Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday 10 May 2010

लद्धाख व लेह की यात्रा पर

लू से हाल बेहाल

रानीवाड़ा।
बढ़ते तापमान के साथ चली लू व धूल भरी धुंध ने सुणतर क्षेत्र के लोगो को बेहाल कर दिया। दिन में आग बरसाती हवाओं के कारण लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। रविवार को मौसम का कड़ा रूख बरकरार रहा। सुबह नौ बजे से चिलचिलाती धूप का अहसास शुरू हो गया था। इसके बाद तेज हवा के साथ आंधी और लू का ऐसा दौर चला कि जनजीवन को झकझोर दिया। आग बरसाती लू के चलते पंखे और कूलर जवाब देने लग गए। दोपहर में बाजार में कफर््यू जैसी स्थिति बन गई। चारा व पानी की कमी पर भूख के शिकार आवारा पशुओं की हालत सबसे अधिक खराब है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई शीतल छाया व पानी की तलाश में भटकता नजर आता। देर रात बाद चलने वाली ठण्डी हवाओं पर आमजन राहत की सांस लेता है।
अलसुबह तेज गर्मी का दौर शुरू हुआ जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहा। दोपहर में कोलतार की सड़के आग उगलने लगी। तेज गर्मी व लू के प्रकोप के चलते गलियों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। वाहन चालक लू से बचने के लिए कपड़े से मुंह ढके रहे। इधर अस्पताल में भी गर्मी व लू के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। उल्टी दस्त के मरीजों को लेकर चिकित्सकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.आर. चौहान ने सलाह दी है कि गर्मी में भूखे पेट नहीं रहें। पानी की मात्रा की शरीर में कमी नहीं होने दें। धूप से बचाव के उपाय करें। उल्टी दस्त होते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

नर्मदा नीर संघर्ष समिति का गठन

रानीवाड़ा।
स्थानीय आपेश्वर सेवाडिय़ा महादेव मंदिर में आज रविवार को हेमसिंह सेवाड़ा की अध्यक्षता व महंत रतन भारती के विशिष्ठ अतिथि में नर्मदा नीर संघर्ष समिति का गठन किया गया। रतनसिंह कोडिटा को संयोजक तथा पदमाराम चौधरी डूंगरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में इस योजना की स्वीकृति को लेकर संघर्ष करने के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर जाखड़ी सरपंच मंगलाराम दर्जी, सिलासन सरपंच उकसिंह परमार, भाजपा नेता बलवंतसिंह डाभी, नरपत सोनी, तगाराम घांची, वगताराम माली, परखाराम करवाड़ा, बलवंत पुरोहित सरपंच धामसीन, नेथीराम मेघवाल आखराड़, प्रागाराम पुरोहित सेवाडिय़ा, जसीराम जोशी, हरसनराम देवासी, जवाहरसिंह पाल, छगनाराम डेलीगेट, फगलुराम विश्रोई करवाड़ा, प्रभुराम जीनगर, वगताराम सैन सहित कई लोगों ने भाग लिया।

Sunday 9 May 2010

वात्सल्य धाम का अवलोकन किया

रानीवाड़ा. श्रीआत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम का शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सीबी एन मोरिस बाबू ने निरीक्षण किया। धाम के संचालक प्रागाराम पुरोहित ने बताया कि उन्होंने संस्था के द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में अध्ययनरत बालकों से शिक्षा व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व उनका मंछाराम परिहार ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र शर्मा, निरीक्षक दिनेशकुमार, छोटुभाई मिस्त्री और रमेश पुरोहित सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।

प्रवेशोत्सव का शुभारंभ

रानीवाड़ा
निकटवर्ती आजोदर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में शनिवार को बीईईओ तोलाराम राणा और संस्था प्रधान धर्मदान चारण की मौजूदगी में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ हुआ। राणा ने नव प्रवेशी बालक-बालिकाओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया। संस्था प्रधान चारण ने समस्त अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने व ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर पन्नालाल सोलंकी, समेलाराम, अमृतलाल, कांतिलाल, बाबुराम, अमराराम, माणकराम, अमृतलाल, रतनाराम, करणसिंह, नरसीराम, नरेंद्रकुमार और ओबीदेवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

विद्यालयों के एकीकरण पर जताया रोष

रानीवाड़ा
पंचायत समिति क्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने से अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधि में रोष बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित, मालवाड़ा पंचायत समिति सदस्या दीवाली काबा व स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इन विद्यालयों को यथावत रखने की मांग की है। जानकारी के अनुसार कस्बे की नट कॉलोनी में दस साल पुराने विद्यालय का समायोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीवाड़ा में, मालवाड़ा कस्बे के पास प्राथमिक विद्यालय ऊंट का धोरा को लाधाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय मालवाड़ा में समायोजित किए जाने पर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेव का धोरा बामनवाड़ा के विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामनवाड़ा गांव में समायोजन पर विरोध जताया है।

बीपीएल सर्वे की मांग

रानीवाड़ा
जिला परिषद सदस्य ललिता बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर बीपीएल सर्वे 2002 में वंचित गरीब परिवारों का पुन: सर्वे करवाने का निवेदन किया है। बोहरा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के हजारों परिवार जो विषम परिस्थितियों में ढाणियों व दूर-दराज के पहाड़ी वन क्षेत्रों में निवास करते हैं। उनका नाम बीपीएल सर्वे सूचि में नहीं होने से वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बोहरा ने बताया कि सर्वे में काफी अनियमितताएं व भेदभाव बरता गया है। वहीं आर्थिक रूप से संपन्न होने के उपरांत ऐसे कई लोगों के नाम बीपीएल सर्वे सूची में देखने को मिल रहे हैं।

भागवत कथा जारी

रानीवाड़ा
जाखड़ी के रामदेव मठ में भागवत कथा का वाचन जारी है। कथावाचक शास्त्री हरीप्रसाद त्रिवेदी को सुनने के लिए काफी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। महंत काशीनाथ महाराज ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से 15 अप्रैल से 15 मई तक अधिकमास के दौरान कथा का वाचन होता रहेगा। सुबह 10 से 12 बजे तक मंदिर परिसर में मेले सा माहोल दिखाई देता है।

पात्रता सूची घोषित

रानीवाड़ा. बीईईओ तोलाराम राणा ने बताया कि तृतीय वेतनशृंखला से द्वितीय वेतन शृंखला में पदोन्नति के लिए अध्यापकों की पात्रता सूची कार्यालय को प्राप्त हो गई है। सभी अध्यापक सूची का अवलोकन कर परिवेदना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जालोर को दस मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे। राणा ने बताया कि जिनका पात्रता सूची में नाम नहीं हंै। वे अध्यापक भी शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकते हंै।

पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ

रानीवाड़ा. निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रातड़ों की ढाणी मैत्रीवाड़ा में सरपंच प्रभीदेवी देवासी की अध्यक्षता छात्राओं को पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ। नोडल अधिकारी समंदरसिंह ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत २२ छात्राओं को पोशाकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृष्ण देवासी, सोमाराम, नानजीराम, हमीराराम, जगदीशकुमार और छगनाराम सहित कई जनों ने भाग लिया।

क्रिकेट क्लब की बैठक हुई

रानीवाड़ा. निकटवर्ती मालवाड़ा में क्रिकेट क्लब की बैठक खेल मैदान में हुई। क्रिकेट प्रभारी सिकंदर खान मुसला ने बताया कि कस्बे में 16 से 30 मई तक क्रिकेट खेल का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा क्रिकेट खेल के गुर सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर महासिंह जाखड़ीया, हीरालाल देवासी, बुद्धाराम, मनोहरलाल व रजब शेख सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।

पानी को लेकर संघर्ष समिति गठित

रानीवाड़ा. नर्मदा के पानी को पेयजल के लिए रानीवाड़ा तहसील तक पहुंचाने के संबंध में वर्षों पूर्व बनाई गई योजना को स्वीकृत करवाने को लेकर क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है। संयोजक रतनसिंह कोडि़टा ने बताया कि रविवार को समिति की बैठक सेवाडिय़ा आपेश्वर महादेव मंदिर में सवेरे 10 बजे होगी। जिसमें जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के नागरिक भाग लेंगे।

अवैध कनेक्शन हटाए

रानीवाड़ा.क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जलदाय विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को गांग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सात अवैध कनेक्शन हटाए गए। सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि इस दौरान स्थानीय जलदायकर्मी ने पुलिस इंद्राज के साथ जोरा, नानजी, बालू, दाना, काला, भगराज और हीरा कलबी के अवैध कनेक्शन हटाए।

पाइपलाइन से हटाए अवैध कनेक्शन

रानीवाड़ा
ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन विच्छेद करने का अभियान जारी है। सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि आज गुरुवार को पुलिस के सहयोग से विभाग ने गांग व मंडारडी गांव में रिदाराम, हीराराम, भगाराम, रूपाराम, रतनाराम, चतराराम, प्रभुराम, लालाराम, खंगाराराम, जगाराम, गजाराम, बाबुराम, राजाराम, समरथाराम, रूपाराम, रणछोड़ाराम, ओखाराम व मेजलाराम सहित 18 जनों के अवैध कनेक्शन काटे गए। इस अभियान में जलदाय विभाग के कर्मचारी रमेशकुमार व सुआदेवी ने भी सहयोग प्रदान किया।

रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्रवाई

रानीवाड़ा
क्षेत्र के कोटड़ा व कोड़का में महानरेगा कार्यस्थल में अनियमितता के चलते कार्यक्रम अधिकारी ने छह मेटों को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया। साथ ही रोजगार सहायक को पदमुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को दोनों ग्राम पंचायतों में नरेगा कार्यो में अनियमितताओं की शिकायत के चलते विधायक रतन देवासी ने नरेगा टीम के साथ इन दोनों कार्य स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विधायक रतन देवासी ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का इसी तरह आकस्मिक निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा, ताकि कार्यों में अनियमितता पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि नरेगा योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को मिले। इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

अधिकारी का कहना

ञ्च नरेगा कार्यों का निरीक्षण करने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें बनाई जा रही है। जो कार्यों का निरीक्षण कर साप्ताहिक रिपोर्ट भेजेगी।

-कैलाशचंद्र शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक व एसडीएम, रानीवाड़ा

ञ्च दोनों कार्य स्थलों पर बीस श्रमिकों को एवजी पाया जाना गंभीर बात है। ऐसे कार्यों में मेट व रोजगार सहायक की मिलीभगत प्रतीत होती है। छह मेटों को ब्लेक लिस्टेड घोषित कर दिया है। रोजगार सहायक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-रमेश कुमार शर्मा, कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी।