Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday 15 September 2011

कार्मिको ने बांधी काली पट्टी


 रानीवाड़ा
राजकार्य में शिक्षक द्वारा बाधा डालने के मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने एक घंटे कार्य का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया।
इसी प्रकार पंचायत समिति के कार्मिकों और ग्रामसेवक संघ के सदस्यों सहित डिस्काम कार्यालय के कार्मिको ने भी कार्रवाई की मांग की और विरोध जताया। इसके बाद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय में जाकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं नौकरी से निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ. रघुनंदन विश्रोई, ग्रामसेवक संघ के जिला मंत्री भाणाराम श्रीमाली, डिस्काम मजदूर संघ के अध्यक्ष सांकलाराम भील, पंचायत समिति मंत्रालयिक कर्मचारी के रणजीत जीनगर और सोनाराम चौधरी सहित कई जने उपस्थित थे।

शिक्षक संघ ने किया विचार विमर्श
राजकार्य में बाधा के मामले में शिक्षक को फंसाने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की एक बैठक गुरूवार को खेल मैदान में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई की मौजूदगी में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अधिकांश सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। अंत में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि संघ का प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में ब्लॉक सीएमओ से वार्ता करेगा। वार्ता सफल नहीं होने पर 19 सितंबर से आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष महादेवाराम देवासी, लखमाराम चौधरी, वीराराम वाघेला, कांतिलाल सोलंकी, चमनाराम देवासी, ओखाराम, पूनमचंद विश्नोई मुख्य महामंत्री, बिरदसिंह चौहान, किशनाराम विश्नोई और जालाराम विश्नोइ सहित कई शिक्षक मौजूद थे

Wednesday 14 September 2011

चिकित्सक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध


रानीवाड़ा !जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति सभा भवन में शिक्षक किशनाराम विश्रोई द्वारा मंच पर पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के विरोध में चिकित्सक संघ व कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे। चिकित्सक संघ के संयोजक डॉ. मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक घंटे के कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं पूरे दिन काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध जताकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे। वहीं राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने शिक्षक के विरूद्ध पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले का विरोध कर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

सरकारी कार्यक्रम में बाधा डाली, शिक्षक गिरफ्तार

 रानीवाड़ा!
जननी शिशु सुरक्षा योजना को लेकर पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अनाधिकृत रूप से स्टेज पर पहुंचकर कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने पर सरकारी शिक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के संबोधन के दौरान राउमावि में कार्यरत शिक्षक किशनाराम विश्नोई निवासी खारा जबरन स्टेज पर पहुंचा एवं माईक के तार को छेडऩे लगा। मंच का संचालन कर रहे कर्मचारियों ने उसे रोका तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलोज कर सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान पहुंचाया है। इस घटना को लेकर ब्लॉक सीएमओ डा. रघुनंदन विश्नोई ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को पंचायत समिति परिसर में हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है।

Monday 12 September 2011

विद्युत दरों में बढ़ोतरी का विरोध


रानीवाडा। भारतीय किसान संघ ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर आत्मघाती कदम उठाया है। किसानों पर विद्युत का अतिरिक्त भार असहनीय है। किसान इस कदम का सही समय आने पर जवाब देगा। संघ ने स्पष्ट चेतावनी देकर कहा कि विद्युत दरों में बढोतरी पर रोक नही लगाने पर किसान संघ उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालिन आंदोलन शुरू करेगा।

गहलोत के आने का कार्यक्रम स्थगित


रानीवाड़ा।
मंगलवार को जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। एसडीएम रामनारायण बडगुजर ने बताया कि खराब मौसम के चलते एवं सभा स्थल पर अत्यधिक पानी के जमा होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंनें बताया कि 2 अक्टूंबर को निशुल्क औषधी वितरण योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के रानीवाड़ा कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं कांग्रेस संगठन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की थी। गांव-गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकाधिक तादाद में लोगों को रानीवाड़ा सभा में भाग लेने की अपील कर रहे थे, वहीं प्रशासन हैलीपेड़ सहित सभा स्थल पर बैरीकेट इत्यादी लगाने की योजना बना रहे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थगित होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

निखरा सुंधा पर्वत का सौंदर्य


रानीवाड़ा।
समीपस्थ प्रसिद्ध सुंधामाता तीर्थ का प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों अपने शबाब पर है। सुंधांचल की वादियों में छाई हरियाली बरबस ही सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
सुंधांचल की वादियों मे स्थित प्रसिद्ध सुंधामाता तीर्थ में पर्यटकों का आना प्रारंभ हो गया है। सुंधांचल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित सुंधामाता तीर्थ में बारिश के दिनों में छाई हरियाली और प्राकृतिक वातावरण को निहारने व चामुंडा माता के पूजन के लिए राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।
सुंधांचल के पहाड़ों पर बादल भी विचरण करते हुए दिखाई देते है मानों बादल भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए आए हों। चारों ओर छाई हरियाली और बिना किसी शोरशराबे के यह क्षेत्र शांति की अनुभूति कराता है।
पर्यटकों की संख्या हजार के पार:- सुंधांचल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। रविवार और अवकाश के दिन सुंधा पर्वत, खोडेश्वर महादेव व आसपास के हजारों लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है। अन्य राज्यों से यहां पर पर्यटकों के आने का क्रम जारी रहता है। पर्वत पर स्थित दूकानदार नटवरसिंह राव ने बताया कि प्रतिदन करीब १०00 से अधिक लोग यहां आते हैं। जिस दिन अवकाश होता है उस दिन इनकी संख्या हजारों के आसपास पहुंच जाती है।
भा रहे मन को सुंधा के धोरे :- पर्वत पर स्थित सुंधामाता मंदिर के पीछे विशाल ऊंचे धोरे पर्यटको को अपनी ओर बरबस ही खींच रहे है। धोरो की तलहटी में विशाल पानी का तालाब और उसमें पड़ती धोरो की परछाई लोगों को काफी समय तक वहां बैठने को मजबूर करती है। काफी पर्यटक इन धोरो पर चढते है। धोरो की चढाई खड़ी होने के कारण दुर्गम मानी जाती है, बाद में ऊपर से पर्यटक नीचे की ओर दौड़ लगाते है, जो काफी लोगों के लिए मनोरंजन व मन को भाने वाली दौड़ होती है।  
हरियाली मोह रही मन:- सुंधांचल में बारिश के दिनों में पूरे पहाड़ी क्षेत्र में हरियाली छाई रहती है। पर्यटक सुंधामाताजी के दर्शन के बाद पहाड़ी की चोटी पर स्थित भैरूजी मंदिर तक पहुंचते हैं। चोटी पर पहुंचने के बाद यहां से प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। चारों ओर हरियाली से आच्छादित पहाड़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है।
बहने लगे झरने :- सुंधाचल के पहाड़ी क्षेत्र से बहने वाले झरने पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। बारिश के दिनों में यहां झरनों का बहना प्रारंभ हो जाता है। पहाड़ों से बहने वाले झरनों में यहां आने वाले पर्यटक जलक्रीड़ा का भी लुत्फ उठा रहे हैं। पहाड़ों से बहने वाले झरनों का बहना बारह मास तक जारी रहता है।

Sunday 11 September 2011

मुख्यमंत्री कल रानीवाड़ा में


रानीवाड़ा।
जननी शिशु सुरक्षा योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ को लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रानीवाड़ा आने की संभावना है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भीनमाल एसडीएम शैलेंद्र देवड़ा ने आज पूरे दिन संभावित सभा स्थल के चयन को लेकर कई जगहों का निरीक्षण किया। शाम को जिला कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने भी रानीवाड़ा कस्बे में मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर के ठहराव को लेकर रानीवाड़ा खुर्द चार रास्ते एवं कस्बे के राउप्रावि खेल मैदान का अवलोकन किया।
जानकारी के मुताबिक जननी शिशु सुरक्षा योजना का प्रदेश में १२,१३ व १४ सितम्बर को शुभारंभ हो रहा है। रानीवाड़ा व सांचोर में इस योजना का शुभारंभ मंगलवार को प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के द्वारा होना तय है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन में हरकत देखी जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी तक मुख्यमंत्री के रानीवाड़ा दौरे के अधिकृत आदेश नही मिले है, परंतु जिला कलेक्टर गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट एवं एसडीएम शर्मा के द्वारा रानीवाड़ा कस्बे में हैलीकाप्टर को टेक-अप करने के संभावित स्थलों की तलाश करने पर ऐसा माना जाता है कि मुख्यमंत्री रानीवाड़ा में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे।
जानकार सूत्रों के अनुसार जननी शिशु सुरक्षा का शुभारंभ करने के बाद इंद्रा आवास योजना के तहत आवंटित की गई राशि व इस योजना के तहत लाभांवित परिवारों की फीड बैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत बीपीएल परिवारों के मुखियाओं से भी मिलेंगे। उनसे इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर सलाह मश्विरा भी करेंगे।