Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 23 October 2010

कस्बे का होगा शहरी तर्ज पर विकास

रानीवाड़ा।
कस्बे के सौंदर्यकरण, दुषित पानी की उचित निकासी सहित विद्युत व्यवस्था को सुचारु रुप देने को लेकर व्यापक रुप में कार्ययोजना बनाई गई हैं। जिले में किसी ग्राम पंचायत मुख्यालय को आधुनिक सुख-सुविधाएं प्रदान कर नया रुप देने का यह प्रथम प्रयास माना जा रहा हैं। 
जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा कस्बे की भौगोलिक बनावट को देखते हुए दुषित पानी की निकासी सुचारु रुप से कराने को लेकर लम्बे समय से लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक रतन देवासी ने कस्बे का सर्वे कराने के आदेश दिये थे, जिसको लेकर ग्राम पंचायत ने निविदा जारी कर योजना को अमलीजामा पहनाने का अंतिम निर्णय हैं। 
होगा प्लेन टेबल सर्वे:- सरपंच गोदाराम देवासी ने बताया कि निविदा की शर्तों के तहत  अब कस्बे का प्लेन टेबल सर्वे कराया जायेगा, जिसके तहत कस्बे की आबादी भूमि का खसरा क्रमांक बेस पर नक्शा बनाकर अलग-अलग गली मोहल्लों का प्लेन्थ लेवल बनाकर अलग-अलग वर्गीकृत किया जायेगा। साथ ही विद्युत पोल, टेलिफोन पोल, जलदाय विभाग की पाईपलाईन, दुषित पानी की निकासी के लिए नालियों को लेवल बेस बनाने सहित सिवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था को अंतिम रुप दिया जायेगा। 
कहां से आएगा बजट:- ठेकेदार के द्वारा सर्वे रिपोर्ट बनाने के बाद पंचायतीराज विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी तकमीना बनाएंगे। ग्राम सेवक भाणाराम ने बताया कि तकमीना बनाने के बाद बजट की व्यवस्था केन्द्र व राज्य सरकार से करवाई जायेगी। इसके अलावा अतिरिक्त राशि सांसद या विधायक कोष से स्वीकृत कराने का प्रयास भी किया जायेगा।
चौराहें बनेंगे आकर्षक:- कस्बे का सौदर्यकरण करने के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे हैं। बस स्टैण्ड पर सुन्दर व आकर्षक टिनशेड, सुलभ कॉम्पलेक्स, सांचौर व भीनमाल बाईपास सहित सेवाडिय़ा तीन रास्ते पर सर्किल का निर्माण करवाकर कस्बे को नया रुप दिया जायेगा।
इनका कहना:- 
गुजरात सीमावर्ती कस्बा होने की वजह से इसका सौंदर्यकरण करना आवश्यक है। कार्ययोजना बनाने के बाद बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार से प्रयास किए जाऐंगे। विकास के लिए विधायक कोष से भी राशि दी जा सकती है। काफी भामाशाह भी सहयोग के लिए तैयार है।
-रतन देवासी, विधायक रानीवाड़ा।
निविदा प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर पर पूरी हो गई है, जोधपुर की तीन फर्मो ने निविदा भरी है। निम्र दर वाली फर्म को शीघ्र कार्यादेश पंचायत समिति कार्यालय से जारी किए जा रहे है।
-भाणाराम श्रीमाली, ग्रामसेवक रानीवाड़ा।

Thursday 21 October 2010

गोशाला में शरदोत्सव कल से, तैयारियां जारी

रानीवाड़ा
निकटवर्ती केसुआ के पास गोधाम पथमेड़ा की ओर से संचालित श्रीमनोरमा गोलोक महातीर्थ नंदगांव में २२ व २४ अक्टूबर को गोभक्तों का अखिल भारतीय सम्मेलन स्वामी दत्तशरणानंद व बालव्यास राधाकृष्ण के सानिध्य में किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर से संत-महात्मा व गोभक्त भाग लेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हंै। इस बीच शुक्रवार को शरद पूर्णिमा की मध्यरात्रि बाद संस्था की ओर से पंचगव्य आरोग्य खीर की प्रसादी वितरीत की जाएगी। 

कामधेनु कल्याण परिवार की होगी बैठक : केसुआ के श्रीमनोरमा महातीर्थ में 23 अक्टूबर का राष्ट्रीय कामधेनु कल्याण परिवार के सदस्यों की अहम बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें दस हजार गोवंश के रहने की सुविधाओं, गोपालन के लिए जालोर व सिरोही जिलों के गांव-गांव, घर-घर में जनजागृति के प्रयास, कामधेनु विश्वविद्यालय की स्थापना व कामधेनु टीवी चैनल शुरू करने के प्रयासों में तेजी लाने के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

तीन दिन तक होंगे कार्यक्रम : गोधाम पथमेड़ा द्वारा नवगठित गोवत्स फाउंडेशन से जुड़े देश के गोभक्त 22 से 24 अक्टूबर तक नंदगांव में रहकर गोसेवा से ओत-प्रोत सत्संग एवं धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों में बाल व्यास राधाकृष्ण महाराज के सानिध्य में धर्मलाभ लेंगे। युवा गोभक्त प्रत्यक्ष रूप से गोसेवा करके लाभान्वित होंगे। इस आयोजन में शरीक होने के लिए गोभक्त नंदगांव में आना शुरू हो गए हंै। कार्यक्रम में यज्ञ, हिंदूधर्म शास्त्र, संध्यावंदन, भारतीय परिवेश, पूजा अनुष्ठान, शास्त्रीय संगीत सहित कई कई अनुभव प्राप्त कर सकेेंगे।

-शरदोत्सव व गोवत्स फाउंडेशन के तहत चलने वाले तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। देशभर से गोभक्त गुरुवार शाम को आना शुरू हो जाएंगे। केसुआ गांव में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गांव के लोग सहयोग कर धर्मलाभ ले रहे हैं।

-पूनम राजपुरोहित, 

Wednesday 20 October 2010

भूखंड को लेकर हुए संघर्ष में तीन घायल

रानीवाड़ा
भीनमाल रेलवे क्रासिंग के पास एक भूखंड में कब्जे को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में तीन जनें गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार भीनमाल रेलवे क्रासिंग के पास एक भूखंड पर सुरेशकुमार पुत्र बाबूलाल कबाड़ी की दुकान चलाता था। सोमवार शाम 4 बजे दौलपुरा निवासी भगवानाराम पुत्र टीकमाराम पुरोहित सहित करीब ४० जनों ने हथियारों के साथ भूखंड में प्रवेश कर सुरेशकुमार, बाबूलाल, गुलाबाराम, गोविंद सहित दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इस घटना में सुरेश व उसकी माता के हाथ व छोटे भाई गोविंद के पैर पर तथा गुलाबाराम की आंखों गंभीर चोटें आईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने मौके से दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश की। शेष & पेज १५

बाद में सीएचसी में घायलावस्था में भर्ती सुरेशकुमार पुत्र बाबूलाल खटीक ने ताराराम पुरोहित सहित ३० जनों के विरूद्ध उसके प्लोट में प्रवेश कर हमला करने व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह दूसरे पक्ष के भगवानाराम पुत्र त्रिकमाराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि सुरेश, गोविंद, बाबू सहित अन्य लोगों ने उसके प्लोट में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर चोटें पहुंचाईं। इस बीच डीएसपी देवेंद्र शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना किया।

कार्यशाला में दी जानकारी

रानीवाड़ा. निकटवर्ती सांईजी की बैरी दरगाह पर अल्प संख्यक समुदाय के मुखियाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से प्रायोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, समाजसेवी हरजीराम देवासी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, हुसेन भाई मिस्त्री व रहमान भाई उपस्थित थे। बीआरपी भंवरसिंह राव ने इस योजना के तहत अल्प संख्यक छात्रवृति, शैक्षणिक भ्रमण, एक्सपोजल विजिट, मदरसों का पंजीयन सहित 17 बिंदूओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन चमनाराम देवासी ने किया। इस अवसर पर ईकबाल नागोरी, हनीफभाई, मोईनुद्दिन खां, हुसेन खां पाल, अल्लाबक्स खां, रफीक खां, मकबूल कूरेसी, सरदार खां पिंजारा, छोटु भाई मिस्त्री, वल्लुभाई, कालूभाई मुसला सहित कई जने उपस्थित थे।

स्काउट शिविर का समापन

रानीवाड़ा ! राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड उपसंघ मालवाड़ा के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सिलेश्वर महादेव मंदिर, सिलासन में संपन्न हुआ। शिविर संचालक हंजारीमल माली ने इस दौरान स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, स्टे्रचर सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उकसिंह परमार, पुखराज जीनगर, वरदाराम माली, बुद्धाराम विश्रोई, डॉ. वागाराम सुथार, चौथाराम सोलंकी, मुकेशकुमार सहित कई जनों ने भाग लिया।

Tuesday 19 October 2010

रंजिश में अधेड़ की हत्या

रानीवाड़ा! निकटवर्ती भाटवास में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि भवंर पुत्र जवार राव ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार रात को गांव के पास नागणेशी माता मंदिर में भजन कीर्तन के लिए जा रहे वेनाराम पुत्र जवार और भूर पुत्र देवा पर गांव के पास भाटवास निवासी भूर पुत्र उका, कमलेश पुत्र भूर व बबीदेवी पत्नी भूर राव ने लाठियों व धारियों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रानीवाड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां इनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गुजरात रेफर कर दिया। गुजरात ले जाते समय बीच रास्ते में ही वेनाराम पुत्र जवार की मौत हो गई। गुरुवार सवेरे डीएसपी देवेंद्र शर्मा ने मौके का मुआयना कर मामला धारा 302 के तहत दर्ज कर आरोपियों को दस्तयाब कर दिया है।

बाजारों में त्योहारों की तैयारी शुरू

रानीवाड़ा
नवरात्रा आते ही बाजार में चारों तरफ लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। कस्बे के सदर बाजार सहित सांचौर सड़क मार्ग पर लोग खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। आने वाले माह में सावों की भरमार होने के कारण लोग शादी-विवाह के लिए सोना-चांदी के आभूषण भी खरीद रहे हंै। फसल अच्छी होने से सावों और त्यौहारों पर खरीददारी ज्यादा होगी। व्यापरियों को भी उम्मीद है कि इस बार ग्राहकी अच्छी होगी। इसीलिए उन्होंने इसकी तैयारी कर दी है। ग्राहकों के लिए व्यापारी इस बार बहुत कुछ नया लेकर आए हैं।

सामान का किया स्टॉक : दुकानदारों ने आने वाले त्योहारी व शादी के माहौल को देखते हुए दुकानों में ज्यादा से ज्यादा माल का स्टाक करना शुरू कर दिया है। दुकान के अंदर जगह कम होने पर माल को बाहर सजाया जा रहा है ताकि ग्राहकों की नजर आसानी से पड़ सके। खास बात यह है कि इस बार बाजार में लोगों के लिए बहुत कुछ नया है। 

इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर फर्नीचर और कपड़ों से लेकर घर के साजोसामान तक बहुत कुछ नया है। घरेलू साजोसामान के विक्रेता रमेश महेश्वरी ने बताया कि इस बार ग्राहकों के लिए काफी कुछ नया लेकर आए हैं। इसके अलावा कपड़ा व्यवसायी कांतिलाल प्रजापत ने बताया कि कपड़ों में कई नई वैरायटी आई हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इन व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर बाजार में अच्छी ग्राहकी होगी।


रेडीमेड गारमेंट्स की हुई बिक्री

दीपावली नजदीक आने के साथ ही कपड़ों की खरीद भी शुरू हो गई है। लोग अपनी पसंद के कपड़े खरीद रहे हैं। इसके साथ ही दीपावली के बाद आने वाले शादी के सीजन की भी अभी से खरीद हो रही है। कस्बा निवासी ललिता बोहरा ने बताया कि बाद में बाजार में भीड़ अधिक होगी। इसलिए अभी से खरीदारी कर रहे हैं। इसी प्रकार अशोक चौधरी ने बताया कि कई सालों बाद बाजार में तेजी आई है। कपड़ों समेत अन्य सामान में नई वैरायटी आई है। जिससे खरीदारी का भी मजा आ रहा है।

सांसद को गुहार

रानीवाड़ा ! क्षेत्र में मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों ने सांसद देवजी पटेल को पत्र लिखकर अपने कोटे से जरूरत वाले मानव रहित क्रॉसिंग पर चौकीदार लगवाने की मांग की है। कस्बे के समीपवर्ती सेवाडिया व रानीवाड़ा खुर्द मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर यातायात के दबाव के चलते यहां पर चौकीदार लगाने की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने अगले पांच साल में सभी मानव रहित क्रॉसिंग को बंद कर उन पर चौकीदार, आरयूबी, सब-वे और राज्य सरकार की मदद से आरओबी बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। इस बीच, रेलवे ने सांसदों को अपनी योजना से जोड़ते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास योजना से पैसा खर्च कर चौकीदार लगवा सकते हंै। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने बताया कि आए दिन मंडल के ऐसे क्रॉसिंग पर वाहनों की ट्रेनों से टक्कर होती रहती है और कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। इसलिए क्रॉसिंग पर चौकीदार लगाना जरूरी हो गया है।