Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 3 July 2011

जिला परिषद सदस्य करेंगे पेयजल पर निगरानी


रानीवाड़ा . क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर अब जिला परिषद सदस्यों की नजर रहेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी एसडीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत जिला परिषद सदस्यों को भी कमेटी में सदस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मई माह में आयोजित जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने जिले में पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया था। ऐसे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जलदाय कर्मियों की कार्यशैली पर मॉनिटरिंग के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत एसडीएम, पीएचईडी का सहायक अभियंता एवं संबंधित जिला परिषद सदस्य इस कमेटी का मेंबर होगा। यह कमेटी क्षेत्र में पानी की समस्या आने पर उस क्षेत्र का भ्रमण कर जलदाय कर्मियों या अन्य पेयजल संबंधित समस्याओं की देख-रेख करेगी। जिला परिषद सदस्या ललिता बोहरा ने बताया कि जिला प्रशासन का निर्णय आम जनता के पक्ष में हैं।