Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday 22 April 2010

पेयजल आपूर्ति को लेकर माहौल गर्माया

रानीवाड़ा।
नवगठित पंचायत समिति की साधारण सभा की पहली बैठक विधायक रतन देवासी की देखरेख व प्रधान श्रीमती राधादेवी देवासी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सदस्यों ने पेयजल, सड़क, नरेगा जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए। इस दौरान माहौल भी गर्मा गया। विधायक देवासी ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाने के लिए पीएचईडी के एईएन की जोरदार खिंचाई की। सरपंचों ने पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान हेतु टेंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विधायक को अवगत कराया। इस बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा, उपप्रमुख मूलाराम राणा, तहसीलदार खेताराम सारण भी मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने गत बैठक की कार्रवाई को लेकर किया।

विधायक ने बताया - रतन देवासी ने कहा कि कस्बे के सौंदर्यकरण को लेकर डीजाईन का कार्य पूरा हो चुका है। तीन चौराहै का निर्माण प्रथम चरण में होगा। समिति परिसर में शोपिंग कॉम्पलेक्श की डिजाईन का कार्य प्रगति पर है। परिसर में ही भव्य दरवाजा व सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। उक्त निर्माण कार्य प्रसिद्ध आर्किटेक्ट के दिशा निर्देशन में नई आकर्षक डिजाईन में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या प्राकृतिक है। जिसके समाधान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है। कन्टेजेन्सी प्लॉन में ज्यादा से ज्यादा राशि आंवटित की गई है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी टंैंकर की व्यवस्था शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या अधिकतर गांवों में एवजी लाईनमेन के कारण पैदा हुई है। उनकों हटाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। देवासी ने कहा कि पानी का दुरूपयोग रोकने के लिए फ्लाईंग की टीम गठित की गई है। जिसमें एसडीएम, एईएन, सरपंच व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। वणधर में ऑपनवेल स्वीकृत हो चुका है, शीघ्र ही कार्य शुरू होगा। जीएलआर में जलापूर्ति सूचारू रूप से करवाने के लिए अवैध कनेक्शन कटवाने के लिए शीघ्र ही अभियान शुरू किया जाएगा। नर्मदा से पेयजल लाने के लिए हमने मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन किया है, आशा है कि उक्त योजना शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगी। देवासी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू विद्युत आपूर्ति अब दोपहर 12 से 6 व शाम ६ से सुबह ६ बजे तक की जाएगी। प्रधानमंत्री मद से वंचित ढाणियों व गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस सत्र में सात राउप्रावि को क्रमोन्नत किया गया है। साथ ही मालवाड़ा में विज्ञान संकाय व रानीवाड़ा कस्बे की बालिका विद्यालय में वाणिज्य संकाय शुरू किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पौशाक वितरण व अग्रिशमन यंत्र की खरीद में पारदर्शिता नही होने से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अवैध प्रेक्टिस कर गरीब मरीजों को सीएचसी तक नही पहुंचने के मसले को गंभीरता से लेकर एसडीएम को जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला व बालविकास विभाग के द्वारा 19 आंगनवाड़ी केंद्र व 14 मिनी आगंनवाड़ी केंद्र स्वीकृ त करवाए है, जिनमें कार्यकर्ताओं की भर्ति अतिशीघ्र की जाएगी। देवासी ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में विकास वाटिका के रूप में सुंदर बगीचा बनाया जाएगा। साथ ही प्रधान के लिए नया भवन व सभा भवन में सभी सदस्यों के लिए माईक की व्यवस्था शीघ्र ही करवाई जा रही है। समिति की नीजि आय बढाने के लिए शौपिंग कॉम्पलेक्श बनाया जा रहा है।

बाद में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि फोटो पहचान पत्र का अभियान शुरू किया गया है। विभिन्न पंचायत मुख्यालय पर तय तिथि पर फोटो पहचान पत्र से वंचित लोग इसका लाभ ले सकते है। पंचायत मुख्यालयों पर राजीवगांधी ई केंद्र के भवन अगस्त से पूर्व निर्वित करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा एसएसएफसी के द्वारा सभी पंचायतों को जनसंख्या अनुपात में राशि जारी की गई है। उक्त राशि को सरपंच पेयजल योजनाओं में ही खर्च कर सकते है। सरपंच चाहे तो उक्त राशि से हैडपंप, पाईप लाईन, हैडपंप पर मोटर लगाने जैसे कार्य कर सकते हैं। उन्हानें कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जोकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकर के द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

पेयजल का मुद्दा गरमाया - जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने पेयजल की समस्या व समाधान को लेकर ग्राम पंचायत वार विस्तार से जानकारी सदन को अवगत करवाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 11 ट्युबवेल व 34 हैडपंप तैयार करवाए गए है, जो सुचारू रूप से चल रहे है। इस दौरान पेयजल की समस्या को लेकर रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी ने कस्बे के बाईपास पर ऑवर हैडटंैक, बडग़ांव रोड़ की भील बस्ती में पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी। जालेराकलां के डेलीगेट वागाराम ने तावीदर में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। रानीवाड़ा खुर्द सरपंच करमीराम ने सांईजी की बैरी के जीएलआर में लंबे समय से जलापूर्ति नही होने की बात कही। गांग सरपंच भूराराम ने गांग में एवजी लाईनमैन की शिकायत बताई। उन्होंने हिरपुरा, चिमनगढ लाईन पर अवैध कनेक्शन को हटाने की गुहार लगाई। कोटड़ा सरपंच सहीराम विश्रोई ने मौखातरा में एवजी लाईन मैन लगाने की शिकायत की। करवाड़ा डेलीगेट छगनाराम ने ढाणियों में पेयजल संकट के बारे में सदन को जानकारी दी। जाखड़ी सरपंच शांतादेवी दर्जी ने रेबारियों की ढाणी व चारणवास में पेयजल समस्या के बारे में कहा। जोडवास डेलीगेट पूरणसिंह देवड़ा ने नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के लिए शीघ्र योजना स्वीकृत करवाने को लेकर सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेने की बात कही। धानोल सरपंच भीखाराम ने आठ स्कूलों में पेयजल संकट होने की बात कही। मालवाड़ा डेलीगेट दिवाली काबा ने मालवाड़ा कस्बे में ऑवर हैंड टैंक स्वीकृत करवाने की मांग रखी। आखराड़ में रेलवे स्टेशन के पास भीलों की ढाणी हैंडपंप खुदवाने की गुहार लगाई।

विद्युत पर छिडी बहस - विद्युत विभाग के कनिष्ठ सौरभसिंह ने विभाग के द्वारा चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष २०५ सामान्य श्रेणी के कनेक्शन, १८ एससी, ५७० कुटीर ज्योति व 4 जलदाय विभाग के नए कनेक्शन दिए गए है। मारूवाड़ा, सेवाड़ा व रानीवाड़ा खुर्द में 33केवी स्टेशन की प्रक्रिया चल रही है। बडग़ांव में 132 केवी स्टेशन 2 महिने में शुरू होने की संभावना है। धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ रात्री को ही घरेलू विद्युत आपूर्ति दी जा रही है, जिससे दिन को गर्मी के मौसम में लोगों को परेशान होना पड रहा है। धानोल सरपंच भीखाराम चौधरी ने जायद की फसल में पर्याप्त मात्रा में कृषि विद्युत आपूर्ति कराने का निवेदन किया। रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी ने बीपीएल कनेक्शन के लिए नई फाईलें जमा कराने का मुद्दा उठाया, उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा नही ली जा रही है।
पीडब्ल्यूडी एईएन अमृतलाल वर्मा ने नरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कस्बे के राउमावि खेल मैदान में 25 लाख रूपयें की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा। कृषि विभाग के कन्हैयालाल विश्रोई सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। एसएसए के बीआरसीएफ तेजाराम ने विभाग की गतिविधियां, कम्प्यूटर शिक्षा, पौशाक वितरण, अग्रिशमन यंत्र, शौचालय निर्माण व छात्रवृतियों के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओं संतोष शर्मा ने सुपरवाईजर की कमी की बात कही।

ऐतिहासिक बैठक - पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित आज की बैठक
को ऐतिहासिक माना गया है। यह बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की गई। विधायक देवासी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को भारी कसरत करनी पडी। उन्होंने हर विभाग के अधिकारी को ग्राम पंचायत वार समस्या के समाधान को लेकर सवाल-जवाब किए। जलदाय विभाग पर चर्चा लगभग तीन घंटे तक चली। बैठक में महिला सदस्य घुंघट धारण किए चुपचाप बैठी रही।

सरपंच अंदर, प्रतिनिधि बाहर - बैठक में ऐसा पहली बार देखा गया कि इसमें किसी भी महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को प्रवेश नही दिया गया, सभी प्रतिनिधि सभा भवन के बाहर खडे रहे। कुछ ने विरोध भी जताया, परंतु सभाध्यक्ष ने उनकों प्रवेश नही दिया।

बैठक २५ को

रानीवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक २५ अप्रेल रविवार को आदर्श विद्या मंदिर में होगी। उपशाखा अध्यक्ष दीपसिंह देवल ने बताया कि बैठक में आगामी 3 मई को जयपुर में संघ की प्रस्तावित रैली में भाग लेने के संबंध में रणनीति तय की जाएगी तथा साथ ही बैठक में बईईओ कार्यालय से संबंधित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी व्यापक चर्चा की जाएगी। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला सभाध्यक्ष मदनसिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री शिवदत्त आर्य भाग लेंगे।

सुंदर कांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु

रानीवाड़ा कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में माहेश्वरी निवास पर मंगलवार रात को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा हनुमानजी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रागाराम पुरोहित, विश्वनाथ श्रीमाली, भीखाराम विश्रोई, राव सज्जनसिंह, राहुल वैष्णव, चंदुलाल,किशोर जोशी, गोतमदास शारदा, राजेंद्र खारवाल, नेथीराम पटेल, पुनमाराम डाभी, टीकमचंद सहित सरकारी अधिकारी कर्मचारियों व कस्बे के व्यापारियों ने भाग लिया।

Tuesday 20 April 2010

विवाहिता के साथ दुष्कर्म मामला दर्ज

रानीवाड़ा! क्षेत्र के मैत्रीवाड़ा गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार मैत्रीवाड़ा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका परिवार गांव के मकनाराम चौधरी के कृषि कुएं पर कास्त करता है। १५ अप्रैल रात करीब ११ बजे मफाराम पुत्र जेठाराम चौधरी उसके झूपें में आया। उस समय पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। जिस मफाराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर पास के कुएं से लोग आए तब तक वह वहां से भाग गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला धारा ३७६, ४५२ एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर जांच के लिए जालोर एससी- एसटी सैल को सौंपा है। इस मामले में आरोपी अभी फरार है।

विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

रानीवाड़ा! विधायक रतन देवासी ने प्रधान के साथ सोमवार शाम को कस्बे की सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिकित्साकर्मियों के बारे में सवाल जवाब भी पूछे। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. वासुदेव लोढ़ा से उन्होंने उपस्थिति रजिस्ट्रर व अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।

इसके बाद देवासी ने वार्ड, बीपीएल औषधि कॉउंटर, ब्लॉक सीएमओ कार्यालय का भी अवलोकन कर चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए। साथ ही अविलंब एक्स-रे मशीन को शुरू करवाने व वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विधायक के साथ हरजीराम देवासी, मंछाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, पताराम मेघवाल, लक्ष्मीचंद, पुरेश पटेल, रमेश नापित सहित कई लोग साथ थे।

छात्राओं को साइकिलों का वितरण

रानीवाड़ा! निकटवर्ती पूरण की माधाणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सरपंच राजीदेवी चौधरी की अध्यक्षता में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक जीवाराम मेघवाल ने बताया कि विद्यालय की दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की योजनानुसार साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिलों को देखकर ग्रामीण क्षेत्र की इन बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भूपसिंह देवल, नारायणसिंह देवल, खीमसिंह, लीलाराम, पुखराज शर्मा, फगलुराम, ललित कुमार, चंद्रा जीनगर, रिडमलदान, कौशल्या सहित कई जनों से संबोधित कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

अवैध शराब बरामद

रानीवाड़ा! पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित एक होटल में ंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित होटल में दबीश दी तो वहां से चार कार्टून बीयर व एक कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बिना परमिट व अनुज्ञा पत्र के शराब रखने के आरोप में देवाराम को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।

Sunday 18 April 2010

अवैद्य शराब बरामद

रानीवाड़ा।
पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित एक होटल में से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित चामुंडा होटल में दबीश देने पर वहां से चार कार्टुन बीयर व एक कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बिना परमिट व अनुज्ञा पत्र के शराब रखने के आरोप में देवाराम पुरोहित को आबाकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

तल्ख धूप में सूख गए पेयजल स्रोत

रानीवाड़ा! तापमान में वृद्धि और मानसून की बेरुखी ने क्षेत्र में इस बार पेयजल किल्लत की भयावह स्थित पैदा कर दी है। गर्मी के असर से अधिकतर तालाब सूख चुके हैं तो कुछ सूखने के कगार पर हैं। ऐसे में पशुधन पर भी संकट मंडरा रहा है।
पानी की कमी के कारण इस वर्ष अभी से पेयजल आपूर्ति भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है। इधर, इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति भी लडख़ड़ा चुकी है। ऐसे में कस्बेवासियों की परेशानियां और बढ़ गई है। शनिवार को कस्बे में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से पेयजल संकट गहरा गया है। वहीं जलदाय विभाग के सभी फोन व अधिकारियों के मोबाइल बंद होने से लोगोंं में विभाग के प्रति आक्रोश था। पेयजल व्यवस्था लडखड़ाने के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। संकट के चलते लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति करवानी पड़ रही है। मानसून की बेरुखी के चलते जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग व्यवस्था सुधारने में बेबस नजर आ रहा है। देखा जाए तो अभी ये हालात हैं तो अगले दिनों में इसका असर क्या होगा समझा जा सकता है। कस्बेवासियों ने जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग से पेयजल आपूर्ति का विकल्प अतिशीघ्र ढूंढने की मांग की है। सभी मोहल्ले पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोगों का जीना दुभर हो गया है।

इनका कहना

समस्या समूचे क्षेत्र में है, कंटीजेंसी प्लॉन के तहत राशि आवंटित कर टैंकर की सुविधा से आंशिक तौर पर समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे है। हैंडपंप भी जहां पानी है वहां खुदवाए जा रहे है। सरकार इस समस्या को लेकर संवेदनशील है। - रतन देवासी, विधायक, रानीवाड़ा

कस्बे में पेयजल संकट है, विशेषतया पिछड़ी बस्तियों में गंभीर संकट देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी होती है। पानी की कमी से टैंकर के दाम भी बढ़ चुके हैं, ऐसे में आम आदमी को परेशानी होती है।

- गोदाराम देवासी, सरपंच ग्राम पंचायत रानीवाड़ा कल्ला

भू-जल के रसातल चले जाने से यह संकट पैदा हुआ है, समाधान सिर्फ नर्मदा के पानी से ही हो सकता है। देवपुरा, आमपुरा, झौरा सहित चार रास्ता की स्कीम ठप होने से ही ऐसे हालात हो रहे है। अब पूरा क्षेत्र भाटवास के बोरवेल के भरोसे है।

- रामनिवास यादव, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, रानीवाड़ा

विभाग व राज्य सरकार पेयजल को लेकर संवेदनशील नहीं है, कस्बेवासियों को इस समय पेयजल संकट से सामना कर रहे है, प्रशासन को अविलंब कस्बे में टैंकर से विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए।

- मिस्त्री फिरोज खां, कस्बावासी, रानीवाड़ा

राहत भरा बिल्व रानीवाड़ा में


रानीवाड़ागर्मी के मौसम में तरोताजा कर देने वाला और कई बीमारियों में औषधि का काम करने वाला बिल्व रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में बहुतायात में पाया जाता है। इन गावों में बिल्व के काफी संख्या में पेड़ हैं। गर्मी के मौसम में बिल्व का जूस काफी राहत भरा और फायदेमंद होता है। ऐसे में किसानों को इससे अच्छी आय हो सकती है। गर्मी के साथ ही इस फल की डिमांड बढ़ गई है। कुछ समय पहले तक रानीवाड़ा समेत सुंधा पर्वतीय क्षेत्र में बिल्व के कई पेड़ थे, लेकिन धीरे धीरे पानी की कमी के कारण अब ये कम होते जा रहे हैं।

यहां हैं बिल्व के पेड़ : वैसे तो कई जगहों पर बिल्व के पेड़ लगे हैं, लेकिन उन पर फल कम ही लग पाते हैं। रानीवाड़ा क्षेत्र में लगे बिल्व पर अच्छे खासे फल लगे हैं। क्षेत्र के जल स्रोतों के समीप यह वृक्ष पाया जाता है। तहसील के रानीवाड़ा खुर्द के पर्वत पर सर्वाधिक बिल्व वृक्ष मिलते हैं। यहां सैकड़ों की तादात में वृक्षों के पाए जाने से श्रावण मास में बिल्व पत्र के लिए श्रृद्घालुओं की भीड़ लगी रहती है।

इस स्थान को बिल्व का गाला भी बोलते हंै। इसके अलावा धानोल व भंवरिया के शिव मंदिरों तथा रायपुर, हड़मतियां के पुष्पेंद्रसिंह कृषि फार्म और सूरजवाड़ा खाकीजी की वाड़ीपर भी बिल के अनेक पेड़ लगे हैं।

सुंधा क्षेत्र में हुए कम

रानीवाड़ा और सुंधा पर्वतीय क्षेत्र में बिल्व के कई पेड़ थे। पिछले कुछ सालों में सुंधा पर्वतीय क्षेत्र में इन पेड़ों की संख्या घट गई है। इसका मुख्य कारण पानी की कमी है। पहाड़ों में कुछ साल पहले तक प्रचुर संख्या में बिल्व पेड़ दिखाई देते थे, परंतु पेयजल स्रोत सूखने से इनकी संख्या घटती गई।

कितना उपयोगी बिल्व

बिल्व के उपयोगी भाग फल, पत्ती, जड़, छाल बीज और फूल होते हंै। अर्थात वृक्ष का हर हिस्सा लाभदायक व उपयोगी है। गोधाम पथमेड़ा के सुमन सुलभ ब्रह्मचारी महाराज के अनुसार बिल्व केफल का शर्बत बनाकर पीने से पेट के जटिल रोग व अल्सर समाप्त हो जाता है। बिल्व के पेड़ से फल तोडऩे की भी एक निश्चित प्रक्रिया होती है, तब भी उसकी सार्थकता सिद्घ होती है। बिल्व ऊपर से सख्त, लेकिन अंदर से रसयुक्त, मीठा और नरम होता है। पके हुए फल का शर्बत स्वादिष्टï होता है। इसके पेड़ की छाया भी शीतल होती है। आयुर्वेद में बिल्व का फल आंतों की बीमारी में लाभदायक माना जाता है। यह वायु रोग, हृदय रोग, बुखार और अनिद्रा रोग में भी लाभदायक होता है।

स्थायी समितियों का हुआ गठन

रानीवाड़ा
पंचायत समिति में विभिन्न समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को प्रधान राधादेवी देवासी की मौजूदगी में हुई। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशासन स्थायी समिति में राधादेवी देवासी, दिवाली काबावत, उगमदेवी मेघवाल, शुभकवंर देवड़ा व वचनाराम देवासी व वित्त एवं काराधान समिति में राधादेवी देवासी, दिवाली काबावत, शुभकवंर देवड़ा, वागाराम देवासी व वचनाराम देवासी एवं शिक्षा स्थायी समिति में पूरणसिंह देवड़ा, गवरीदेवी भील, वागाराम देवासी, छगनाराम मेघवाल व उगमदेवी मेघवाल को नियुक्त किया गया। इसी तरह ग्रामीण विकास स्थायी समिति में रूपदान चारण, सायतिदेवी विश्नोई, दिवालीदेवी मेघवाल, वादलीदेवी मेघवाल व चुन्नीदेवी पुरोहित एवं विकास एवं उत्पादन समिति में रावताराम मेघवाल, वजीदेवी, चुन्नीदेवी पुरोहित व कालाराम भील व वेलाराम, इसी तरह सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय समिति वगतुदेवी, दिवाली मेघवाल, छगनाराम, पुरणसिंह देवड़ा व वजीदेवी को निर्विरोध सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया। बाद में इन समितियों के अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया भी निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुई। जिसके तहत प्रशासन स्थाई समिति एवं वित्त एवं काराधान समिति में अध्यक्ष प्रधान राधादेवी देवासी, शिक्षा स्थायी समिति में पूरणसिंह देवड़ा अध्यक्ष, ग्रामीण विकास स्थायी समिति में रूपदान चारण अध्यक्ष, विकास एवं उत्पादन में स्थायी समिति में रावताराम उपप्रधान अध्यक्ष एवं सामाजिक सेवाएं एवं सामान्य न्याय समिति में वगतुदेवी को अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नवनिर्वाचित बोर्ड की साधारण सभा की बैठक 21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति की सभा भवन में विधायक रतन देवासी की मौजूदगी एवं प्रधान राधादेवी की अध्यक्षता में होगी।

विद्यालय स्वीकृत करवाने की मांग

रानीवाड़ा. निकटवर्ती सिलासन के लोगों ने विधायक रतन देवासी को पत्र प्रेषित कर मालियों की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत कराने की मांग की है। समाजसेवी वरदाराम माली ने बताया कि पंचायत मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर इस ढाणी के आस पास मेघवाल, भील व रेबारियों की ढाणी भी आई हुई है। इन ढाणी के विद्यार्थियों को दो किलोमीटर दूर अध्ययन के लिए पंचायत मुख्यालय पैदल जाना पड़ता है। ढाणी में प्राथमिक विद्यालय के स्वीकृत होने पर साठ-सत्तर विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए घर पर ही सुविधा मिल सकेगी। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विधायक देवासी से विद्यालय स्वीकृत करने की गुहार लगाई है।