Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 3 July 2010

शिक्षक संघ की जिला बैठक ४ को भीनमाल में

रानीवाड़ा।
राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी की प्रथम जिला बैठक भीनमाल में ४ जुलाई को जिलाध्यक्ष पुनमाराम विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला मंत्री लखमाराम चौधरी ने बताया कि बैठक में शिक्षक समानीकरण को लेकर शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही नए शिक्षा सत्र को लेकर सदस्यता अभियान शुरू करने को लेकर रसीद बुकों का वितरण किया जाएगा। डिजायर प्रणाली के तहत होने वाले अनियमित तबादलों का विरोध करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, उपशाखाओं के अध्यक्ष सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के सदस्य आवश्यक रूप से भाग लेंगे।

विधायक ने दाल बांटी

रानीवाड़ा।
राज्य सरकार की अन्न सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर चावल व दाल की समुचित व्यवस्था को लेकर विधायक रतन देवासी ने कई राशन की दूकानों का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पराज पालीवाल के साथ भगवतीप्रसाद जोशी की दूकान पर उपभोक्ताओं को दाल व चावल का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि सरकार अब प्रत्येक माह की १५ से २१ तारीख तक राशन की सामग्री एक साथ वितरित करेगी। देवासी ने सरकार की इस योजना के बारें में विस्तृत में जानकारी देकर किसी प्रकार की शिकायत होने पर बीडीओ या एसडीएम कार्यालय में सूचित करावें। शिकायत मिलने पर उक्त राशन विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बाद में देवासी ने रिद्धी-सिद्धी योजना के तहत महिला समिति द्वारा संचालित राशन की दूकान का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर कमीबेशी को लेकर व्यवस्थापक को निर्देशित किया। इस अवसर पर हरजीराम मारूवाड़ा, अंबालाल जीनगर, राजू श्रीमाली, धूकाराम देवासी, गणेश एड़वोकेट, हेमाराम मेघवाल, करमीराम भील, ओखाराम भील, कृष्णन पुरोहित, प्रभुसिंह परिहार, मानसिंह काबा सहित कई जनों उपस्थित रहें।

विधवाएं हुई लाभांवित

रानीवाड़ा।
क्षेत्र की चार किसानों की कृषि कार्य करते हुई मौत से आहत उनके परिवार को  सरकार ने सहयोग राशि देकर राहत पहूंचाई है। कल गुरूवार को सभाभवन में विधायक रतन देवासी ने उनकी विधवाओं को ५०-५० हजार के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक देवासी ने कहा कि राज्य सरकार उनके दुख में हमेशा भागीदारी का कार्य करेगी, उन्होंने विधवाओं को अपने स्कूली छात्र- छात्राओं को पालनहार योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने की अपील की। भीनमाल कृषि मंडी के सचिव हरीराम जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत ११ आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमेंसे चार जनों को आज लाभांवित किया जा रहा है। लाभांवित होने वालो में पार्वती पत्नि कृष्णकुमार मेघवाल रामपुरा, लहरीदेवी पत्नि करणाराम देवासी रामपुरा, मंथरादेवी पत्नि बालकाराम देवासी बडग़ांव व मरेमादेवी पत्नि खेमाराम देवासी सांतरू है। इस अवसर पर मंडी के अध्यक्ष समरथाराम मेघवाल व व्यवस्थापक तगाराम जीनगर भी उपस्थित रहें।

Thursday 1 July 2010

सरकार पेयजल की आपूर्ति को लेकर संवेदनशील

रानीवाड़ा।
पंचायत समिति सभा भवन में साधारण सभा की बैठक प्रधान राधादेवी देवासी एवं विधायक रतन देवासी की देख-रेख में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक देवासी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही ढिलाई को लेकर लताड खिलाई। उन्होंने विभाग वार विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर कमी बेशी को लेकर निर्देश दिए।
इस अवसर पर देवासी ने कहा कि राज्य सरकार पेयजल की आपूर्ति को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कोटड़ा में तैयार किए गए नलकूप की लाईन पर पचास से ज्यादा अवैध कनेक्शन को पुलिस के सहयोग से अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए। साथ ही टैंकर के द्वारा जलापूर्ति से वंचित ढाणियों को नए सिरे से चिन्हित करने का कहा। इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त ग्रामसेवक, सरपंच व पटवारियों को राजनीति नही कर आम जनता की भलाई के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही। देवासी ने समस्त ग्राम पंचायत कार्यालयों को विद्युतिकृत करने को लेकर विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही। कस्बे में क्षतिग्रस्त विद्युत पौलों को भी तुरंत बदलने की बात कही, ताकि वर्षा ऋतु में संभावित दुर्घटना की आशंका न हो सके।
देवासी ने कहा कि कस्बे की सीएचसी में सस्ती जैनेरिक दवांईयों की उपलब्धता को लेकर शीघ्र ही दवाई की दूकान शुरू करवाई जा रही है। दूकान का निर्माण विधायक कोष से करवाया जाएगा। उन्होंने सेवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत ए.एन.एम. की शिकायत को देखते हुए उसे वहां से हटाने के निर्देश दिए। देवासी ने एसएसए के बीआरसीएफ के तबादला हुए तीन माह बितने के उपरांत चार्ज हैंडऑवर नही करने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत चार्ज लेने के लिए बीईईओं को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि भीनमाल कृषि मंडी को राज्य सरकार ने इसबगोल की विशिष्ट मंडी घोषित किया है। मंडी को आधुनिक सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए 3 करोड़ की कार्य योजना बनाकर भेजी गई है। कार्य योजना स्वीकृत होने पर रानीवाड़ा गौणमंडी का भी विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने गत बैठक के दौरान दिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई के बारे में सदन को बताया। जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा ने विद्युत विभाग में डिमांड जमा करवाने के उपरांत सामान समय पर नही दिए जाने की शिकायत की। उन्होंने डूंगरी के झाबका में ढीले तार को कसने की मांग उठाई।
ग्रामसेवक मुकेशकुमार ने ग्राम पंचायत कार्यालय सूरजवाड़ा को विद्युतीकृत करने की मांग की, उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार ने कम्प्यूटर आवंटित किए है, परंतु विद्युत कनेक्शन नही होने के कारण कम्प्यूटर को संचालित करने में समस्याएं आ रही है।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तरूण खत्री ने बताया कि विधायक रतन देवासी ने अपने कोष से चार लाख रूपए खर्च कर 22 विद्यालयों के उपर से गुजर रहे विद्युत तारों को हटवाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मारूवाड़ा व हर्षवाड़ा में नए 33केवी जीएसएस स्वीकृत हो चुके है। शेष कोटड़ा, दांतवाड़ा, आखराड़, डूंगरी व पांचला में नए जीएसएस के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाने के स्वीकृति के लिए भिजवा दिए है।
बीईईओ तोलाराम राणा ने एमडीएम के तहत गैस कनेक्शन के लिए चार लाख चार हजार रूपए सरकार के द्वारा स्वीकृत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही २८४ विद्यालयों में मीड डे मील के लिए गैस कनेक्शन करवा दिए जाएंगे।
ब्लॉक सीएमओं डॉ. एआर चौहान ने जननी प्रसूति योजना के तहत लाभांवित महिला को एकाउंट पे चैक देने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। एसएसए के आरपी भवंरसिंह राव ने सीटीएस सर्वें के बारे में जानकारी दी। राव ने कहा कि केजीबी का भवन तैयार हो चुका है। विद्यालय से डामर सड़क तक पांच सौ मीटर की दूरी तक ग्रेवल सड़क की जरूरत के बारे में उन्होंने सदन को अवगत करवाया। सीडीपीओ संतोष शर्मा ने स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। जसमूल डेयरी के प्रतिनिधि पूराराम चौधरी ने डेयरी के द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा क्षैत्र में डेयरी के ६४ क्रियाशील पशु पोषण केंद्र संचालित हो रहे है। जिनके सदस्य रियायती दर पर पशु आहार खरीद सकते है।
वन विभाग के रेंजर नाहरसिंह ने नर्सरी योजना के तहत तैयार पौधों के बारे में जानकारी देकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 पौधें लगाने के मॉडल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हरित राजस्थान के तहत मुख्य सड़कों पर पौधें लगाने व रिंग पीट के चार कार्य स्वीकृत होने की बात कही।
समाज कल्याण अधिकारी एल.आर. भाटी ने विभिन्न योजनाओं के तहत २९५ पैंशन प्रकरण स्वीकृत कर अग्रीम कार्रवाई के लिए जालोर भेजने की बात कही। भीनमाल कृषि मंडी के सचिव हरीराम जोशी ने रानीवाड़ा गौण मंडी के विकास को लेकर बनाई गई योजना के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भीनमाल में इसबगोल की मंडी को विकसित करने के लिए प्रोसेंसिंग प्लान्ट लगाने के लिए लिखा गया है। प्रवर्तन अधिकारी पुष्पराज पालीवाल ने राशन की दूकानों पर नई योजना के तहत वितरित हो रही सामग्री के बारे में विस्तृत से सदन को बताया।
इस अवसर पर प्रधान राधादेवी, उपप्रधान रावताराम, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, कृषि मंडी के अध्यक्ष समरथाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य दीवालीदेवी काबा, जिला परिषद सदस्य ललिता बोहरा, चाटवाड़ा सरपंच गुमान कंवर ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सदन को जानकारी दी।
विधायक देवासी ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
साधारण सभा में महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नही करने से उनमें मायूसी देखी गई। कई जनों ने इसका विरोध भी किया, परंतु प्रधान राधादेवी ने प्रतिनिधियों को साधारण सभा की बैठक में भाग लेने के लिए मना कर दिया।
सभा की बैठक सभी महिला जनप्रतिनिधियों के चेहरे घूंघट के पीछे नजर आए। फिर भी कई महिला जनप्रतिनिधियों ने घूंघट के पीछे से ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में प्रखरता से उठाकर समाधान कराने का निवेदन किया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

रानीवाड़ा 
कस्बे में गत दिनों दवा प्रतिनिधि संदीप लोढ़ा की गोली लगने से हुई मौत का मामले में विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कलक्टर व अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। गत २४ जून को तड़के दवा प्रतिनिधि संदीप लोढ़ा की गोली लगने से संग्दिध मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा ३०२ के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को माहेश्वरी समाज के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। समाजसेवी कैलाश माहेश्वरी ने बताया कि संदीप की मौत को सात दिन होने आए हंै, परंतु पुलिस ने अभी तक किसी व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ ही नहीं की है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो थाने के सामने धरना विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। जिला परिषद सदस्या ललिता बोहरा ने भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर संदिग्ध मौत में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है। इधर, थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है। कुछ संग्दिध लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ भी की जा रही है।

साधारण सभा आज

रानीवाड़ा! पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरूवार को सभाभवन में प्रधान राधादेवी देवासी की अध्यक्षता एवं विधायक रतन देवासी की देखरेख में होगी। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सरपंच, ग्राम सेवक, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य आवश्यक रूप से भाग लेंगे।

Wednesday 30 June 2010

रानीवाड़ा में टर्की की भेड़ पर प्रयोग


रानीवाड़ा
खेती किसानी में नए सफल शोध व प्रयोग के बाद अब पशुपालन में भी सुणतर क्षेत्र नए मुकाम तय करने में जुटा है। मैत्रीवाड़ा गांव के एक किसान ने देशी भेड़ की जगह अब सुदूर टर्की देश से भेड़ें मंगवा कर पशुपालन क्षेत्र में नई क्रांति लाने का प्रयास किया है। काफी महंगी माने जाने वाली इस ब्रीड की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। उपख्ंाड क्षेत्र के मैत्रीवाड़ा गांव के रणजीतसिंह देवड़ा ने यहां यह प्रयोग करने का प्रयास किया है। इसके अलावा भी यहां अन्य कई पशुओं की विदेशी नस्ल का प्रयोग किया जा रहा है। देवड़ा ने बताया कि उनके पास देशी भेड़ों की काफी तादाद थी। इस बीच टर्की की उन्नत नस्ल की भेड़ की जानकारी मिली तो इस नस्ल की भेड़ों को भी यहां लाकर प्रयोग किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के डॉ. मुकेश पटेल की देखरेख में वहां से मंगवाए गए टर्की के भेड़ के जोड़े की देखभाल की जा रही है। अगर यहां यह प्रयोग सफल होता है तो यकीनन इससे भविष्य में पशुपालकों की हालत में सुधार आएगा।

क्या हैं विशेषताएं

टर्की की इस नस्ल में मांस व दूध की तादाद ज्यादा होती है। देशी भाषा में इसे थुंबा कहा जाता है। इसकी पूंछ बहुत ही छोटी व मांसल होती है। पूंछ की जगह मांसल भाग पीछे की ओर लटकता है। डॉ. पटेल के अनुसार भेड़ों में ऊन की मात्रा कम ही होती है। इस कारण से मारवाड़ में इसका प्रचलन कम ही होता है। देशी नस्ल की तुलना में इसकी ऊंचाई ज्यादा होती है। एक व्यस्क भेड़ का वजन ८० किलो अनुमानित होता है, जो कि देशी भेड़ की तुलना में काफी ज्यादा होता है। हालांकि यह नस्ल बहुत ज्यादा महंगी होने से आम लोगों के लिए सपने जैसी होती है। एक नर भेड़ की कीमत अनुमानित ७० से ८० हजार मानी जाती है। मतलब यह देशी भेड़ की तुलना में १० गुना ज्यादा होती है। महंगी होने के बावजूद अपनी कुछ विशेषताओं के कारण ये भेड़ पशुपालकों के लिए मुनाफे का सौदा माना जाती है।

Monday 28 June 2010

सेल टैक्स की चोरी

रानीवाड़ा। पड़ोसी राज्य गुजरात से चावल की भूसी के बहाने हर रोज हजारों की टैक्स चोरी हो रही है, लेकिन वाणिज्य कर विभाग खामोश है। दरअसल, रानीवाड़ा सहित जिलेभर के व्यापारी रायड़ा, अरण्डी और जीरा गुजरात के धानेरा व पांथावाड़ा आदि जगहों पर बेचने के लिए जाते हैं। वहां से लौटते वक्त किराणे का सामान भरकर आते हैं। 

उनकी बिल्टी में चावल का भूसा और अन्य वस्तु बताई जाती है, जबकि उसमे विद्युत उपकरण, गुड़, डेयरी घी, तेल व शक्कर आदि सामान होता है। इस प्रकार के सामान की हर रोज 20-25 ट्रक आती है। जिससे वाणिज्य कर विभाग को टैक्स के रूप में हजारों की चपत लग रही है। इसी तरह निजी और रोडवेज की बसों में भी बिना बिल्टी का सामान आ रही है। जिससे टैक्स चोरी हो रही है।

करेंगे कार्रवाई
रानीवाड़ा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से विभाग की चौकियां हटा दी हैं तथा उड़न दस्ता भी नहीं है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद हम बिना बिल्टी के सामान लाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।
- प्रेमसिंह आढ़ा, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, भीनमाल

विद्यालयों से विद्युत लाईने हटेगी

रानीवाड़ा।
उपखंड की समस्त सरकारी स्कूलों के उपर से गुजर रहे विद्युत तारों से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए अब स्थानीय विधायक रतन देवासी ने पहल कर उनकों हटाने के लिए विधायक मद से राशि खर्च करने के आदेश दिए है। विधायक की इस पहल का ग्रामीणों सहित 22 विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आभार प्रकट किया है। सहायक अभियंता तरूण खत्री ने बताया कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षैत्र की राप्रावि वगतापुरा, राउप्रावि सूरजवाड़ा, राउप्रावि आजोदर, राउप्रावि कोडी, राउप्रावि जेतपुरा, राप्रावि मामाजी की ढाणी दहीपुर, राप्रावि धनवाड़ा, राउप्रावि चाटवाड़ा, राप्रावि पीपलिया नाड़ी, राप्रावि जीतपुरा, राउप्रावि कोटड़ा, राउप्रावि सावीधर, राउप्रावि चेकला, राशिप्रावि इंडवैय्या पावली, राउप्रावि वाडा भवजी, राउप्रावि जसवंतपुरा, राप्रावि हुकमा की ढाणी सरनाऊ, राउप्रावि लाछीवाड़ा गोलिया, राउप्रावि दुगावा व राउप्रावि सूरावा में स्थित इन विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे है। ग्रामीणों की बार-बार निवेदन पर विद्युत विभाग इस कार्य को करने के लिए सक्षम नही था, विधायक रतन देवासी की पहल पर जोधपुर डिस्काम ने एक योजना बनाकर आधी राशि विधायक कोष से देने पर आधी राशि निगम के द्वारा वहन करने पर सहमति हुई। रानीवाड़ा क्षेत्र की 22 विद्यालयों का सर्वें कर तकमिना बनाया गया। तकमिना राशि ८.१४ लाख में से ४.०७ लाख रूपए विधायक कोष से जमा होते हुए विद्युत विभाग इस कार्य को अतिशीघ्र शुरू कर देगा।
इनका कहना :-
विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तार गुजरना गंभीर बात है। देश की भावी पीढि़ पर यह संभावित खतरा है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक कोष से राशि देने का पत्र कलेक्टर को भेज दिया गया है। अतिशीघ्र 22 विद्यालय इस समस्या से छुटकारा पा लेेंगे।
-रतन देवासी विधायक, रानीवाड़ा।
विधायक का प्रयास सराहनीय है। विद्युत तारों के हटने से अब विद्यार्थी बिना भय के शिक्षा मंदिर में शिक्षा ले सकेंगे।
-मूलाराम राणा जिला उपप्रमुख, जालोर।

भाजपा 30 को देगी धरणा

रानीवाड़ा।
पेट्रोलियम उत्पादों के भावों में बढोतरी करने के विरोध में भाजपा जिले में धरणा प्रदर्शन करके विरोध करेगी। जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, केरोसीन व रसोई गैस के भावों में भारी बढ़ोतरी कर गरीब पर आर्थिक बोढ डाला है। इसके विरोध में भाजपा 30 जुन बुधवार को जिला मुख्यालय पर ११.३० बजे पूराना बस स्टेण्ड पर धरणा प्रदर्शन करेगी। बाद में जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, सांसद देवजीभाई पटेल सहित जिले के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को देंगे।