Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 7 August 2010

एजीएके की जगह अब नई योजना

रानीवाड़ा
ग्रामीण क्षेत्र में विकास एवं रोजगार सृजन तथा सामुदायिक परिसम्पतियों के निर्माण में अब जन सहभागिता को लेकर राज्य सरकार ने नई योजना शुरू की है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संचालित अपना गांव, अपना काम की योजना के आधार पर बनी इस योजना का नाम ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना दिया गया है।

विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री बजट भाषण में घोषणा के बाद यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत विकास कार्यों का चयन जनसमुदाय की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।

क्या है उद्देश्य

योजना का उद्देश्य गांव में विकास के कार्यों को आवश्यकतानुसार पूरा करवाने और जनता को भी उसमें शामिल करना है। योजना के तहत गांव के विकास के लिए आवश्यक सामुदायिक परिसम्पतियों का निर्माण, रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सजृन करना, स्थानीय समुदाय में स्वालंबन एवं आत्म निर्भरता को प्रोत्साहन करना है।

योजना की विशेषताएं

राज्य वित पोषित योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में लागू होगी। श्मशान एवं कब्रिस्तान भूमि की चार दीवारी के निर्माण में ९० प्रतिशत राज्यांश एवं 10 प्रतिशत जन सहयोग, सामान्य क्षेत्र में अन्य कार्य में 70 प्रतिशत राज्यांश एवं 30 प्रतिशत जन सहयोग एवं एसटी व एससी बहुल्य क्षेत्र में ८० प्रतिशत राज्यांश एवं २० प्रतिशत जन सहयोग रहेगा। जन सहयोग की राशि का वहन स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठन, एनजीओ, संस्थान, ट्रस्ट, पंजीकृत संस्था, व्यक्तिगत दानदाता कर सकता है। इस योजना के तहत निजी संस्था, व्यक्तिलाभ के लिए परिसम्पतियों का निर्माण, धार्मिक पूजा स्थल, जातिगत व धार्मिक आधार पर सामुदायिक भवन के निर्माण नही करवाए जा सकते हंै।

पॉलिथीन को लेकर चेताया

रानीवाड़ा
राज्य सरकार द्वारा केरीबैग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आम जनता में इन आदेशों की पालना को लेकर गुरूवार को नायब तहसीलदार गोपालसिंह राजपुरोहित, पटवारी रतनाराम देवासी, ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, पंचायत प्रसार अधिकारी नारणाराम मेघवाल ने पूरे कस्बे दौरा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की समझाईश की।

डीडीटी के छिडकाव की मांग

रानीवाड़ा. 
क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका के चलते प्रधान राधादेवी देवासी ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव कराने का निवेदन किया है। देवासी ने बताया कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों व गड्डों में पानी के जमा होने के चलते काफी तादाद में मच्छर पैदा हो गए हैं। जिससे क्षेत्र में मलेरिया रोग फैलने की संभावना है। ब्लॉक सीएमओं डॉ. एआर चौहान के अनुसार डीडीटी का छिड़काव हाई रिस्क क्षेत्रों में करवाया जा चुका है और कहीं से भी इस बीमारी की जानकारी मिलने पर डीडीटी का छिडकाव करवाया जाएगा।

जश्ने आजादी की तैयारी

रानीवाड़ा
उपखंड कार्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों एवं समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार खेताराम सारण, नायब तहसीलदार गोपालसिंह राजपुरोहित, सरपंच गोदाराम देवासी सहित कई जनों ने भाग लिया। 
स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राउमावि खेल मैदान में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोदाराम देवासी ने उपखंड मुख्यालय पर होने वाले इस सार्वजनिक स्वतंत्रता समारोह में सभी निजी विद्यालयों को आवश्यक रूप से भाग लेने की बात कही। बैठक में कई लोगों ने सीडी व केसेट पर नृत्य करने पर रोक लगाने की मांग की तथा कार्यक्रम को लघु रूप देने की बात कही। इस अवसर पर सहायक अभियंता तरूण खत्री, रामनिवास यादव, अमृतलाल वर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी नारणाराम मेघवाल, मंछाराम परिहार, चमनाराम देवासी, टीकमचंद माहेश्वरी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

वैद्य तिवारी एपीओ

रानीवाड़ा! सीएचसी में कार्यरत वैद्य लोकेश तिवारी को एपीओ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें एपीओ करने के आदेश दिए है। ब्लॉक सीएमओ डॉ. एआर चौहान ने बताया कि अगामी आदेश तक तिवारी को जालोर मुख्यालय में ड्यूटी करने के आदेश जारी किए है। गौरतलब, यह है कि तीन दिन पूर्व सीएचसी में रात को ड्यूटी के दौरान उन पर लापरवाही बरतने और महिला का प्रसव नहीं करने देने की शिकायत है।

Thursday 5 August 2010

मालवाड़ा में बनेगा जिला स्तरीय स्टेडियम

रानीवाड़ा
तहसील क्षेत्र में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने मालवाड़ा ग्राम पंचायत के फतापुरा गांव में ४५ बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आरक्षित कर दी है। संभवतया शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, रानीवाड़ा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में जिला स्तरीय स्टेडियम के निर्माण की लंबे समय से मांग होने की मांग चली आ रही है। इसके बाद विधायक देवासी की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने मालवाड़ा पटवार हल्के के फतापुरा ग्राम में खसरा नंबर ५७/५१८, ५७ कुल रकबा ७.२० हैक्टेयर भूमि को राजस्थान भू राजस्व नियम १९६३ के तहत युवा मामले एवं खेल विभाग राज्य सरकार को निशुल्क भूमि आवंटन कर दी गई है। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि इन आदेशों के तहत अब ७.२० हैक्टेयर जमीन का नामांतरण युवा मामले एवं खेल विभाग के नाम किया जाएगा। जमीन में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा पर केंद्र व राज्य खेल मंत्रालय ग्रामीण स्टेडियम का कार्य स्वीकृत करेंगे।


यह रहेंगी शर्ते

जिला प्रशासन ने यह भूमि 99 वर्ष के लिए आवंटित की है। भूमि का हस्तानांतरण या बेचान नहीं किया जा सकेगा। भवन का निर्माण कब्जा सौंपने के छह माह के भीतर प्रारंभ करवाना व दो वर्ष की अवधि में पूर्ण करवाना आवश्यक है। भूमि व भवन का अधिकार राज्य सरकार का रहेगा।


-ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने को लेकर कार्य को हाथ में लिया गया है। खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भी स्टेडियम की स्वीकृति को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया है। अनुमानत एक करोड़ की लागत का यह कार्य अतिशीघ्र स्वीकृत हो सकेगा।

Sunday 1 August 2010

अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रसव

रानीवाड़ा!(1.08.2010)
कस्बे की सीएचसी पर शुक्रवार रात को एक वैद्य द्वारा एक महिला के प्रसव में आनाकानी के बाद विधायक और सीएमएचओ के हस्तक्षेप से प्रसव हो पाया। इस बीच लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद वैद्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे कस्बे की सीएचसी में गायत्रीदेवी हरिजन को दर्द होने पर उसकी सासू भंवरीदेवी प्रसव के लिए लेकर आई। इस बीच सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात वैद्य लोकेश तिवारी ने उसका परीक्षण किया। ज्यादा दर्द होने पर भंवरीदेवी ने वैद्य से एएनएम अन्नमॉ को बुलाने का निवेदन किया। इस बीच वैद्य ने आनाकानी की और वहां मौजूद एएनएम व सूचना पाकर आए ब्लॉक सीएमओ डॉ. आत्माराम चौहान को भी प्रसव कक्ष में घुसने नहीं दिया। इसके बाद विधायक रतनदेवासी और सीएमएचओ किशनसिंह राठौड़ को सूचना दी गई। इनके हस्तक्षेप के बाद महिला का प्रसव करवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई शिवाराम मेघवाल व हेड कांस्टेबल जाकिर अली भी सीएचसी पहुंचे। 

मुझे सीएचसी इंचार्ज ने ड्यूटी पर लगाया था, जिसका मैं निर्वहन कर रहा था। कुछ लोग मेरे प्रति द्वेषता रखते हैं और मुझे यहां से हटाना चाहते हैं।

लोकेश तिवारी, वैद्य

शुक्रवार रात की यह घटना गंभीर प्रवृत्ति की है। प्रसव कराने का काम एलोपैथिक चिकित्सक का होता है, न कि वैद्य का। इसमें लिप्त चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सूचित कर दिया गया है।

- रतन देवासी, 
स्थानीय विधायक, रानीवाड़ा

मेरी पुत्रवधू तीन घंटे तक दर्द से तड़पती रही। बार-बार निवेदन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

- भंवरीदेवी, पीडि़ता 

विभाग के नियमानुसार वैद्य को सीएचसी में रात्रिकालीन ड्यूटी पर नहीं लगाया जा सकता है। घटना की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. किशनसिंह राठौड़, सीएमएचओ, जालोर

मैं ब्लॉक सीएमओ हूं, लेकिन वैद्य ने मुझे भी प्रसव कक्ष में नहीं आने दिया। बाद में पुलिस के सहयोग से हम लोगों ने इलाज किया।

- डॉ. आत्माराम चौहान, ब्लॉक सीएमओ, रानीवाड़ा

भंडारा कल

रानीवाड़ा ! निकटवर्ती जेतपुरा गांव की धरणीधर गोशाला में ब्रह्मलीन संत विश्वश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराज का भंडारा रविवार को आयोजित होने जा रहा है। मंहत रेवानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम के तहत शनिवार रात भजन संध्या व रविवार को ब्रह्म भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर रामकृष्णानंद ब्रह्मचारी अमरकंठक, गोपालानंद ब्रह्मचारी बैलखा, मोरारी चैतन्य ब्रह्मचारी नाभा पंजाब, गोविंदनंद ब्रह्मचारी मुंबई, अचुत्यानंद ब्रह्मचारी जुनागढ़, आनंद चैतन्य ब्रह्मचारी बागडिय़ा पंजाब, कैलाशानंद ब्रह्मचारी हरिद्वार, जयदेव स्वयरूप ब्रह्मचारी नायका, दिव्य स्वरूप ब्रह्मचारी गुजरात व संतोषानंद ब्रह्मचारी चंडीखोड़ उड़ीसा सहित कई संत महात्मा भाग लेंगे

विद्यालयों का निरीक्षण किया

रानीवाड़ा ! भारत साक्षर सर्वे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रधान राधादेवी देवासी व बीईईओ तोलाराम राणा ने कई विद्यालयों को निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, प्रधान ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमपुरा, आजोदर, बडग़ांव व राबाउमावि बडग़ांव का निरीक्षण किया। इस दौरान पोषाहार कार्यक्रम व शिक्षण व्यवस्था सहित विभिन्न गतिविधियों के दौरान कमी पाई जाने पर संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मामा कॉलोनी बडग़ाव के अध्यापक पारसमल पुरोहित के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केंद्र आमपुरा व आजोदर का भी निरीक्षण किया। वहीं सर्वेयर्स को समय पर सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए।

आदेश वापस लेने की मांग

रानीवाड़ा ! स्थानीय राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई ने ज्ञापन में सरकारी विद्यालयों में एसडीएमसी के स्थान पर एसएमसी के गठन के आदेश का विरोध दर्ज करवाया है तथा इन आदेशों को वापस लेने की मांग की है। विश्रोई ने बताया कि हाल राज्य सरकार ने ऐसे आदेश जारी किए है। इसके अलावा शिक्षक स्थानांतरण जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा से न करके अनिल बोर्दिया समिति की सिफारिश के अनुसार करने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को भेज गया। इस अवसर पर महादेवाराम देवासी, भागीरथराम कड़वासरा, ओखाराम देवासी, रूगनाथ जांगू, राजेंद्र साहृ व भेराराम गोदारा सहित कई शिक्षक 
उपस्थित थे।

ई-मस्टररोल व्यवस्था का शुभारंभ

रानीवाड़ा! महानरेगा योजना के तहत पंचायत समिति के कागमाला ग्राम पंचायत कार्यालय में ई-मस्टररोल व्यवस्था का शुक्रवार को कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने शुभारंभ किया। शर्मा ने बताया कि ई-मस्टररोल शुरू होने से महानरेगा योजना अब पूर्ण रूप से कम्प्यूटराइज हो गई है। इससे श्रमिकों को समय पर भुगतान करने में सुविधा रहेगी। 
वहीं मेट द्वारा नाम में कांट-छांट करने पर भी अंकुश लग पाएगा। इस अवसर पर जिला एमएसआई मैनेजर दिनेशकुमार चौधरी, जिला परिषद के सहायक अभियंता सुंदरलाल गोदारा व गणपत विश्नोई सहित कई जने उपस्थित थे।