एक दल रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। जिसमें काफी तादात में पैदल जातरूओं ने भाग लिया। जलाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव ने बताया कि रानीवाड़ा मार्ग से रोजाना दो सौ से ज्यादा जातरू जलारामधाम के रामरसोडे पर विश्राम कर धर्मलाभ ले रहे हैं।

बच्चों में वायरल

रानीवाड़ा& क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद मौसमी बिमारियां देखने को मिल रही है। अब बच्चों में वायरल ब्रोंकाइटिस रोग फैल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में वायरल ब्रोंकाइटिस और बुखार के आने वाले बच्चों की संख्या प्रतिदिन करीब सौ तक पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब है। कस्बे की सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण बच्चों को उपचार के लिए गुजरात के डीसा सहित अन्य शहरों में ले जा रहे हंै। चिकित्सक इसकी वजह मौसमी बदलाव को मान रहे है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आत्माराम चौहान ने बताया कि वायरल बुखार और ब्रोंकाइटिस से पीडित बच्चों की संख्या बढ़ी है। जिसके बाद आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

चिकित्सक बढ़ाने की मांग

रानीवाड़ा& पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल टीमों की सुविधा शुरू करने और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की। देवल ने कहा कि रानीवाड़ा, मालवाड़ा, करड़ा, सूरजवाड़ा, रोड़ा, कैर, बडग़ांव, जसवंतपुरा क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप फैला है। मलेरिया व वायरल बुखार से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं चिकित्सा विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। गांवों व ढाणियों में मलेरिया व मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बावजूद डीडीटी छिड़काव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्ष 1991 व 1998 में इसी तरह बीमारियों का प्रकोप बढ़ा था, तब राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के लिए गांव व ढाणियों में मोबाइल सेवाएं प्रदान की थी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कमेटी बनाकर पंचायत स्तर पर मोबाइल टीमों के साथ बीमारियों की जांच करवाने की व्यवस्था करने की मांग की है।

निकाली मशाल रैली

रानीवाड़ा& कस्बे में हीरो होंडा कंपनी के सौजन्य से कॉमनवैल्थ गैम्स के आयोजन को लेकर मशाल रैली का आयोजन किया गया। कंपनी के स्थानीय डीलर हीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार को हीरो होंडा की 51 मोटरसाइकिलों के साथ दर्जनों चार पहिया वाहनों की रैली को एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने झंडी बताकर रवाना किया। यह रैली कॉमनवैल्थ खेलों में आपसी सौहार्द तथा खेल भावना को विकसित करने को लेकर कंपनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रेमाराम चौधरी, थानाधिकारी दिनेशकुमार, उम्मेदसिंह, जब्बरसिंह, मोटाराम चौधरी, महिपाल चौधरी, राहुल वैष्णव, नारणाराम चौधरी, जगदीश त्रिवेदी, सोनाराम चौधरी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

बीएसएनएल नेटवर्क हुआ बाधित

रानीवाड़ा & कस्बे में लंबे समय से बीएसएनएल के सिटी टॉवर की बैटरियां खराब होने से उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। समाजसेवी अंबालाल चितारा ने बताया कि पिछले तीन माह से यह समस्या जारी है। समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित में सूचित किया परंतु बैटरियों की खराबी व नई बैटरी उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ता मजबूरन अन्य नेटवर्क का सहारा ले रहे हैं।

तीन माह की सजा

रानीवाड़ा& तहसील क्षेत्र के रामपुरा गंाव में आम रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने के आरोपी को नायब तहसीलदार गोपालसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को तीन माह के सिविल कारावास से दंडित किया है। राजपुरोहित ने बताया कि रामपुरा गांव में खसरा नंबर ६७६ व ६७८ में गैर मुमकिन रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत करने पर पटवारी से जांच करवाई गई। इसके बाद बुधवार को उसे भौतिक रूप से बेदखल करने व ५० रुपए के अर्थदंड सहित तीन माह के सिविल कारावास की सजा सुनाई है।

घी के भावों में कमी

रानीवाड़ा& जालोर-सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संचालित जसमूल डेयरी ने बुधवार को घी के भावों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई है। डेयरी के प्रबंध निदेशक एम.एल. गरवा ने बताया कि जसमूल घी के टीन पैक के भाव में प्रतिलीटर १५ रुपए की कमी की गई है। इसी तरह टीन पैक घी के भाव ३७५० की जगह ३५२५ रुपए किए गए हैं। गरवा ने बताया कि यह भाव सिर्फ टीन पैक पर ही लागू होंगे, अन्य पैकिंग की दरें यथावत रहेगी।