Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday 21 July 2010

ग्रामसेवकों ने किए मोबाइल बंद

रानीवाड़ा(21.07.2010)
अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ग्राम सेवकों ने सोमवार से राजकीय कार्य के लिए अपने मोबाइल अनिश्चितकाल के लिए स्विच ऑफ कर दिए। ग्रामसेवकों द्वारा इस प्रकार से विरोध के बाद अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम सेवकों का मोबाइल ग्राम पंचायत क्षेत्र में महानरेगा कार्य की प्रतिदिन जानकारी लेेने, पंचायत क्षेत्र के किसी अधिकारी या कर्मचारी को निर्देश देने सहित अन्य गतिविधियों की सूचना के लिए उच्चाधिकारी काम में लेते हंै। इसके अलावा आवश्यक सूचना मंगवाने, बैठक की सूचना देने व पंचायत की डाक देने के लिए ग्राम सेवकों को मोबाइल कर कार्यालय पर बुला लिया जाता था। संघ का कहना है कि जब तक राज्य सरकार ग्राम सेवकों की ११ सूत्री मांग पूरी नही करेंगी तब तक यह विरोध जारी रहेगा।

-ग्रामसेवक राजकीय कार्यो के लिए नहीं, अपने लिए मोबाइल रखते हंै। अधिकारी इन मोबाइल को राजकीय कार्यों में ले रहे हंै। कई बार मोबाइल रिसीव नहीं करने पर नोटिस थमा देते हैं, जबकि जिला परिषद में सभी ग्राम सेवकों को सरकारी मोबाइल व रिचार्ज देने के आदेश आए हुए हंै। अधिकारी पंचायत की डाक भी मोबाइल से बुलाकर देते हैं। इससे अन्य कार्य बाधित होता हैं। क्षेत्र की सभी सूचनाएं अधिकारी हमारे मोबाइल से प्राप्त करते हंै।
- भाणाराम श्रीमाली, जिलामंत्री, ग्रामसेवक संघ जालोर

बूंदों ने बढ़ाई उमस

रानीवाड़ा ! जोरदार बारिश में तर होने को बेकरार सुणतर क्षेत्र के लोगों को इन दिनों मौसम की बेरुखी अखरने लगी है। मंगलवार को दिन का तापमान लोगों का बदन झुलसाने वाला था। आसमान से आग बरस रही थी। इससे पूर्व तड़के करीब पौने तीन बजे के आसपास मामूली बरसात हुई जिससे थोड़ी देर के लिए राहत तो मिली, लेकिन उमस और चिपचिपाहट ने परेशान कर दिया। लोगों को अच्छी बरसात का बेसब्री से इंतजार है। तापमान बढऩे और उमस से भले ही क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है मगर मौसम विभाग की मानें तो यह अच्छी बारिश का संकेत भी है। इन दिनों वातावरण नम रहने से उमस का जोर है। उमस पसीने नहीं सूखने देती है।

Tuesday 20 July 2010

अब जिलाध्यक्ष पद पर नजर

रानीवाड़ा(20.07.2010)
कांग्रेस संगठन चुनावों के तहत बूथ व ब्लॉक स्तर की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिलाध्यक्ष पद पर नेताओं की नजर है। दावेदारों ने पद पर कब्जा करने के लिए कसरत भी तेज कर दी है। सत्ताधारी दल होने के कारण इस पद का वजन भारी माना जा रहा है। चुनाव 20 जुलाई तक होने हंै। एक-दो दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी केवलचंद गुलेच्छा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय पर बैठक भी लेंगे।

जिलाध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्येक ब्लाक से चुने जा रहे छह डीसीसी सदस्य करेंगे। जिले के दस ब्लॉक से कुल साठ सदस्य निर्वाचित होगे। इन्हीं में से अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे तथा ये ही सब सदस्य मतदाता होंगे। हालांकि चुनाव मतदान से होने की संभावना कम ही है, सर्वसम्मति या आलाकमान के फैसले पर निर्भर होने की संभावना ज्यादा है।

जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में जिले के आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेता हैं। इनमें विधायक रतन देवासी, रामलाल मेघवाल, सुखराम विश्नोई, श्रवणसिंह बोरली, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल आदि नेताओं के नाम चर्चा में है। वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह राठौड़ अपने पत्ते नही खोल रहे हंै। पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल मजबूत दावेदार थे, लेकिन बीस सूत्री कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष पद मिलना उनका कमजोर पक्ष बन गया है। वैसे भीनमाल क्षेत्र से जिला प्रमुख होने के कारण यहां के किसी नेता को भी जिलाध्यक्ष पद मिलता नजर नहीं आ रहा।

हालांकि जिले में कांग्रेस पार्टी के भीतर सबसे मजबूत खेमा पुखराज पाराशर व रतन देवासी का नाम उभर रहा है। ऐसे में पाराशर की राय व समर्थन किसी भी दावेदार के लिए अहम है। पार्टी सूत्रों के अनुसार विवाद होने व महिला को पद देने की स्थिति में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

सर्वेयर्स का प्रशिक्षण कल

रानीवाड़ा.(20.07.2010) भारत साक्षर २०१२ अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे करने के लिए नियुक्त सर्वेयर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से समिति सभाभवन में होगा। बीईईओ तोलाराम राणा ने बताया कि सर्वेयर्स की नियुक्ति एसडीएम के निर्देशानुसार की गई है। बुधवार सुबह १० बजे रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, आजोदर, जोड़वास, धानोल, बडग़ांव, जाखडी, दहीपुर, गांग, जालेरा खुर्द, मालवाड़ा, आखराड़, सूरजवाड़ा, सिलासन, कागमाला, चितरोडी एवं दोपहर २ बजे से सेवाड़ा, कोटड़ा, करवाड़ा, दांतवाड़ा, मेड़ा, रतनपुर, धामसीन, रोपसी, वणधर, कूड़ा, चाटवाड़ा, कोड़का, करड़ा के सर्वेयर्स का प्रशिक्षण रखा गया है।

योग शिविर शुरू

रानीवाड़ा. निकटवर्ती सांकड़ गांव में सोमवार से पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई जालोर के तत्वावधान में योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला संयोजक भागीरथ कुमार ने योग व प्राणायाम के अभ्यास करवाए। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह ने बताया कि इस दौरान आगामी १९ सितंबर को जालोर में प्रस्तावित बाबा रामदेव के कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।

Sunday 18 July 2010

कार्यशाला में पौधरोपण पर बल

रानीवाड़ा. पंचायत समिति सभा भवन में आज छह दिवसीय आमुखीकरण कार्र्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसेवक व सहायक ग्रामसेवकों ने पंचायतीराज पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीडीओ ओमप्रकाश शर्मा ने जल की महत्ता पर जानकारी दी। पंचायत प्रचार अधिकारी नारणाराम मेघवाल ने पर्यावरण संकट के बारे में बताया। उन्होंने हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की। स्वयंसेवी संस्था शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने जनसंख्या वृद्धि रोकने के तरीके बताए। इस अवसर पर सीडीपीओ संतोष शर्मा, सरपंच गोदाराम देवासी, नेथीराम मेघवाल और भीखाराम चौधरी सहित कई जनों ने अपने अनुभवों के बारे में जानकारी दी।