Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 27 February 2010

पंखु का विजयी सफर

रानीवाड़ा.'असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो। जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम। कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होतीÓ प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निरालाÓ की यह पक्तियां सुणतर क्षेत्र की होनहार बालिका पंखु देवासी के हुनर और काबीलियत की ओर इशारा करती है। समिति के रतनपुर गांव के रेबारी परिवार में जन्मी इस होनहार बालिका ने प्राथमिक विद्यालय से ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाने में कोई कमी नहीं रखी थी।

पंखु का विजयी सफर

पंखु ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तश्तरी फेंक, गोला फेंक व बाधा दौड़ प्रतियोगिताओं से अपना विजयी सफर शुरू किया। २००८ में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मैसूर में आयोजित नेशनल कॉॅम्पीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ष जुलाई २००८ में पूना में आयोजित ५३वें नेशनल गेम्स में तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में अव्वल रहीं। जनवरी २००८ में कोलकता में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत हुई प्रतियोगिता में १४ वर्ष वर्ग में तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में भी अव्वल रहकर जिले सहित पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया। नवंबर २००९ में अमृतसर (पंजाब) में आयोजित ५५वीं नेशनल प्रतियोगिता में ५वां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह नवबंर २००९ में झालावाड़ में आयोजित ५४वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व २००५ में डूंगरपुर, २००६ में गंगानगर व २००८ में सिरोही मे आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में ८० मीटर बाधा दौड़, गोला फेंक व तश्तरी फेंक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की यह ऐसी प्रथम बालिका है, जिसने अपने नाम इतने खिताब अर्जित करने में सफलता हासिल की है। देवासी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शारीरिक शिक्षक रमेश चौधरी को दिया है। चौधरी के कुशल प्रशिक्षण से ही वो आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है। साथ ही अशिक्षित परिवार से होने के बावजूद परिजनों ने भी उसे प्रोत्साहित किया। देवासी का लक्ष्य एशियाड गेम्स में भाग लेकर जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन करना है, लेकिन पारिवारिक पृष्ठ भूमि व कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते लक्ष्य तक पहुंचना कांटों भरी राह में चलने जैसा है। - राव गुमानसिंह

Friday, 26 February 2010

धरना जारी

रानीवाड़ा
पंचायत समिति के सामने तीसरे दिन पूर्व विद्यार्थी मित्रों का धरना जारी रहा। बाद में उन्होंने छात्रनेता दिनेश गुलशर के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जालोर जिले में रानीवाड़ा के अलावा सभी समितियों में विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति दे दी गई है, परंतु रानीवाड़ा समिति में पूर्व विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति न देकर उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। संघ के प्रवक्ता दौलाराम ने बताया कि जब तक विद्यार्थी मित्रों की मांग नही मानी जाएगी, तब तक पंचायत समिति के सामने धरना जारी रहेगा। इसी तरह होली के बाद जिला पूर्व विद्यार्थी संघ के बैनर तले मुख्यालय पर अनिश्चित कालिन धरना व भूख-हड़ताल का आयोजन किया जाएगा।

प्रबंधन मंडल की बैठक आयोजित

रानीवाड़ा! रघुनाथ विश्नोर्ई मेमोरियल कॉलेज के प्रबंध मंडल की बैठक प्रंबधन निदेशक नरेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध सचिव भागीरथ विश्नोई ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के आदेशानुसार महाविद्यालय को मुख्य परीक्षा २०१० का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस अवसर पर प्रबंध मंडल की बैठक में महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी, विद्यायार्थिओं तथा अभिभावकगण ने उच्च शिक्षा मंत्री तथा कुलपति का हार्दिक आभार जताया।

परीक्षा २८ को

रानीवाड़ा
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज की परीक्षा २८ फरवरी रविवार को सवेरे १० बजे न्यू गोल्डन एज्यूकेशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के निदेशक मंजीराम चौधरी ने बताया कि अग्नि प्रभा विश्व गुरू के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था दो हॉल में की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष उपाध्यक्ष को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया है।

Wednesday, 24 February 2010

आदिवासी जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल के सामने जनप्रतिधियों का सम्मान समारोह रखा गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजीभाई डामोर थे जबकि अध्यक्षता जोधपुर संभाग के अध्यक्ष अमरसिंह कालुंदा ने की। समारोह में आदिवासी समाज से निर्वाचित पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जालोर जिला उपप्रमुख मूलाराम भील, आबुपर्वत नगरपालिका अध्यक्ष लीला परमार, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, रोहित प्रधान रेश्मादेवी भील, सिवाणा प्रधान मालाराम भील, जादूगर शायरमल कड़वा, एकलव्य समिति के अध्यक्ष किशोर आलिका सहित कई सरंपच व वार्डपंचों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों ने समाज में शिक्षा का प्रसार प्रचार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर दिनेश परमार, सांकलाराम राणा व होतीराम वडलू सहित कई लोग मौजूद थे।

विद्यार्थी मित्रों ने दिया धरना


रानीवाड़ा! पूर्व विद्यार्थी मित्रों ने पुन: नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने के संयोजक नेहरूराम मेघवाल ने बताया कि स्थानीय शिक्षाधिकारी जानबूझकर विद्यार्थी मित्रों के अधिकारों का हनन एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर रहे है। उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक ने स्पष्ट निर्देश जारी कर शैक्षणिक वर्ष २००८-०९ में कार्यरत विद्यार्थी मित्रों को पुन: लगाने का कहा है, परंतु जिला शिक्षाधिकारी उनको नहीं लगा रहे है। इस संबंध में बुधवार को विद्यार्थी मित्र तीन सूत्री मांगों को एसडीएम को ज्ञापन देंगे। धरने को कृष्णकुमार, सुजानसिंह, दौलाराम, अजाराम, वालाराम, केसाराम, गंगाराम व वचनाराम ने संबोधित किया

Tuesday, 23 February 2010

स्काउट्स शिविर संपन्न

रानीवाड़ा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट संघ मालवाड़ा का तीन दिवसीय स्काउट जांच शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर राउप्रावि आखराड़ के प्रधानाध्यापक बाबूराम मेघवाल ने स्काउट्स को ग्रीष्म ऋतु में अपने विद्यालय व घर पर पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांधकर लगाने की बात कही। शिविर संचालक हंजारीमल माली ने बताया कि तीन दिवसीय जांच शिविर में पायनरिंग, गांठे, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता, क्राफ्ट कला सहित विभिन्न दक्षता का परीक्षण डॉ. वागाराम सुथार, चौथाराम, जेताराम, मुकेशकुमार व तगाराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मसरूराम देवासी, प्रतापाराम सुथार, चतराराम प्रजापत, जोईताराम चौधरी, बाबूलाल प्रजापत सहित कई ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। शिविर में कुल ७८ स्काउट्स ने भाग लिया।

शून्य से शिखर की ओर


रानीवाड़ा. कभी स्वयं को किसी से कम नही समझना चाहिए। शून्य से शुरू होकर उच्च मुकाम तक पहुंचने के बीच कई प्रकार की मुश्किलों से सामना करना पड़ता है। संघर्षकर मंजिल पाने का अलग ही अनुभव है। यह बात जिले के हरमू गांव निवासी मनोहरसिंह चारण पर सटीक बैठती है। मनोहरसिंह ने जिले की जसवंतपुरा कस्बे की नवोदय विद्यालय से उच्च माध्यमिक शिक्षा लेकर अहमदाबाद के आईआईएम तक पहुंचने का गौरवशाली सफर तय किया है। देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान में पहुंचकर चारण ने जिले का नाम रोशन किया है।

परिचय : भीनमाल तहसील के हरमू गांव के किसान महेशदान चारण के पुत्र मनोहरसिंह ने उच्च माध्यमिक शिक्षा २००१ में विज्ञान वर्ग से ८५ प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की थी। वह अपनी कक्षा में टॉपर स्थान पर रहा। कोटा से आईआईटी का फाऊंडेशन कॉर्स कर २००३ में चारण का कानपुर आईआईटी में चयन हुआ। इन्होंने २००७ में आईआईटी डिग्री प्राप्त कर गुडगांव व हैदराबाद की मल्टीनेशनल कंपनीज में कुछ समय के लिए कार्य किया। बाद में केट परीक्षा में चयन होकर इन्टरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के बाद उनका चयन आईआईएम अहमदाबाद

में हुआ।

सफलता का श्रेय पिता को : चारण ने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने पिता को दिया है। उन्होंने खेती-बाड़ी से कड़ी मेहनत कर रुपए जमा किए थे। जो महाविद्यालय शुल्क के तौर पर अदा कर अच्छे पिता की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई भी तमिलनाडू से इंजीनियरिंग की शिक्षा ले रहा है। जिसने उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा जसवंतपुरा के नवोदय विद्यालय से ली है।

प्रेरणास्रोत्र स्वामी विवेकानंद : चारण अपना आदर्श स्वामी विवेकानंद को मानते हैं। उनकी हार्दिक इच्छा है कि आईआईएम की शिक्षा लेकर वह देश में ही रहकर प्रदेश के लोगों का आर्थिक स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाए। गौरतलब है कि आईआईएम अहमदाबाद का नाम देश के टॉप १० प्रबंधन संस्थानों में आता है। जिले का यह प्रथम ऐसा होनहार विद्यार्थी है, जिसका चयन आईआईएम अहमदाबाद में हुआ है। - राव गुमानसिंह

Monday, 22 February 2010

जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में सोमवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल के सामने जनप्रतिधियों का सम्मान समारोह होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजीभाई डामोर मौजूद रहेंगे। वहीं अध्यक्षता जोधपुर संभाग के अध्यक्ष अमरसिंह कालुंदा करेंगे। समारोह में आदिवासी समाज से निर्वाचित पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। जालोर जिला उपप्रमुख मूलाराम भील, आबूपर्वत नगरपालिका अध्यक्ष लीला परमार, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, रोहित प्रधान रेश्मादेवी भील व सिवाणा प्रधान मालाराम भील सहित कई सरंपच व वाडऱ् पंचों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शक्ति हॉस्पिटल के पास कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।

Sunday, 21 February 2010

नरेगा में नकेल, समितियों का होगा गठन

रानीवाड़ा।
पंचायतीराज संस्थाओं में नए जनप्रतिनिधियों की ताजपोशी के साथ ही राज्य सरकार ने नरेगा योजना में अनियमितता रोकने की शुरूआत कर दी है। नरेगा कार्यों में उपयोग में ली जाने वाली निर्माण सामग्री की राशि का भुगतान अब जनप्रतिनिधि सीधे नहीं कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से हर ग्राम पंचायत स्तर पर पांच सदस्यीय सतर्कता समितियों का गठन किया जा रहा है। रानीवाड़ा पंचायत समिति में इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
क्या होगा समिति का दायित्व:- समिति नरेगा कार्र्यो की निर्माण सामग्री की जांच कर गुणवत्ता, माप व भार, दर, मात्रा एवं राशि का सत्यापन करेगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म के रजिस्ट्रेशन की वैधता की जांच भी करेगी। सभी स्तर पर जांच सही पाए जाने पर सबंंिधत फर्म को भुगतान किया जाएगा। समिति में ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम सचिव, कार्य स्थल वार्ड का पंच, नरेगा योजना के कनिष्ठ अभियंता, रोजगार सहायक शामिल होंगे।
क्या थी पुरानी प्रक्रिया:- नरेगा में अभी तक निर्माण सामग्री के भुगतान के लिए केवल ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम सचिव के हस्ताक्षर जरूरी थे। जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते योजना के भुगतान में अनियमितता की आशंका रहती थी।
इनका कहना है
नरेगा में अनियमितता रोकने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सतर्कता समिति बनाई जाएंगी। ग्राम पंचायतों में समितियों के गठन की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण सामग्री का भुगतान समिति सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद ही हो सकेगा।
-जेठाराम वर्मा, सहायक अभियंता नरेगा, रानीवाड़ा।

कृषकों का भ्रमण २5 से

रानीवाड़ा. राज्य सरकार की आत्मा योजना के तहत कृषकों का दल भ्रमण के लिए २५ से २७ फरवरी तक रानीवाड़ा से रवाना होगा। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने बताया कि ४५ सदस्यीय कृषक दल रानीवाड़ा से गोधाम पथमेड़ा में वर्मी कम्पोस्ट का प्रोजेक्ट, सीलू हैड पर नर्मदा नहर का निरीक्षण, जीवदया गोशाला भीनमाल, सांथू कृषि फार्म पर जैतुन की खेती, बावतरा व खेतलावास में बगीचे के निरीक्षण सहित केशवणा कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करवाया जाएगा।

सांकलाराम अध्यक्ष बने

रानीवाड़ा. स्थानीय शाखा के जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव जिलाध्यक्ष बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को हुए। कार्यकारिणी में हंजारीराम पुरोहित को संरक्षक, सांकलाराम राणा को अध्यक्ष, लाखाराम देवासी को महामंत्री, अशोकसिंह चौहान को संगठन मंत्री, अशोककुमार मेघवाल को कोषाध्यक्ष, प्रकाशसिंह देवड़ा को संयुक्त मंत्री, मुकेशबाबु मीणा को उपाध्यक्ष, दिनेश चौधरी को कार्यमंत्री और भगवानसहाय शर्मा को सहकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।