Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday 28 February 2011

रेल मंडल के डीसीएम ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा


रानीवाड़ा।
रानीवाड़ा कस्बे के रेलवे प्लेटफार्म पर मूलभूत व्यवस्थाओं एवं सौंदर्यकरण को लेकर जोधपुर रेल मंडल के डीसीएम जी.एम. शर्मा ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान विधायक रतन देवासी ने भी यात्रियों की ओर से समस्याओं को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया। शर्मा ने आज रेलवे डाक बंगले में कस्बा वासियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक देवासी ने उनसे कहा कि रेलवे स्टेशन का मुख्य गैट संकड़ा होने के कारण यात्रियों का अपने वाहन पार्किंग एवं आने-जाने में समस्याएं झेलनी पड़ती है। रेलवे स्टेशन का मुख्य गैट पुलिस थाने के पास स्थित डाक बंगले के सामने किया जाए, जिससे यातायात के बाधित होने की समस्या समाप्त हो सकेगी एवं स्टेशन का सौंदर्यकरण भी हो सकेगा। इस कार्य के लिए यदि रेल निगम के पास बजट की कमी है, तो कई दान-दाता सुंदरगेट बनाने के लिए तैयार है। देवासी ने वाहन पार्किंग स्थल का समतलीकरण कर दीवार की ऊंचाई करके उस पर रैलिंग लगाने की मांग भी रखी, ताकि सड़क पर गुजरते समय यात्रियों को पार्किंग में खड़े वाहन सरलता से दिख सके।
सरपंच गोदाराम देवासी ने रेलवे प्लेटफार्म के उस पार सांचोर रेलवे क्रोसिंग से भीनमाल रेलवे क्रोसिंग के बीच सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग रखी। उन्होंनें बताया कि यह बाईपास बनने से प्लेटफार्म के उस पार आवासीय कॉलोनी के लोगों को आवागमन एवं क्रोसिंग बंद होने की स्थिति में वाहन चालकों को इस पार से उस पार जाने में सुगमता महसूस हो सकेगी। समाजसेवी हरजीराम देवासी ने भीनमाल रेलवे क्रोसिंग के पास स्थित बरसाती नाले पर बने हुए पुल के नीचे से वाहन गुजरने के लिए निगम से अनापति प्रमाण पत्र प्रदान करने का निवेदन किया, ताकि क्रोसिंग बंद होने के समय आपात कालिन स्थिति में वाहनों को उक्त नाले से गुजारा जा सके।
एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि रानीवाड़ा कस्बे के अंदर से सांचोर आबुरोड़ राज्य मार्ग गुजर रहा है। यातायात के भारी दबाव के चलते कई बार जाम लगने की स्थिति बन जाती है। इस समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन ने विधायक की पहल पर जारड़ा से सेवाडिय़ा के बीच गुजरने वाली ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया है। जिसको आदर्श बाईपास बनवाया जाएगा, परंतु इस सड़क मार्ग पर मानव रहित रेलवे फाटक होने की वजह से जन हानि की संभावना रहेगी। अत: इस मार्ग पर स्वचालित फाटक  की स्वीकृति मिलती है, तो कस्बे की यातायात समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है।
वरिष्ठ नागरिक जुगराज जीनगर ने सवारी गाड़ी के वर्तमान समय को बदलने एवं फेरे बढ़ाने की बात कही। ग्रामसेवक भाणाराम बोहरा ने पुलिस थाने के सामने रेलवे भूमि में सुलभ शौचालय का निर्माण करने की बात बताई, ताकि रेलवे यात्रियों को शौचालय की समस्या से निजात मिल सके।
डीसीएम शर्मा ने विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उक्त समस्त स्थलों का मौका मुआयना कर यथासंभव स्वीकृतिया जारी करने का आश्वासन दिया। उनके साथ सीएमआई दिलीप चौधरी, ए.एस.एम. सुबोधकुमार, तहसीलदार खेताराम सारण, सहायक अभियंता अमृतलाल वर्मा, वीराराम वाघेला सहित कई जने मौजूद थे।