Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 26 March 2011

मानव मुंड की घटना का पटाक्षेप, हत्या का मामला निकला, आरोपी गिरफ्तार


रानीवाड़ा। 
पिछले दिनों सिंगावास के पास वडलू नदी में मिले अज्ञात मानव मुंड का मामला धानेरा पुलिस ने खोल दिया है। अवैध संबंधों को लेकर हुई हत्या के इस सनसनीखेज मामले में धानेरा पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन जने रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव के रहवासी है। अन्य तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है। अवैध संबंधों के चलते पत्नि ने अपने आशिक की मदद से पति की हत्या करवाने की इस घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है।

थानाधिकारी जयदीपसिंह छावड़ा ने बताया कि धानेरा तहसील के मेवाड़ा गांव के धनाजी मफाजी कोली की पत्नि के साथ भतीज प्रहलाद कोली के अवैध संबंध थे। इस बारे में मृतक के परिवारजनों ने कई बार उसे समझाईस की परंतु नही मानने पर लगभग ४५ दिनों पूर्व भतीज प्रहलाद कोली ने अपने मित्रों के साथ धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाद में इस घटना में साथी रहे रानीवाड़ा के जाखड़ी निवासी नारखान पुत्र रेवाजी कोली एवं जोधाजी पुत्र प्रतापजी कोली के कहने पर सिंगावास के पास वडलू नदी में गाड़ दिया। बाद में जंगली जानवरों ने उस शव को कुछ दिनों पूर्व रेती में बाहर निकाला। ग्रामीणों के कहने पर ९ मार्च को रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहूंची, परंतु मुंड़ को देखने पर वो जानवर का है या इंसान का। यह पता नही पडऩे पर मामला आया गया हो गया। परंतु गत २० मार्च को धानेरा पुलिस ने मृतक के परिजनों के साथ उक्त घटना स्थल का निरीक्षण किया। मुंड के पास पड़े रक्त रंजिश कपड़ों को पहचान लिया गया। बाद में धानेरा पुलिस थाने में मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया।
धानेरा पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को उक्त घटना में लिप्त पांच आरोपियों को राजोडा गांव के पास एक मार्शल जीप क्रमांक जीजे-७ ऐच ९२८१ में से मुख्यआरोपी प्रहलाद पुत्र अमीचन्द कोली निवासी मेवाड़ा (मृतक का भतीज), नारखन पुत्र रेवाराम कोली निवासी जाखड़ी, जोधाराम पुत्र प्रताप कोली जाखड़ी, गंगाराम पुत्र प्रताप कोली जाखड़ी एवं नारखन पुत्र रायचन्द कोली निवासी विठोदर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारियां एवं लाठियां बरामद कर ली गई है। जीप को भी जब्त कर लिया गया है। मृतक के धारिएं से कई टूकडें करना आरोपियों ने मंजूर किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। इन्हे १० दिन के पुलिस रिमांड़ पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रहलाद कोली के मृतक धनाजी कोली की पत्नि शंकाबेन से अवैध संबंध थे। लगभग ४५ दिन पूर्व मृतक का इन आठ आरोपियों ने अपहरण कर धारिएं से टुकडें कर सिंगावास के पास वडलूं सीमा में नदी में दफना दिया था।