Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 26 June 2010

संदिग्ध मौत को लेकर शुरू हुई जांच

रानीवाड़ा! कस्बे में गुरूवार को एक युवक की गोली लगने से हुई संदिग्धावस्था में मौत को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को कई लोगों से थाने में पूछताछ शुरू की। जांच अधिकारी सांचौर डीएसपी जयपालसिंह यादव ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन पर ट्रेस किए गए कुछ लोगों से जानकारी लेकर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर संदीप की कार्यप्रणाली व दिनचर्या की जानकारी ली।

पूरी जांच मोबाइल पर : पुलिस इस मामले में संदीप के मोबाइल पर आए कुछ मैसेज को आधार बनाकर ही जांच कर रही है। जिसके अनुसार संभवत वह तनाव था। परिजनों के अनुसार उन्हे किसी पर संदेह नही है। अचानक घटी इस घटना से पूरा लोढ़ा परिवार सदमे से उबर नही रहा है। 

सीने और फेफड़े पर हुआ असर : इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 9 चिकित्सकों के दल ने मौत का कारण देसी कट्टे की गोली बताया। गोली से मृतक का सीना व फैफड़ा प्रभाव में आए। इसके बाद उसकी मौत हो गई। इस बीच कस्बे में घटना को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। कोई इसे हत्या तो कोई इसे आत्महत्या बता रहा है। मामले की पुलिस के द्वारा गहनता से जांच करवाई जा रही है। विसरा रिपोर्ट व फिंगरप्रिंट रिपोर्ट के आने के बाद स्थिति और साफ होने की संभावना है।

Friday 25 June 2010

गोली लगने से युवक की मौत


रानीवाड़ा
कस्बे में गुरूवार सवेरे एक युवक की गोली लगने से संग्दिधावस्था में मौत हो गई। घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई और शोक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रारंभिक तौर पर लगा कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव घर के बाहर डाल दिया, लेकिन बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से मिले कुछ साक्ष्यों से इस मामले में आत्महत्या की आशंका भी जताई है। 

इधर, परिजनों ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मौके पर सिरोही से डॉग स्कवाड भी बुलाया। साथ ही जालोर से एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। युवक सीएचसी प्रभारी डॉ. वासुदेव लोढ़ा का पुत्र था। इस बीच एएसपी यूएल छानवाल भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कस्बे की सीएचसी के प्रभारी डॉ. वासुदेव लोढा के पुत्र संदीप का शव गुरुवार तड़के लोढ़ा निवास के सामने एक भूखंड में मिला। उसके सीने पर गोली लगी हुई थी। सूचना मिलने पर सीआई दिनेशकुमार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इसके बाद शव से थोड़ी ही दूर एक देसी तमंचा बरामद हुआ। इसी प्रकार शव की तलाशी लेने पर मृतक की पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बाद में एएसपी छानवाल, सांचौर वृत्ताधिकारी जयपालसिंह यादव, भीनमाल थानाधिकारी अमरसिंह चांपावत मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। दोपहर बाद सीएचसी की मोचरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सिरोही से बुलाया डॉग स्कवायड

प्रारंभिक सूचना और मौके पर लोगों द्वारा हत्या की आशंक जताने पर पुलिस ने पुख्ता सबूतों के लिए सिरोही से डॉग स्कवायड भी मौके पर बुलाया। इसके अलावा जालोर से एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि संदीप की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की है, जबकि डॉ. लोढा ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है तथा न ही किसी पर शक है। इसके बाद मामला संदिग्ध हो गया। ऐसे में पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है।

हत्या का मामला करवाया दर्ज

इस बीच परिजनों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। खुद डॉ. वासुदेव लोढा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पुत्र संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दिशा में भी जांच शुरू कर दी है, लेकिन वह आत्महत्या से भी इंकार नहीं कर रही है। इधर, विधायक रतन देवासी, पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है

घटना से फैली सनसनी

रानीवाड़ा. कस्बे में आज डॉ. वासुदेव लोढ़ा के पुत्र संदीप लोढ़ा की गोली लगने से हुई संदिग्धावस्था में मौत से पूरा कस्बा सदमे आ गया। सभी लोग इस अचानक घटित घटना से चकित नजर आए। घटना को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं थीं। किसी ने इसे हत्या तो किसी ने आत्महत्या बताया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। शाम को अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

किसी ओर के निशान नहीं

पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर किसी ओर के निशान नहीं मिले हैं। संदीप का शव उल्टा पड़ा था। उसके सीने में गोली लगी हुई थी। जमीन पर खून की मात्रा भी कम थी। साथ ही उसकी जेब से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। शरीर पर और किसी चोट के निशान नहीं मिले। सीने पर नजदीक से गोली मारी गई है। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। भूखंड में किसी अन्य व्यक्ति के पैरों के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि भूखंड में कुछ दूरी तक संदीप के पैरो के निशान मिले हैं। शव से तीस फीट दूर देसी तमंचा बरामद हुआ है।

दूसरों ने आकर बताया संदीप घायल है

डॉ. लोढ़ा को सुबह 6.30 बजे एक व्यक्ति ने घर आकर बताया कि संदीप घायलावस्था में सामने वाले भू-खंड में पड़ा है। लोढ़ा ने मौके पर जाकर देखा कि संदीप के सीने में गोली लगी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर आई। इस बीच चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बारिकी से घटनास्थल का मुआयना किया। निरीक्षण करने पर शव से थोड़ी दूर देसी तमंचा बरामद हुआ। इसी प्रकार मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला। जांच के लिए पुलिस ने संदीप के मोबाइल को भी बरामद किया है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को हत्या का मामला नजर में नही आया। पड़ौस में रहने वाले मंजीराम चौधरी ने बताया कि गई रात को वह संदीप के साथ बीकानेर-सांचौर की बस से तड़के तीन बजे रानीवाड़ा पहुंचा था। संदीप को घर छोड़कर वह अपने छात्रावास में चला गया। पुलिस ने अंदेशा जताया कि यह घटना तड़के तीन से चार बजे के बीच की है।

ऐसे खुल सकता है राज

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डीटेल मंगवाई है जिससे काफी कुछ जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस ने एक फोन से आए हुए चार संदिग्ध एसएमएस भी ट्रेस किए ह। गौरतलब, है कि मृतक एमआर के रूप में एक कंपनी में कार्य कर रहा था। गत रात को ही वह जोधपुर गया था तथा बुधवार तड़के ही बस से रानीवाड़ा पहुंचा।

धानेरा-रानीवाड़ा तक पूरा हुआ सीआरएस

रानीवाड़ा
बहुप्रतिक्षित समदड़ी-भीलड़ी ब्रॉडगेज के प्रथम चरण के दूसरे दिन गुरूवार को धानेरा से रानीवाड़ा रेलमार्ग का सीआरएस किया गया। मुख्य संरक्षा ंअधिकारी प्रशांतकुमार के दिशा निर्देशन में चल रहे सीआरएस के दौरान बुधवार को कई प्रकार की कमीबेशी को लेकर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। सीआरएस सवेरे नौ बजे धानेरा प्लेटफार्म के निरीक्षण के साथ शुरू हुआ। बाद में यह टीम डूगडोल, जारी, रतनपुर होते हुए शाम को 6 बजे रानीवाड़ा पहुंची। रानीवाड़ा पहुंचने पर विधायक रतन देवासी ने सीआरएस प्रशांतकुमार का साफा पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ आए डीआरएम जी.पी. अग्रवाल, सीएसओ आर.के. मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी राणा विक्रमसिंह, प्रोजेक्ट मेनेजर विजय नाथावात, यातायात निरीक्षक प्रमोद श्रीमाली का भी कस्बा वासियों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।

विधायक ने उठाई मांगे : स्वागत समारोह के दौरान विधायक रतन देवासी ने कहा कि जिले के कांग्रेस नेता विधायक रामलाल मेघवाल, प्रदेश सचिव पुखराज पारासर ने दिल्ली जाकर रेल मंत्री से तुरंत यात्री गाड़ी शुरू करवाने का निवेदन किया था। रेल मंत्री के प्रयासों से सीआरएस शुरू हुआ है, आशा है कि जुलाई अंत तक ब्रॉडगेज पर यात्री गाड़ी दौडनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने सीआरएस व डीआरएम से प्लेटफार्म पर वॉटर कूलिंग सिस्टम, पार्किंग जोन बनाने, सी ११५ क्रमांक वाली मानव रहित फाटक पर स्वचालित फाटक लगवाने, यात्रियों के लिए छाया की व्यवस्था, फूट ऑवर ब्रिज, प्रतिक्षालय व कम्प्यूटर आरक्षण की व्यवस्था सुचारू रूप से करने की मांग की है। इसी प्रकार सरपंच गोदाराम देवासी ने भी विभिन्न मांगों को लेकर सीआरएस को ज्ञापन दिया।
डुगडोल यथावत

नवनिर्मित ब्रॉडगेज बनने के बाद डुगडोल रेलवे स्टेशन को विभाग ने बंद करने के निर्देश दिए थे। सीआरएस के निरीक्षण के दौरान डुगडोल स्टेशन पर धानेरा विधायक मफतलाल पुरोहित के नेतृत्व में पांच सौ ज्यादा ग्रामीणों ने स्टेशन पुन: शुरू करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। प्रशांतकुमार व डीआरएम अग्रवाल ने ग्रामीणों की मांगों को सुनकर उसी समय निर्णय लेकर डुगडोल रेलवे स्टेशन को यथावत रखने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहीर की।

इनका किया निरीक्षण

प्रशांतकुमार ने सभी रेलवे क्रोसिंग का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में संचालित सिंगल प्रणाली के रजिस्टर का भी निरीक्षण कर फाटक बंद होने व शुरू होने की समय सारणी की जानकारी ली। उन्होंने समस्त रेलवे फाटकों पर पानी निकासी के लिए पाईप लगाने के निर्देश दिए। रतनपुर स्टेशन के पास नदी पर बने पुल का भी उन्होंने काफी समय तक निरीक्षण किया। कई जगह पर मिट्टी की भराई सूनिश्चित करने की बात भी कही।

Thursday 24 June 2010

आरोपी की शिनाख्त करने की मांग

रानीवाड़ा! पिछले साल कस्बे में संदिग्धावस्था में शिक्षक की मौत अभी तक पुलिस के लिए राज बनी हुई है। मृतक की पत्नी सुकीदेवी ने कलेक्टर को पत्र पे्रषित कर बताया कि उसके पति की हत्या 10 अक्टूबर 2009 को रानीवाड़ा कस्बे में हुई थी। पुलिस के पास मोबाइल कॉल की कॉल डिटेल से मुख्य आरोपी की शिनाख्त होने के बाद पुलिस अभी तक कार्रवाई नही कर रही है।

शुरू हुई सुरक्षा की जांच

रानीवाड़ा
समदड़ी-भीलड़ी ब्रॉडगेज पर यात्री गाड़ी को हरी झंडी मिलने से पहले बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया। पहले चरण का यह निरीक्षण भीलड़ी से सवेरे करीब ९ बजे से शुरू हुआ। जिसमें आयुक्त ने सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। आयुक्त द्वारा इस निरीक्षण के बाद अब शीघ्र ही यात्री गाडिय़ों के संचालन की उम्मीद बंधी हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार को सीआरएस की टीम रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रशांतकुमार के दिशा निर्देश में भीलड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम के साथ डीआरएम जोधपुर जोन जीसी अग्रवाल, मंडल संरक्षा अधिकारी नीरज शर्मा बीआरएम जी.पी. अग्रवाल, सीएसओ आरके मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी राणा विक्रमसिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर आरवीएनल विजय नाथावात, यातायात निरीक्षक प्रमोद श्रीमाली सहित आधा दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों ने निरीक्षण का कार्य शुरू किया। इन सभी अधिकारियों ने एक एक कर ट्रेक पर तकनीकी से जुड़ी तमाम जानकारी ली।

तीन दिन चलेगा सीआरएस : समदड़ी-भीलड़ी के 223.44 किमी के ट्रेक पर विभिन्न चरणों में सीआरएस की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। यातायात निरीक्षक प्रमोद श्रीमाली ने बताया कि प्रथम चरण के दौरान भीलड़ी से भीमपुरा तक तीन दिन में सीआरएस किया जाएगा। यह चरण पूर्ण होने के बाद द्वितीय चरण के सीआएरस की घोषणा की जाएगी। बुधवार को भीलड़ी से धानेरा तक, गुरूवार को धानेरा से रानीवाड़ा एवं शुक्रवार को रानीवाड़ा से भीमपुरा तक सीआरएस पूर्ण कर लिया जाएगा। ऐसी आशा हैं कि जुलाई अंतिम सप्ताह तक इस टे्रक पर यात्री गाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा।

लोगों ने दिया ज्ञापन : सीआरएस प्रशांतकुमार व डीआरएम जीसी अग्रवाल को धानेरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के लिए लोगों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पर्याप्त मात्रा में शेड, वॉटर कूलिंग सिस्टम, कम्प्यूटर आरक्षण विंडो, पार्किंग जोन सहित कई समस्याओं की ओर ध्यान दिलवाया। साथ ही भीलड़ी से धानेरा के बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर गेट लगवाने का निवेदन भी किया।


इनका हुआ निरीक्षण

सीआरएस प्रशांतकुमार ने भीलड़ी, जेनाल, रामसन व धानेरा के बीच मानव रहित व स्वचालित रेलवे क्रॉसिंग का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ जगह रेलवे फाटक की ऊंचाई पर एतराज कर उन्हें शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। धानेरा व भीलड़ी के बीच नदी व नालों के उपर बने हुए पुल का भी निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया। चारों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का निरीक्षण कर कमियों को सुधारने के आदेश दिए। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सिंगल सिस्टम, सोलर पैनल को भी शुरू कर ट्रायल किया गया।

निशुल्क मिनी किट बांटे

रानीवाड़ा! आगामी खरीफ की बुवाई को लेकर राज्य सरकार ने लघु सीमांत कृषकों के लिए बाजरा बीज के निशुल्क मिनी किट उपलब्ध करवाए हंै। बुधवार को कस्बे की ग्रामसेवा सहकारी समिति के माध्यम से सरकारी मिनी किटों का वितरण शुरू किया गया। व्यवस्थापक मानसिंह काबा ने बताया कि कस्बे के किसानों के लिए 1015 मिनी किट आवंटित हुए हैं। जिन किसानों को सरकारी अनुदान दिया गया था। उनकों बाजरा के बीज निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर रानीवाड़ा कलां के सरपंच गोदाराम देवासी, रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच करमीराम भील, सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई, सहायक व्यवस्थापक जोराराम परमार भी मौजूद थे।

बालक की डूबने से मौत

रानीवाड़ा& बडग़ांव में निर्जला एकादशी के मेले के दौरान सूरजकुंड में दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को मेले के दौरान बालक प्रवीणकुमार पुत्र वचनसिंह रावणा राजपूत खेलते-खेलते सूरजकुंड में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। रात करीब दस बजे उसके शव बाहर 

Wednesday 23 June 2010

कार्यशाला में देंगे जानकारी

रानीवाड़ा
राजस्थान पंचायतीराज विकेंद्रित अभियान २०१० के तहत पंचायत समिति के सभा भवन में सरपंचों की छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। विकासअधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार २८ जून से ३ जुलाई तक होने वाली इस कार्यशाला में सरपंचों के अलावा उपसरपंच, ग्रामसेवक व ग्राम रोजगार सहायक भाग लेंगे।

Tuesday 22 June 2010

राशन डीलर के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन

रानीवाड़ा! जालेरा खुर्द के राशन डीलर द्वारा उचित मूल्य की सामग्री वितरित करने में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राशन डीलर द्वारा दोपहर एक बजे तक सामग्री वितरण शुरू नहीं करने पर जब विरोध किया तो डीलर ने कुछ लोगों के राशनकार्ड फाड़कर उनके विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि गत तीन माह से डीलर द्वारा केरोसीन व बीपीएल के गेहूं की कालाबाजारी की जा रही है। इस दौरान धनाराम, भारताराम, हरसनराम, भोमाराम, तलकाराम, चुकीदेवी, शारदादेवी, संगीता, कमला, सीता सहित कई महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।नहीं जोडऩे से बस्ती में पानी का संकट गहराता जा रहा है।

भील बस्ती में पेयजल संकट गहराया

रानीवाड़ा& कस्बे की भील बस्ती में पेयजल के स्थाई समाधान को लेकर बिछाई गई पाईप लाईन को मुख्य पाईप लाईन से नही़ जोडऩे पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। समाजसेवी पोमाराम भील ने बताया कि भील बस्ती में कई वर्षों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। पूर्व में बस्ती में लगा हैडपंप अब सूख गया है। विधायक रतन देवासी व ग्राम पंचायत प्रशासन के सहयोग से बस्ती में नई पाईप लाईन बिछाई गई है, लेकिन लाईन को भाटवास जल प्रदाय योजना से 

"अब गुजरात जाने की जरूरत नहीं" मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


रानीवाड़ा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जालोर आगमन पर रानीवाड़ा उपखंड़ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ राव सज्जनसिंह ने २१ सूत्री ज्ञापन दिया। गहलोत ने राव से मुलाकात कर ध्यान से सभी समस्याएं सुनकर अतिशीघ्र स्थायी समाधान कराने का आश्वासन दिया। राव ने बताया कि रानीवाड़ा उपखंड़ का सुुणतर क्षेत्र कभी मारवाड़ का कश्मीर नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था, परंतु कुछ सालों से पानी के अत्याधिक दोहन से भूजल स्तर रसातल की ओर जा रहा है। इसके लिए बारहमासी सुकळ नदी का सरंक्षण जरूरी है। क्षेत्र में फ्लोराइड़ की मात्रा पानी में ज्यादा होने से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग फ्लोरोसीस रोग से ग्रसित हो रहे है। रोग से बचाव मात्र नर्मदा के नीर से हो सकता है। रानीवाड़ा क्षेत्र को पाईपलाइन प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। यह योजना पूर्व में बन चुकी है परंतु बजट ज्यादा होने से स्वीकृत नही हो पाई है। राव ने कहा कि उक्त योजना का दोबारा ऐस्टिमेंट बनाकर स्वीकृत किया जाए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा मुख्यालय पर रीको नही होने से उद्योग धंधे पनप नही हो रहे है। रीको क्षेत्र के लिए रानीवाड़ा डेयरी के पास जमीन अवाप्त कर रीको क्षेत्र घोषित करावे, ताकि कई उद्योग धंधे पनप सके। राव ने रानीवाड़ा खुर्द, डंूगरी, सूरजवाड़ा, सिलासन व करवाड़ा में ३३ केवी विद्युतउपकेंद्र स्वीकृत कराने का निवेदन किया है। इस अवसर स्थानीय विधायक रतनदेवासी, प्रदेश सचिव पुखराज पाराशर, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, जिलाप्रमुख जसवंतकवंर, परसराम ढ़ाका, अंबालाल चितारा सहित कई जनों उपस्थित रहें।


जालोर। बिशनगढ़ में सोमवार को कैलाश धाम का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एमजीनरेगा ने लोगों को रोजगार में स्थिरता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि नरेगा मेे साल में सौ दिन का रोजगार दिया जा रहा है। ऎसे में जिलेवासियों को कमाने के लिए गुजरात जाने की जरूरत नहीं है। 

कांग्रेस को गरीबों व किसानों का सच्चा साथी बताया। हरित राजस्थान का जिक्र करते हुए उन्होेेने कहा कि सभी लोगों को पौधरोपण करना चाहिए। जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सरकार जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। गाजियाबाद मठ के मठाधीश नारायणगिरी महाराज ने कहा कि नर्मदा का पानी अब जालोर की जरूरत बन गया है। ऎसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहले करें। 

सांसद देवजी एम पटेल, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जिला प्रमुख जसवंत कंवर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव पुखराज पाराशर, मैसूर सांसद विश्वनाथन, पूर्व सांसद के.सी कौण्डया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोपालसिंह भाद्राजून, बीसूका उपाध्यक्ष पारसाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, जोगेश्वर गर्ग, गोपाराम मेघवाल, जुगल काबरा, बिशनगढ़ सरपंच प्रवीण कंवर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

बच्चों को स्कूल भेजो
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां मौजूद लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने बात कही। उन्होंने कहा शिक्षा से ही राज्य का विकास हो पाएगा। किसान या मजदूर परिवार का एक भी लड़का पढ़कर अफसर बन गया तो पूरा परिवार सुधर जाएगा। 

गायाें की सेवा करूंगा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां मौजूद साधु-संतों को विश्वास दिलाया कि अकाल के दौरान मूक पशुओं की सेवा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले भी इस दिशा में बहुत प्रयास किए हैं और आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर अणसी देवी प्रतापजी खिंवेसरा रिलीजियस चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गोशालाओं के लिए 11 ट्रक चारा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।

23 मिनट का भाषण
बिशनगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 मिनट तक भाषण दिया। 1 बजकर 35 मिनट पर अपना भाषण शुरू किया तथा 1 बजकर 58 मिनट पर अपना भाषण समाप्त किया। भाषण के दौरान ज्यादा समय नर्मदा व ब्रॉडगेज का जिक्र किया। 

छाया पत्रिका का मुद्दा
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ दिनों पहले राजस्थान पत्रिका की ओर से उठाए ब्राडगेज पर सवारी गाड़ी व नर्मदा के पानी का मुद्दा छाया रहा। मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद देवजी एम पटेल, महंत नारायण गिरी व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने अपने भाषण में इनका जिक्र किया।

सुनी जनता की समस्याएं
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनता से सीधे मुखातिब हुए। ज्ञापन देने आए विभिन्न संगठनों के लोगों से मुख्यमंत्री ने सीधे बात की व उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके जिला सरपंच संघ ने जिलाध्यक्ष लालसिंह राजपुरोहित, जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव, विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ, नगरपालिका अध्यक्ष, सेडिया के ग्रामीणों, देवासी समाज के लोगों, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, रोडवेज कर्मचारी संघ समेत अन्य संगठनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपे। वहीं जिला कलक्ट्री में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद बिशनगढ़ रवाना होते समय भी कलक्टर कार्यालय के चैनल गेट के बाहर भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवासी छात्रावास एवं विकास संस्थान समेत विभिन्न संगठनों ने सीएम को ज्ञापन सौंपे। 

कांगे्रसजनों ने किया स्वागत
स्टेडियम स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही जिला संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पुखराज पाराशर, जिला प्रमुख जसवंतकंवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह, विधायक रामलाल मेघवाल, रतन देवासी, भगराज चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष पारसाराम मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई व युवा नेता मोहनकुमार विश्नोई समेत कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सेवादल कार्यकर्ताओं ने सलामी दी। 

उलझन के मौके
सर्किट हाउस में युकां के पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम ढाका व पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए। कचहरी परिसर में आरएसी के जवान व वकील जगदीश गोदारा के बीच नोक-झोक हो गई। पुलिस व विद्यार्थी मित्र कई बार एक-दूसरे से उलझते नजर आए।

हेलीकॉप्टर का क्रेज
कार्यüक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों में हेलीकॉप्टर को लेकर खासा क्रेज देखा गया। लोग काफी समय तक उसे निहारते रहे। कार्यक्रम के दौरान भी हेलीकॉप्टर की आवाज पर कई लोग उसे देखने बाहर चले गए।

यहां भी लाओ पानी
कार्यक्रम के दौरान सांसद देवजी एम पटेल ने जिले के लोगों को नर्मदा का पानी पिलाने की पुरजोर वकालात की। उन्हाेंने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां तो बटन दबाकर महादेव की जटा से पानी प्रवाहित कर दिया अब जिले की प्यासी धरती पर नर्मदा का पानी भी प्रवाहित कर दो। 

Monday 21 June 2010

छठी का आयोजन

रानीवाड़ा ! अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की छठी की प्रसादी का आयोजन रविवार को जूमा मस्जिद में किया गया। इस अवसर पर जिले के कई जगहों से आए मौलवियों ने मिराज की तकरीर की। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक रीति रिवाजों के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर हुसैनभाई मिस्त्री, कालुभाई मुसला, रहमानभाई मुसला, छोटुभाई, वल्लुभाई, यासिनभाई, फिरोजभाई सहित कई मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।

खत्री समाज का वार्षिकोत्सव शुरू

रानीवाड़ा ! अखिल भारतीय ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज का वार्षिक उत्सव रविवार को हिंगलाज मंदिर में शुरू हुआ। हर वर्ष की भांति दो दिन तक आयोजित होने वाले इस वार्षिक उत्सव में हजारों की तादाद देश भर के खत्री समाज के लोगों भाग लिया। रविवार को महोत्सव के दौरान हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां देकर देश में सुख समृद्धि की कामना की। शाम को कस्बे में समाज के लोगों ने वरघोड़ा निकाला। सोमवार को अखिल भारतीय ब्रह्मक्षत्रिय समाज की कार्यकारिणी की बैठक होगी। जिसमें सालभर करवाए गए समाज के विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक आयोजित

रानीवाड़ा ! कस्बे में आज गर्ग समाज युवा समिति की बैठक मसराराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक समस्याओं, चेतना, शिक्षा, संगठन सहित कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अशोककुमार जालेरा खुर्द, अशोककुमार हिरपुरा, जबराराम, दिनेशकुमार, सुमेरकुमार, बाबुलाल जाखड़ी सहित कई लोगों ने भाग लिया

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आज

रानीवाड़ा ! निकटवर्ती दूधवट गांव में सोमवार वहाणवटी माताजी के नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर के पूजारी कानाराम देवासी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव १७ जून से शुरू हो चुका है। जिसमें कई प्रकार के धार्मिक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Sunday 20 June 2010

दानदाता निकला अवैध अतिक्रमी

रानीवाड़ा।
विधानसभा क्षेत्र के सेडिया गांव में ट्यूबवेल के बहाने गोचर भूमि हड़पने का मामला सामने आया है। तथाकथित दानदाता के विरूद्ध तहसीलदार ने अवैध अतिक्रमण करने का फैसला सुनाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबालाल चितारा ने बताया कि सेडिया गांव में गत वर्ष जनवरी माह में दानदाता केसाराम रामचंद्र विश्रोई ने सार्वजनिक ट्यूबवेल के लिए जिला कलेक्टर से परमीशन मांगी थी। कलेक्टर ने 15 जनवरी 2009 को सेडिया गांव के खसरा संख्या ४७२ में बोरवेल करने के आदेश सशर्त जारी किए थे। उक्त दानदाता के द्वारा शर्तों की पालना नही की गई है। चितारा ने बताया कि उक्त खसरा नम्बर में अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत पर तहसीलदार सांचोर ने उक्त दानदाता को दोषी पाया। गत वर्ष 9, 26 व 30 नवम्बर को तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमी के विरूद्ध नोटिस जारी किए। नोटिस का जवाब नही देने पर तहसीलदार ने 22 मार्च 2010 को दानदाता केसाराम रामचंद्र विश्रोई को खसरा नम्बर ४७२ में अवैध अतिक्रमण करने का दोषी पाया तथा जुर्माना लगाते हुए उक्त सरकारी भूमि में से बैदखल करने के आदेश दिए।
चितारा ने बताया कि 9 मई 2010 को करड़ा थानाधिकारी, तहसीलदार सांचोर व भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी की टीम ने सेडिया गांव के खसरा नम्बर ४७२ में से उक्त अतिक्रमी का अतिक्रमण हटाया। जिसमें ग्राम वासियों ने सरकारी अमले को सहयोग प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि जालोर मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर दिए जाने वाले धरने के पीछे धरणार्थियों की मंशा सरकारी जमीन हडपने की है। उन्होंने जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों व शर्तों की पालना नही की है। इसके अलावा पीएचईडी ने भी उक्त बोरवेल को नियम विरूद्ध माना है। टीडीएस गुट में उक्त बोरवेल का पानी पीने योग्य नही माना गया है। वर्तमान में सेडिया गांव में सांकड़ जलप्रदाय योजना से जलापूर्ति सही समय पर व पर्याप्त मात्रा में करवाई जा रही है। जालोर मुख्यालय पर दिए जाने वाला धरना एक राजनीतिक नाटक जैसा प्रतित होता है।

युवराज का जन्मदिन मनाया

रानीवाड़ा।
कांग्रेस के 'युवराजÓ सांसद राहुल गांधी के 40 वें जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड, गरीबों को फल वितरित करके, संगोष्ठी आयोजित कर मनाया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता गंगाराम खीचड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस में नई जान फूंकी है। उन्होंने युवा शक्ति को देश का कर्णधार बताते हुए कहा कि युवाओं को राहुल के आदर्शों को अपनाकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राव सज्जनसिंह ने कहा कि राहुल जैसे व्यक्तित्व देश ही नहीं दुनिया के लिये भी अनूठी पहचान बनाने वाले है। अंबालाल चितारा ने कहा कि राहुल ने अपने परिवार के आदर्श को बरकरार रखते हुए स्वच्छ राजनीति को नये आयाम दिये है। कार्यक्रम में पूर्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परसराम ढ़ाका ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में गणेश देवासी, ईश्वरभाई माहेश्वरी, पारसमल जीनगर, राहुल वैष्णव, कृष्ण पुरोहित, खेताराम देवासी, रमेश मेघवाल, बगदाराम पाल, मसराराम जालेरा, जितेंद्र जोशी, धुकाराम भोकू आदि ने अस्पताल परिसर में गरीबों को फल वितरित कर राहुल के मंगलदीर्घा आयु की कामना की।

सजगता से होगा समस्याओं का समाधान : शर्मा

रानीवाड़ा
ग्रामीण जन स्तर पर समस्याओं की प्रति सजग रहें तो उसका समाधान समय पर हो सकेगा। यह बात उपजिला कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत सिलासन में रात्रिकालीन ग्रामीण चौपाल के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए। शर्मा ने विकट भविष्य में मानसून आने की स्थिति में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में सतर्क रहने की बात कही। साथ ही इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने राशन संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी। इसी प्रकार तहसीलदार खेताराम सारण ने जनगणना, ब्लॉक सीएमएचओं डा.ॅ आलाराम चौहान ने मौसमी बीमारी, बचाव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता अमृतलाल वर्मा ने क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव व नवीन प्रस्तावों, अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी ने शिक्षा का अधिकार, साक्षर भात मिशन २०१२, मिड-डे-मील, छात्रवृति और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आर.एन. यादव ने पेयजल संबंधी जानकारी दी। चौपाल में टी.पी. सिंह, श्रवणकुमार परिहार, मोहनलाल, सोनाराम, हरिश राणावत, पप्पूसिंह, राहुल वैष्णव, सरपंच झमका कंवर, वार्डपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, प्रधानाध्यापक सहित सैकड़ो लोग 
उपस्थित थे।

बया बुनने लगी घरौंदा

मेहमान पक्षी के लौटने के बाद घरों की शोभा बढ़ाते हैं उसके घोंसलें
रानीवाड़ा (जालोर)

एक एक तिनके को बारीकी से चुनकर उससे भी कहीं अधिक कठिन परिश्रम के बाद बहुत ही खूबसूरत घरौंदा बनाने वाली बया ने इन दिनों क्षेत्र के कई गांवों में डेरा डाला है। बारीकी से अपना घोंसला बनाने वाले इस पक्षी को इसी कला के कारण दर्जी पक्षी यानी कि टेलरबर्ड भी कहा जाता है। क्षेत्र में इनका पड़ाव दो माह का होता है। इस दौरान ये पेड़ पर घोंसला बनाकर प्रजनन भी करती है। इनके घोंसलों की बनावट काफी जटिल होती है।

समय की पाबंद : मारवाड़ी में 'सुगरीÓ हिंदी में 'दर्जी चिडिय़ाÓ अथवा 'बयाÓ तथा अंग्रेजी में 'टेलर बर्डÓ के नाम से प्रसिद्घ यह चिडिय़ा समय की पाबंद है। वो हर वर्ष नीयत समय पर आती है। इस वर्ष भी समय की पाबंद यह मेहमान चिडिय़ा यहां पहुंची है। सुगरी ने अपने साथी के साथ खेतों में ऊंचे दरख्तों पर घोंसला बनाना शुरू कर दिया है जो देखने में वाकई में बहुत खूबसूरत लगते हैं।

पड़ाव अर्थात प्रजनन काल : किसान कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि सुगरी हर वर्ष मई की शुरूआत में यहां आ जाती है। कुछ ही दिनों यह घोंसले का निर्माण कर लेती है। घोंसला बनाने की भी इनकी अलग कला है। इस दौरान मादा सुगरी अंदर से व नर सुगरी घोंसले के बाहर से एक—एक तिनका पिरोती हैं। जून के प्रथम सप्ताह में सुगरी अंडे देती है। इस समय मादा सुगरी ने अंडे देना शुरू कर दिया है। अंडा देने के बाद नर सुगरी घोंसले में प्रवेश नहीं कर बाहर से ही अंडे की सुरक्षा करता है।